Recent News
KCG big breaking- के अमलीडीह कला में 18 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से हत्या : घटना से गॉव में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ का बोरेबासी त्यौहार कांग्रेसियो तक सिमट कर रह गई : भाजपाइयों ने नहीं दिखाया कोई दिलचस्पी
पिता ने बेटे की हत्या की जताई आशंका,पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार : प्राइवेट पार्ट सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए
चुनाव ड्यूटी में लापरवाही 47 लोगों को जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी किया नोटिस : निर्वाचन दल के 47 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस देकर 24 घंटे में मांगा जवाब
भाजपा के पक्ष में वोट मांगने अहिवारा पहुंचे सीएम साय : कांग्रेस पार्षद सहित 50 कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन
सोनपुरी से भीमपुरी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट : महीने भर में ही दम तोड़ दिया 2 करोड़ के सड़क ने
अच्छाई के लिए उम्र और समय का इंतजार नहीं करना चाहिए - विप्लव साहू : अवेली में मनाई गई संत कर्मा जयंती
दूल्हे गाड़ी के ड्राइवर डीजे नाचने लगे,फिर नशे में धुत दूल्हे ने ड्राइवर की जगह स्टेयरिंग सम्हाली : फिर क्या दर्जन भर लोगो को कुचलते हुए निकल गई इंडिका कार..... मौजूद लोगो ने नशे में धुत कुछ बारातियो को जमकर पीटा
थाना डोंगरगांव पुलिस को हत्या के मामले मे मिली बड़ी सफलता : गांव का इलेक्टीशियन ही निकला हत्या का आरोपी,बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ बम का वायर कनेक्ट कर किया विस्फोट।
नपा अध्यक्ष ने खुद त्यागपत्र दिया या कुछ और, दूध का दूध और पानी का पानी होना तय : खैरागढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद से शैलेंद्र वर्मा की विदाई लगभग तय



Hindi / दैनिक न्यूज / किसी बेरोजगार युवा को ग्राम पंचायत के द्वारा रोजगार देना गलत है क्या कलेक्टर साहब गुलशन तिवारी

किसी बेरोजगार युवा को ग्राम पंचायत के द्वारा रोजगार देना गलत है क्या कलेक्टर साहब : गुलशन तिवारी

Views • 449 / 428

खैरागढ़ ! DNnews- ग्राम पंचायत उदयपुर में नवनिर्मित 8 व्यावसायिक परिसर के नीलामी आवंटन में बार-बार निरस्ती आदेश आने पर परेशान होकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सभापति गुलशन तिवारी ने कलेक्टर को आवेदन देकर सवाल किया है कि क्या किसी बेरोजगार युवा को ग्राम पंचायत के द्वारा रोजगार देना गलत है ? 


आपको बता दे की ग्राम पंचायत उदयपुर में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत 8 लाख 92 हजार की लागत से 4 एवं पंचायत विकास मद से 7 लाख 30 हजार की लागत से 4 नग व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया गया है व्यवसायिक परिसर निर्माण करने के पूर्व जिस जगह पर व्यावसायिक परिसर का निर्माण होना है उस जगह पर करीब 15-20 वर्षों से गांव की ही बेरोजगार व्यक्तियों के द्वारा व्यवसाय किया जाता रहा है पूर्व व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को परेशानी ना हो करके ग्राम पंचायत के द्वारा व्यवसायियों को लिखित आश्वासन दिया गया की व्यावसायिक परिसर का निर्माण होने के पश्चात् इन्ही व्यवसायिओ को आबंटन में प्राथमिकता दी जाएगी प्राथमिकता के आधार पर ग्राम की ही शिक्षित युवा बेरोजगार जो पूर्व में उसी जगह पर व्यापार कर रहे थे उनको कंपलेक्स आवंटित किया गया है जिस पर जनपद पंचायत छुईखदान के द्वारा ग्राम पंचायत उदयपुर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. 


ADS

8 नग व्यावसायिक परिसर का निर्माण होने के पश्चात ग्राम पंचायत के द्वारा आवंटन प्रक्रिया के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया जिस पर ग्राम के शेख सुबरात नामक व्यक्ति के द्वारा व्यावसायिक परिसर की गुणवत्ता खराब होने एवं आबंटन निरस्त करने का शिकायत जनपद पंचायत छुईखदान को प्रस्तुत किया शिकायत के आधार पर नियमानुसार आबंटन प्रक्रिया का पालन नहीं होने का कारण बताते हुए आबंटन निरस्त करने का आदेश कर दिया गया 


निरस्त होने के पश्चात ग्राम पंचायत उदयपुर के द्वारा जिला पंचायत राजनांदगांव के नाम से नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर का आबंटन कराने के व्यावसायिक परिसर के मूल्यांकन सत्यापन एवं पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत किया गया आवेदन के अनुसार जिला पंचायत राजनांदगांव से द्वारा शासन के नियमानुसार व्यावसायिक परिसर का आबंटन आदेश दिया गया 


ADS

जिला पंचायत राजनांदगांव के आदेश अनुसार सभी नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत के द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर आबंटन प्रक्रिया के लिए ग्राम पंचायत में मुनादी कराकर ग्राम पंचायत स्तर पर आदेश जारी कर इच्छुक ग्राम वासियों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया आवेदन मिलने के पश्चात ग्राम पंचायत के द्वारा पात्र हितग्राहियों का नाम ग्राम पंचायत ग्राम के प्रमुख स्थानों पर चश्मा कराकर व दावा आपत्ति के लिए 7 दिनों का समय दिया गया 


ग्राम उदयपुर के शेख सुबरात नामक व्यक्ति के द्वारा दोबारा जनपद पंचायत में शिकायत किया गया शिकायत के आधार पर जनपद पंचायत के द्वारा दोबारा 11 मार्च को व्यवसायिक परिषद के आबंटन को निरस्त कर दिया गया व जनपद पंचायत में कार्यरत चार अधिकारियों को जांच दल बनाकर प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया परंतु आज पर्यंत तक अधिकारियों द्वारा जांच नहीं किया गया है


28 मार्च को तीसरी बार शेख सुबरात के द्वारा शिकायत किया गया कि एक नग व्यावसायिक परिसर को बिना किसी नीलामी सूचना के रुपया लेकर आबंटन कर दिया गया है शिकायत के आधार पर 15 अप्रैल 2024 को पुनः जनपद पंचायत के द्वारा ग्राम पंचायत उदयपुर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है जबकि ग्राम पंचायत के द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर व्यावसायिक परिसर का आबंटन किया गया है 


ADS

पिछले 6 माह से चल रहे आबंटन प्रक्रिया में जनपद पंचायत के द्वारा जो व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है से परेशान होकर सभापति गुलशन तिवारी ने कलेक्टर साहब से सवाल कर जवाब मांगा है कि क्या ग्राम पंचायत के प्रस्ताव का कोई औचित्य नहीं है? क्या किसी बेरोजगार युवा को ग्राम पंचायत के द्वारा रोजगार देना गलत है? क्या जनपद पंचायत छुईखदान के द्वारा बार-बार व्यासायिक परिसर आबंटन को निरस्त करना सही है? क्या जिला पंचायत राजनांदगांव के नियमों का पालन करते हुए व्यावसायिक परिसर का आबंटन करना गलत है? 


जनपद पंचायत के द्वारा व्यावसायिक परिसर के निरस्ती का जो बार-बार खेल चल रहा है उससे ग्रामीण परेशान है उचित जवाब नही मिलने एवं व्यावसायिक परिसर का आबंटन नहीं हुआ तो ग्राम वासियों के साथ उग्र आंदोलन करेंगे


ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.