हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

छत्तीसगढ

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र मे सत्ता व विपक्ष के नेता वैवाहिक कार्यक्रम पहुंच कर व्हाट्सप्प मे फोटो वाइरल कराने मे सक्रिय : छुरिया की राजनीति: शादीयो मे पहुंच कर बकायदा फोटो खिचाकर व्हाट्सएप ग्रुप मे वायरल करने का प्रतिस्पर्धा चल रहा है।

Dinesh Sahu

05-05-2023 03:05 PM
134

छुरिया! DNnews - खुज्जी विधानसभा का एक समय था जब यहाँ भाजपा या कांग्रेस दोनो दल के नेताओं का क्षेत्र व पार्टी के लिए समर्पण व कार्य करने का तरीका मैदान मे उतर कर होता था नेता आम लोगो के विकास हो इस भावना कार्य करते थे और वर्तमान मे खुज्जी विधानसभा मे सत्ता दल व विपक्ष के कुछ नेता राजनीतिक करने का क्षेत्र सिर्फ शोशल मिडिया तक सिमट कर रह गए है. वे मुलाकाते मे है नए दौर के युवा मतदाता अब ऐसे राजनीति को समझने लग गए है। ये अलग बात है गाव मे पहुचने वाले हर दल के नेताओं का ढोल बजा के साथ स्वागत करते है. इस विधानसभा मे वर्तमान मे देखा जा रहा है जो नेता वर्षों से नादारत थे आम लोगो के मन मे सवाल है ऐसे नेता तब कहा थे जब क्षेत्र मे अनेक गभ्भीर समस्याए खड़ा हुआ जैसे सड़क, बिजली, छुरिया नगर मे मुख्यमंत्री स्वलम्बन योजना का 101 दूकान आबटंन मे अवैध उगाही, चना घोटाला, राशन घोटाला, और तो और छुरिया नगर मे सत्ता दल के कुछ नेता किसानों के लिए सरकार द्वारा किसानों का फायदा पहुचाने बनाए गए योजना हर्टीकल्चर कृषि विभाग द्वारा किसानों का अनाज भंडारन के लिए कृषि भूमि मे 4 लाख का गोदाम निर्माण के लिए राशि दिया जा रहा है जिसमे शासन द्वारा सब्सिडी भी दिया गया है। उसका लाभ तथाकथित स्थानीय नेताओं द्वारा फर्जी तरीके से स्वयं ले रहे है. खबर है की अधिकारियों से मिलीभगत कर कृषि भूमि के नाम प्रकरण स्वीकृत कराकर अपने व्यसायिक प्रतिष्ठान मे गोदाम का निर्माण करा रहे है। ऐसे अनेक मामले है जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा गड़बड़ी किया जा रहा है। विपक्ष के नेता हो सत्ता दल कभी इस अधेरगर्दी पर खुल कर मुखर नहीं हुए। बरहहाल वर्तमान मे शादीयो का सीजन है उसे ही कुछ नेता राजनीति का मंच बना लिए है। शादीयो मे पहुंच कर बकायदा फोटो खिचाकर व्हाट्सएप ग्रुप मे वायरल करने का प्रतिस्पर्धा चल रहा है। हाल ही में हुए कांग्रेस संगठन की हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में कांग्रेस के तथाकथित निष्ठावान नेता जो पदयात्रा से दूर रहकर सिर्फ फोटो खींचा कर व्हाट्सएप में सक्रिय रहते थे वे आज शादियों में जाकर फोटो खींचा कर व्हाट्सएप में डालने से भी परहेज नहीं करते। खैर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की जनता असली और नकली नेताओं को चेहरा भलिभांति पहचान चुकी है अब वे घोखा खाने वाले नहीं है।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE