Recent News
BIT दुर्ग के सामने तीन बाइक आपस में टकराए, तीन गंभीर रूप से घायल : खून से लथपथ घायलों को तहसीलदार ने स्वयं अपने गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाअधिकारी चंद्रकांत वर्मा को मिला चुनई तिहार का न्योता : 26 अप्रैल को सारे काम को छोड़कर सबसे पहले मतदान करें- वर्मा
ट्रेनिंग में जाने से पहले बाजार अतरिया वासियो ने अग्निवीरो का किया सम्मान : बाजार अतरिया ग्राउंड से चार युवाओ का हुआ है सिलेक्शन
पोस्टर वार ...... : भूपेश बघेल के खिलाफ लगे पोस्टर ,दोषी कौन?,थाने में हुई शिकायत
छुईखदान में धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का कारोबार : प्रशासन के नाक के नीचे बेखौफ बेच रहे अवैध शराब
किसी बेरोजगार युवा को ग्राम पंचायत के द्वारा रोजगार देना गलत है क्या कलेक्टर साहब : गुलशन तिवारी
काग्रेस को राजनांदगांव विधानसभा चुनाव के तर्ज पर लोकसभा चुनाव मे अति आत्मविश्वास पड़ सकता है भारी : भाजपा नेता मोदी के गारंटी पर निर्भर लोकसभा चुनाव मैदान मे कार्यकर्ताओ का प्रचार तंत्र मे कमजोर
जमोत्सव : वीर हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित हनुमान जन्मोत्सव
संगनी में मिला अज्ञात महिला का लाश : बोरी मे भरकर फेका गया है, पुलिस ने महिला की शिनाख्ती के लिए हेल्पलाइन नंबर की जारी
भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब बरामद : खेत में छिपाकर रखा था190 पौवा शराब



Hindi / छत्तीसगढ / खुज्जी विधानसभा क्षेत्र मे सत्ता व विपक्ष के नेता वैवाहिक कार्यक्रम पहुंच कर व्हाट्सप्प मे फोटो वाइरल कराने मे सक्रिय छुरिया की राजनीति: शादीयो मे पहुंच कर बकायदा फोटो खिचाकर व्हाट्सएप ग्रुप मे वायरल करने का प्रतिस्पर्धा चल रहा है।

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र मे सत्ता व विपक्ष के नेता वैवाहिक कार्यक्रम पहुंच कर व्हाट्सप्प मे फोटो वाइरल कराने मे सक्रिय : छुरिया की राजनीति: शादीयो मे पहुंच कर बकायदा फोटो खिचाकर व्हाट्सएप ग्रुप मे वायरल करने का प्रतिस्पर्धा चल रहा है।

Views • 134 / 123

छुरिया! DNnews - खुज्जी विधानसभा का एक समय था जब यहाँ भाजपा या कांग्रेस दोनो दल के नेताओं का क्षेत्र व पार्टी के लिए समर्पण व कार्य करने का तरीका मैदान मे उतर कर होता था नेता आम लोगो के विकास हो इस भावना कार्य करते थे और वर्तमान मे खुज्जी विधानसभा मे सत्ता दल व विपक्ष के कुछ नेता राजनीतिक करने का क्षेत्र सिर्फ शोशल मिडिया तक सिमट कर रह गए है. वे मुलाकाते मे है नए दौर के युवा मतदाता अब ऐसे राजनीति को समझने लग गए है। ये अलग बात है गाव मे पहुचने वाले हर दल के नेताओं का ढोल बजा के साथ स्वागत करते है. इस विधानसभा मे वर्तमान मे देखा जा रहा है जो नेता वर्षों से नादारत थे आम लोगो के मन मे सवाल है ऐसे नेता तब कहा थे जब क्षेत्र मे अनेक गभ्भीर समस्याए खड़ा हुआ जैसे सड़क, बिजली, छुरिया नगर मे मुख्यमंत्री स्वलम्बन योजना का 101 दूकान आबटंन मे अवैध उगाही, चना घोटाला, राशन घोटाला, और तो और छुरिया नगर मे सत्ता दल के कुछ नेता किसानों के लिए सरकार द्वारा किसानों का फायदा पहुचाने बनाए गए योजना हर्टीकल्चर कृषि विभाग द्वारा किसानों का अनाज भंडारन के लिए कृषि भूमि मे 4 लाख का गोदाम निर्माण के लिए राशि दिया जा रहा है जिसमे शासन द्वारा सब्सिडी भी दिया गया है। उसका लाभ तथाकथित स्थानीय नेताओं द्वारा फर्जी तरीके से स्वयं ले रहे है. खबर है की अधिकारियों से मिलीभगत कर कृषि भूमि के नाम प्रकरण स्वीकृत कराकर अपने व्यसायिक प्रतिष्ठान मे गोदाम का निर्माण करा रहे है। ऐसे अनेक मामले है जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा गड़बड़ी किया जा रहा है। विपक्ष के नेता हो सत्ता दल कभी इस अधेरगर्दी पर खुल कर मुखर नहीं हुए। बरहहाल वर्तमान मे शादीयो का सीजन है उसे ही कुछ नेता राजनीति का मंच बना लिए है। शादीयो मे पहुंच कर बकायदा फोटो खिचाकर व्हाट्सएप ग्रुप मे वायरल करने का प्रतिस्पर्धा चल रहा है। हाल ही में हुए कांग्रेस संगठन की हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में कांग्रेस के तथाकथित निष्ठावान नेता जो पदयात्रा से दूर रहकर सिर्फ फोटो खींचा कर व्हाट्सएप में सक्रिय रहते थे वे आज शादियों में जाकर फोटो खींचा कर व्हाट्सएप में डालने से भी परहेज नहीं करते। खैर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की जनता असली और नकली नेताओं को चेहरा भलिभांति पहचान चुकी है अब वे घोखा खाने वाले नहीं है।



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.