Latest News

खैरागढ़
केसीजी का प्रथम सेवानिवृत्ति पेंशन व ग्रेच्युटी आदेश कलेक्टर गोपाल वर्मा ने किया वितरित : सेवानिवृत्त कमर्चारियों को देय हितलाभ का भुगतान नियमानुसार शीघ्रता से करें- गोपाल वर्मा कलेक्टर


Dinesh Sahu
04-05-2023 05:32 PM
77
सुरेश वर्मा खैरागढ़
खैरागढ़ ! DNnews - नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नये कलेक्टर गोपाल वर्मा आईएएस ने बुधवार को जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान कार्यभार ग्रहण करने के बाद कोषालय का विधिवत प्रभार ग्रहण किया।इसके पश्चात जिला कोषालय केसीजी के माध्यम से जिला का प्रथम सेवानिवृत्त पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान आदेश अपने हाथों से वितरित किया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कलेक्टर को आभार ज्ञापित किया।
सेवानिवृत्त कमर्चारियों को देय हितलाभ का भुगतान नियमानुसार शीघ्रता से करें- गोपाल वर्मा कलेक्टर
जिला के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला में अपने प्रथम कार्य दिवस को ही केसीजी के प्रथम सेवानिवृत्त पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान आदेश अपने हाथों से वितरित करते हुए कोषालय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि "सेवानिवृत्त कमर्चारियों को देय हितलाभ का भुगतान नियमानुसार शीघ्रता से करें।' पेंशन प्रकरण की जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी गिरीश देवांगन ने बताया कि कलेक्टर महोदय ने श्रीमती शशि ठाकुर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक और श्री बुद्धेश्वर श्रीवास्तव सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शिक्षा विभाग खैरागढ़ को जिला का प्रथम सेवानिवृत्त पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान आदेश अपने हाथों से वितरित किया।
सेवानिवृत्त प्रधानपाठकों के परिवार के सदस्य और अधिकारी हुए उपस्थित
जिला कार्यालय कलेक्टर ने दोनों सेवानिवृत्त प्रधानपाठकों को शाल देकर सम्मानित किया और उन्हें सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर कक्ष में सेवानिवृत्त प्रधानपाठकों श्रीमती शशि ठाकुर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक और श्री बुद्धेश्वर श्रीवास्तव को पेंशन व ग्रेच्युटी भुगतान आदेश वितरण और सम्मान के दौरान उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, जिला कोषालय अधिकारी गिरीश देवांगन, सहायक कोषालय अधिकारी विलास कुमार झाड़े, सीपी ठाकुर, हेमंत साहू आदि उपस्थित थे।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
