Recent News
KCG big breaking- के अमलीडीह कला में 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से हत्या : घटना से गॉव में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ का बोरेबासी त्यौहार कांग्रेसियो तक सिमट कर रह गई : भाजपाइयों ने नहीं दिखाया कोई दिलचस्पी
पिता ने बेटे की हत्या की जताई आशंका,पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार : प्राइवेट पार्ट सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही 47 लोगों को जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया नोटिस : निर्वाचन दल के 47 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देकर 24 घंटे में मांगा जवाब
भाजपा के पक्ष में वोट मांगने अहिवारा पहुंचे सीएम साय : कांग्रेस पार्षद सहित 50 कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन
सोनपुरी से भीमपुरी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट : महीने भर में ही दम तोड़ दिया 2 करोड़ के सड़क ने
अच्छाई के लिए उम्र और समय का इंतजार नहीं करना चाहिए - विप्लव साहू : अवेली में मनाई गई संत कर्मा जयंती
दूल्हे गाड़ी के ड्राइवर डीजे नाचने लगे,फिर नशे में धुत दूल्हे ने ड्राइवर की जगह स्टेयरिंग सम्हाली : फिर क्या दर्जन भर लोगो को कुचलते हुए निकल गई इंडिका कार..... मौजूद लोगो ने नशे में धुत कुछ बारातियो को जमकर पीटा
थाना डोंगरगांव पुलिस को हत्या के मामले मे मिली बड़ी सफलता : गांव का इलेक्टीशियन ही निकला हत्या का आरोपी,बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ बम का वायर कनेक्ट कर किया विस्फोट।
नपा अध्यक्ष ने खुद त्यागपत्र दिया या कुछ और, दूध का दूध और पानी का पानी होना तय : खैरागढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद से शैलेंद्र वर्मा की विदाई लगभग तय



Hindi / राजनीति / काग्रेस को राजनांदगांव विधानसभा चुनाव के तर्ज पर लोकसभा चुनाव मे अति आत्मविश्वास पड़ सकता है भारी भाजपा नेता मोदी के गारंटी पर निर्भर लोकसभा चुनाव मैदान मे कार्यकर्ताओ का प्रचार तंत्र मे कमजोर

काग्रेस को राजनांदगांव विधानसभा चुनाव के तर्ज पर लोकसभा चुनाव मे अति आत्मविश्वास पड़ सकता है भारी : भाजपा नेता मोदी के गारंटी पर निर्भर लोकसभा चुनाव मैदान मे कार्यकर्ताओ का प्रचार तंत्र मे कमजोर

Views • 141 / 135

Akil meman rajnandgaov

छुरिया ! DNnews -लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को लेकर मतदाताओं में ज़बरदस्त उत्साह का माहौल है जिसके चलते काग्रेस के नेता अति आत्मविश्वास मे आ गए है समय रहते उसे ठीक नहीं किया गया तो तो मतदान मे भारी पड़ सकता है वर्तमान मे जो हालात दिख रहा है काग्रेस उम्मीदवार बघेल जब किसी ग्रामीण क्षेत्र मे पहुचते है तब बड़े सख्या मे लोग उन्हें देखने सुनने पहुंच जाते है। काग्रेस के नेताओं के पास भाजपा उम्मीदवार को लेकर ही मुद्दा है जानकारी है ग्रामीणो का कहना होता है कि भाजपा सांसद संतोष पाडे सांसद रहते हुए पांच वर्ष हमारे गाँव मे नही पहुचे किसी भी ग्रामीण मतदाताओं के दुख:सुख मे कभी सामिल नही हुए कुल मिलाकर काग्रेसी इसे ही प्रचार व जीत मंत्र समझ रहे है.


ADS

उधर भाजपा नेताओं के पास अपने उम्मीदवार के पक्ष मे बोलने ऐसा कोई उपलब्धि नही है जिसे लेकर मतदाताओ को प्रभावित कर सके चर्चा है भाजपा नेता कार्यकर्ता सिर्फ और सिर्फ मोदी के नाम पर वोट माँगकर चुनाव का बेड़ापार करने के प्रयास मे लगे हुए है लोकसभा चुनाव मतदान काफी करीब है आम जनता चालाक हो चुके है. काग्रेस भाजपा दोनो दलो का गमछा झोले मे रखकर चलने लगे है रूझान स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।


काग्रेस उम्मीदवार खुद है दमदार बूथ सेक्टरप्रभारियों के भरोसे चुनाव जीतने का खेल है बेकार


लोकसभा चुनाव मे एक तरफ भाजपा के धुरंधर नेता संतोष पाडे है तो दूसरे तरफ काग्रेस के दबंग नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है भाजपा मे उनके नेता व कार्यकर्ता जिस तरह चुनाव प्रचार कर रहे है उन्हें वे पूर्व मे छत्तीसगढ़ मे काग्रेसी कर्ज माफी को लेकर 65 सीट के मुगालते मे थे वर्तमान मे भाजपा नेता भी मोदी के गैरेटी पर सिर्फ प्रचार का प्रदर्शन कर अपना नंम्बर बड़ा कर उल्लू सीधा करने का खेल चल रहा है वैसे दोनो दल के नेताओं का जीत हार का सारा दारोमदार बुथ व सेक्टर प्रभारियों को मतदान के पहले जो नेता सही मैनेज कर लिया उसका बेड़ापार होना है क्षेत्र मे जो हालात देखने को मिल रहा है काग्रेस मे लोकसभा से पाँच विधायक है. जिनके बारे मे जानकारी है खुज्जी विधायक भोलराम साहू बेहतर तरीके से चुनाव प्रचार मे दिन रात एक किए हुए है मगर वहां भी दूसरे गुट पूर्व विधायक का जमकर उपेक्षा का मामला सामने आ रहा है 


ADS

ब्लॉक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन छुरिया के बारे मे जानकारी है बड़े नेताओं का पूछ परख नहीं होने के बाद भी वे अपने बूते भीषण गर्मी मे पूर्व विधायक के साथ क्षेत्र के अनेक ग्रामो मे सभाए व प्रचार मे लगे हुए है उसके बाद भी काग्रेस मे गुटबाजी के चलते सब कुछ ठीक नहीं कहा जा सकता जिले के अन्य विधायको के बारे मे आम चर्चा है निष्ठावान कार्यकर्ताओं का उपेक्षा कर रहे है उससे कार्यकर्ताओं मेआक्रोश है उनके बारे मे आरोप है फैसला अगर काग्रेंस के पक्ष मे रहा तो श्रेय लेने मे ये नेता आगे रहेंगे अगर मामला कही बिगड़ा तब उन्हें इस बात जरा भी परवाह नही है काग्रेंस संगठन के नेता उन्हें क्या कहेंगे किस नजर से देखेंगे उन्हे अहंकार है उनके पाँच वर्ष के कार्यकाल उन्हें तो भाजपा सरकार मे पूरा करना उन्हें कोई फर्क पड़ने वाला नही है काग्रेंस के चुनाव प्रचार पर जो जानकारी सामने आ रहा है क्षेत्र का कोई नेता कार्यकर्ता चुनाव मे गडबड़ी अव्यवस्था की जानकारी देते है खबर उसे नेता हल्के मे लिया जा रहा है जो उम्मीदवार के ठीक नहीं है बैहरहाल वर्तमान मे प्रदेश मे भाजपा सत्ता मे है सरकार मे रहते हुए चुनाव लड़ रहे है जो महत्वपूर्ण होता है राजनीतिक हल्को मे चर्चा है जिले मे काग्रेंस के तथाकथित जनप्रतिनिधियों का भाजपा नेताओं से बेहतर ताल्लुकात है वैसे भी राजनांदगांव राजनीति इतिहास रहा है मतदान के कुछ दिन पूर्व राजनीतिक नेताओं के साथ खेला हो जाता है कुल मिलकर अबआने वाला समय बताएगा भाजपा नेता प्रचार के गोपनीय रणनीति के खेल मे भाजपा कामयाब होती है या काग्रेंस नेताओं का मैनेज भारी पड़ता है फेल और पास का परिणाम मत पेटी खुलने पर पता चल पाएगा


ADS

भाजपा काग्रेस दोनो दल के नेता मिडिया का कर रहे है उपेक्षा


राजनांदगांव लोकसभा मे खासकर खुज्जी विधानसभा मे जहां विधानसभा चुनाव के परिणाम से भाजपा कार्यकर्ताओं का भूमिका संदिग्ध है वर्तमान मे लोकसभा चुनाव मे भी वही हिल है भारत के राजनीति मे मिडिया का अपना एक अलग महत्व है जिसे चुनाव के समय सभी राजनीति पार्टी के नेता उनका सहयोग लेते है चुनाव मे उसका लाभ भी मिलता है, आम चर्चा है वर्तमान लोकसभा चुनाव मे जिस तरह से स्थानीय नेता मिडीया का उपेक्षा कर रहे उसके दो कारण लगता है पहला मिडिया के साथी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता बन गए या दूसरा ये अपने कलम को उनके विचारधारा का गुलाम बना दिए है तभी तो नेताओं के पास मिडिया का हालात सून्य हो गया है राजनीति के क्षेत्र मे चर्चा भाजपा काग्रेंस दोनो पार्टी के साजिश करता नेता अपने उम्मीदवार को नूकसान पहुचाने के लिए मिडिया का उपेक्षा कर षड़यंत्र कर रहे है ताकि चुनाव मे उन्हें छति पहुंचे।

ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.