हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

केसीजी पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 193 पौवा अवैध शराब जप्त, आबकारी विभाग अभी भी नींद मे, पढ़ें पुरी खबर.... : आरोपी गणेश दास वैष्णव व रामेश्वर वैष्णव के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Dinesh Sahu

18-11-2022 08:53 PM
158

यह बात सत्य है कि केसीजी पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जिस हिसाब से कार्यवाही की है. उस हिसाब से संबंधित विभाग Abkari vibhag पंगू नजर आ रही है. यह बात भी समझना जरूरी है कि आखिर आबकारी विभाग को शराब खपाने( बिक्री )का जो टारगेट जो मिलता है भला अपने ही घर मे कौन कार्यवाही करेगा। यही हाल केसीजी मे है. यहां आबकारी विभाग के अधिकारी का क्या, लंबी पहुंच, राजनीति पकड़ यही वजह है कि इनको अवैध शराब, गांजा के कार्यवाही मे कोई दिलचस्प नही है. एसी गाड़ी मे सवार होकर बस चक्कर ही तो लगाना है. यहां रोजाना पुलिस विभाग अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही कर रही है. और आबकारी विभाग नीद मे सोए हुए है.

खैरागढ ! DNnews- पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा जिला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में दिनांक 17/11/22 को पुलिस अधीक्षक जिला के0सी0जी0 की गठित टीम एवं थाना छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कुकुरमुडा में अवैध शराब रेड कार्यवाही किया गया.

जिस पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामेश्वर वैष्णव पिता सुरेश वैष्णव उम्र 24 वर्ष निवासी बंदौरा पुलिस चौकी चारभाठा जिला कबीरधाम को अवैध शराब बिक्री करने हेतु शराब रखे हुए ग्राम कुकुरमुडा में पकड़ा गया आरोपी रामेश्वर वैष्णव के कब्जे से  130 पाव अवैध देशी शराब कुल 23.40 लीटर शराब कीमती 10400/- रू को जप्त किया गया वही दूसरे मामले में ग्राम कुकुरमुडा चौक में आरोपी गणेश दास वैष्णव पिता कैलाश दास उम्र 29 वर्ष निवासी कुकुरमुडा थाना छुईखदान को अवैध शराब बिक्री हेतु शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया आरोपी गणेश दास वैष्णव के कब्जे से 63 पाव देशी अवैध शराब कुल 11.30 लीटर शराब एवं एक हीरो पैशन प्रो मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 एपी 3034 कुल कीमत 25040/- रूपये जप्त कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक - 319, 320/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर  आरोपीयो को दिनांक 17/11/2022 को गिरफतार कर आज दिनांक 18/11/2022 को  माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड  में जेल भेजा गया। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि सुरेश वर्मा , प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव , प्र.आर. प्रदीप जंघेल, प्र.आर. दानेश सिंह , प्र.आर. निरेश दीक्षित , आर. गंगाराम वर्मा , आर. विकास राजपूत एवम आर. प्रमोद लौतरे का सराहनीय भुमिका रही ।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE