हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

खैरागढ़ : कांग्रेस में इन नामो में से किसी एक नाम पर लग सकती है मुहर : ,

Dinesh Sahu

27-08-2023 03:42 PM
1528

माना जा रहा है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 6 सितंबर बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है 


जानकर सूत्रों की माने तो 6 सितंबर केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूचि जारी होने वाला है. यदि पहला सूचि में खैरागढ़ का नाम नहीं रहा तो कांग्रेस किसी बाहरी बड़े प्रत्याशी पर दांव खेल सकती है. 


खैरागढ़ ! DNnewsछत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के लिए हर तरह का एफोर्ड लगा रही है. कुछ माह बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी पुरे 90 विधानसभा से ब्लाक अध्यक्षों के माध्यम से दावेदारों से आवेदन मंगाई है. खैरागढ़ के चार ब्लाक मिलाकर कुल 48 दावेदारों ने ब्लाक अध्यक्ष के पास आवेदन जमा किये है. इन दावेदारों में ऐसे भी चेहरे है जो सौखियाना तौर पर आवेदन जमा किये है तो कइयों को पास के गॉव के लोग पहचानते तक नहीं. वही कई ऐसे चेहरे भी है जिसका सम्बन्ध खुद के गॉव में भी ठीक नहीं है. 

ADs


ये हो सकते है प्रमुख चेहरे 


छत्तीसगढ़ में हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट के लिए जाने जाने वाले खैरागढ़ विधान सभा में प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्स्प रहता है. इस बार खैरागढ़ में कांग्रेस-भाजपा के बीच जोरदार मुकाबला हो सकता है. DNnews के पब्लिक ओपिनियन से पता चलता है कि कांग्रेस में खैरागढ़ विधानसभा प्रत्याशी के रूप में वर्तमान विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक एवं शैडो विधायक गिरवर जंघेल, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष दशमत जंघेल, उत्तम सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा के नाम मे से किसी एक नाम पर मुहर लग सकती है.


ADS 

इधर जानकारों का मानना है कि वर्तमान विधायक यशोदा वर्मा को मात्र डेड़ साल का मौका मिला था, जहा यशोदा वर्मा ने विधायक लेबल में जो बन पड़ा किया , ये बात अलग है की उपचुनाव में हुए चुनावी घोषणा में अधिकांश घोषणा तो पुरे हुए लेकिन कई महत्वपूर्ण घोषणा अभी भी बाकी है. पूर्व विधायक गिरवर जंघेल पिछले चुनाव हारने के बाद भी जनता के सीधे संपर्क में है. जिसका फायदा गिरवर को मिल सकता है. वही खैरागढ़ कृषि उपज मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल का नाम भी पिछले कुछ समय से तेजी से चल रहा है, खबर ये भी है कि दशमत जंघेल वर्तमान भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह के खिलाफ जिला पंचायत चुनाव भी लड़ चुकी है. जिसमें करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऑल इण्डिया प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व उन्नतशील किसान उत्तम सिंह ठाकुर का नाम का भी चर्चा है. उपचुनाव में उत्तम सिंह ठाकुर टिकट वितरण के पहले ही अपना प्रचार प्रसार चालू कर दिया था. विजय वर्मा भी टिकट की चाहत में क्षेत्र में काफी दौड़ भाग कर रहे है. अब देखना ये है कि कांग्रेस पार्टी ये पांचो नामो के आलावा और कोई नामो पर विचार करेगी ये तो वक्त ही बताएगा।



नोट- DNnews यह दावा नहीं करती कि ऊपर लिखे इन पांच नामो में से किसी एक नाम को कांग्रेस फाइनल करेगी। हो सकता है कि 48 नामो में से और नामो पर मुहर लगा सकती है.यह खबर पब्लिक से पूछे गए आंकड़ों के हिसाब से है. 


ADS 

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE