Latest News

दैनिक न्यूज
केसीजी में 28 व 30 जून को आयुष्मान कार्ड बनाने महाभियान : जिला प्रशासन की पहल, पंचायत स्तर पर.......

Dinesh Sahu
27-06-2023 05:58 PM
75
खैरागढ़! DNnews- खैरागढ़ छुईखदान गंडई
के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में दो दिवसीय महाअभियान चलाकर 28 एवं 30 जून को आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस हेतु जिले के सभी वार्डवार एवं ग्राम वार क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर लगाकर कार्ड बनाया जाएगा।
शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित वार्डो एवं पंचायतों क शिविर में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन केन्द्र का निर्धारित समय पर प्रारंभ एवं संबंधित ड्यूटी कर्मचारी की उपस्थिति के साथ पंजीयन कार्य का अवलोकन करने के निर्देश दिए। निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
केसीजी में दो दिवसीय महाअभियान के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया है। इसमे नगरीय निकाय:- राजस्व निरीक्षक एवं अन्य मैदानी अमले के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन स्थल का चयन कर समस्त वार्डो में रिक्शा के माध्यम से आवश्यक प्रचार-प्रसार एवं मुनयादी कराया जाना, कम्प्युटर आपरेटर च्वाईस सेंटर / वी एल ई / स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठने की व्यवस्था, बिजली पानी की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक समन्वय हेतु कार्य करेंगे। जनपद पंचायतः- पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य मैदानी अमले के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का पंजीयन स्थल का चयन कर कोटवार के माध्यम से समस्त पंचायतों एवं आश्रित ग्रामों में मुनयादी कराया जाना कम्प्युटर आपरेटर च्वाईस सेंटर / वी एल ई / स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठने की व्यवस्था बिजली पानी की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक समन्वय हेतु।
स्वास्थ्य विभागः - विकासखण्ड डाटा प्रबंधक द्वारा वार्डवार, ग्रामवार, शिविर हेतु कम्प्युटर ऑपरेटर च्वाईस सेंटर / वी एल ई / स्वास्थ्य कार्यकर्ता की ड्यूटी लगाते हुए तथा ग्रामवार तथा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु शेष हितग्राहियों की सूची च्वाईस सेंटर, ग्राम पंचायत, मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आगंनबाडी सहायिका को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जनसंपर्क विभाग जिला में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु आयोजित दो दिवसीय महाभियान अंतर्गत दिनांक 28 जून 2023 व 30 जून 2023 को प्रातः 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक वार्डवार, ग्रामवार आयोजित शिविर के संबंध में जानकारी जनसमान्य तक पहुचाने हेतु स्थानिय समस्त सामचार पत्रों में पत्र प्राप्ति दिनांक से शिविर दिनांक 28 जून 2023 तक प्रकाशित किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला प्रबंधक: कामन सर्विस सेंटर (CSC) / समस्त ही एल ई का कार्ययोजना तैयार कर शिविर स्थल में ड्यूटी लगाया जाना सुनिश्चित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग:- समस्त आगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु शेष पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं आधार लिंक मोबाईल नंबर लेकर शिविर स्थल तक लाना। मितानिन कार्यक्रम:- समस्त मितानिनों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु शेष पात्र राशसन कार्डधारी हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं आधार लिंक मोबाईल नंबर लेकर शिविर स्थल तक लाना सुनिश्चित करेंगे।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
