Latest News

टेक - ऑटो
खुज्जी विधानसभा : विधायक छन्नी साहू भोलाराम के पक्ष मे चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र मे सक्रिय


Dinesh Sahu
01-11-2023 02:41 PM
659
Akil meman chhuriya.
छुरिया ! DNnews- खुज्जी विधानसभा जहाँ इस बार काग्रेस ने स्थानीय विधायक छन्नी साहू का टिकीट काटकर पूर्व विधायक भोलाराम साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है.विधायक छन्नी का टिकीट काटने का जानकारी मिलते ही उनके निवास पैरी मे भारी सख्या मे समर्थक पहुंच कर उन्हें निर्दलीय लड़ने का दबाव बनाया गया खबर तो यहाँ तक है कि कुछ समर्थक रोने लगे मगर जानकारी है विधायक छन्नी ने अपने समर्थकों को साफ शब्दों मे बोल दिया वे काग्रेस के खिलाफ किसी भी किमत पर नहीं जाएगी उन्होंने निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
ADS
टिकीट कटने के बाद प्रत्याशी के पक्ष के प्रचार मे उतरने वाली पहली विधायक
छत्तीसगढ़ मे इस बार अनेक महिला विधायको का पार्टी ने टिकीट काटा है.खबर है, उनमे से अधिकांश विधायक पार्टी से नाराज रहे जिन्हे मनाने मे वक्त लगा,कुछ समय वे काग्रेस उम्मीदवार के पक्ष मे प्रचार पर नही निकल रहे थे, खुज्जी विधानसभा मे नेताओं को भ्रम था कि विधायक छन्नी का टिकीट कटने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले सकती है , राजनीति हल्को मे ऐसा कयास लगाया जा रहा था मगर विधायक छन्नी साहू ने राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए,वे इस तरह का फैसला नही किया और अपने विधानसभा क्षेत्र मे काग्रेस उम्मीदवार के पक्ष मे प्रचार का कमान सम्हाल कर लगातार ग्रामीण क्षेत्रो मे दौरा करने का जानकारी है , वरिष्ठ काग्रेसजनो का माने तो विधायक छन्नी साहू का काग्रेस उम्मीदवार के पक्ष मे प्रचार करने से पार्टी प्रत्याशी को एक बड़ा लाभ मिलेगा और क्षेत्र मे एक काग्रेंसीयो के एकता का अच्छा संदेश जाएगा
ADS
भोलाराम साहू चुनाव मे भाजपा पर भारी वहीं कुछ नेता भय से प्रचार मे शक्रीय
खुज्जी विधानसभा मे काग्रेस उम्मीदवार के पक्ष मे माहौल है. वजह सरल व मिलनसार व्यक्तित्व कर्ज माफी ऐसे अनेक वजह है. जिसके चलते भोलाराम भाजपा पर भारी है ,वही जानकारी मुताबिक छुरिया नगर के कुछ नेता टिकीट के दावेदार जो काग्रेस नेताओं व पार्टी के आयोजनो मे जाने से चुकते नहीं थे, विधानसभा मे टिकीट घोषणा के पूर्व ये दावेदार क्षेत्र का कोई गाँव नही बचा होगा जहाँ वे अपना फोटो लगा हुआ पोस्टर बैनर नहीं लगवाया होगा,
ADS
वर्तमान मे विधानसभा टिकीट से वंचित होने के बाद ऐसे नेता एक सप्ताह तक क्षेत्र से भूमिगत रहे जब इसकी जानकारी संगठन के नेताओं को हुआ उन्होने उन्हें खरी खोटी सुनाया तब जाकर भय के वजह से पार्टी उम्मीदवार के पक्ष मे महज फोटो खिचाने प्रचार मे उतरे है , इनके बारे मे चर्चा है , वर्तमान मे प्रत्याशी के पक्ष प्रचार तो महज खानापूर्ति है, उम्मीदवार के लिए पोस्टर तो दूर गाँवो के एक दिवार मे लेखन करवाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे है,जानकारी है ,विधानसभा क्षेत्र मे चुनाव के दरमियान एक दल ऐसे नेताओं पर कड़ी नजर बनाए रखा हुआ है, चुनाव के बाद पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ गड़बड़ी करने वाले नेताओं का खबर लेगी राजनीति के क्षेत्र मे विवादित नेता चर्चा का विषय बना हुआ है,
ADS
अगला अंक में पढ़े खुज्जी में किसका पलड़ा भारी
अंततः कौन मारेगा बाजी
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
