Latest News

खैरागढ़
खैरागढ़ मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 188 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार : "जिले का लक्ष्य- सभी शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ना है" - कलेक्टर


Dinesh Sahu
14-07-2023 05:47 PM
93
सुरेश कुमार वर्मा
खैरागढ़ ! DNnews - नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खैरागढ़ में मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कराया। कैम्प में जिला से 188 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। चयनित युवाओं ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
"जिले का लक्ष्य- सभी शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ना है"- कलेक्टर
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्लेसमेंट केम्प में युवाओं के बीच जाकर उनसे बात की और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि "जिले का लक्ष्य- सभी शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ना है।" 188 अभ्यर्थियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नवगठित जिला में वृहद स्तर पर बेरोजगार युवाओं का चयन, बड़ी उपलब्धि है। हमारा प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं को रोजगार मिले। इसके लिए युवाओं को सामने आकर अधिक मेहनत और प्रयास करना करना होगा। उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
कैम्प में 265 ने कराया पंजीयन, 6 फर्मों में 188 युवाओं हुआ चयन
कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन के द्वारा जिला रोजगार कार्यालय के के सहयोग से बेरोजगार युवाओं को व्यापक पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत खैरागढ़ में मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेगा प्लेसमेंट कैम्प में लगभग 1080 बेरोजगार युवा उपस्थित हुए। उन्होंने रोजगार देने आये 06 नियोक्ता कम्पनी व फर्मों से रोजगार और करियर की जानकारी प्राप्त की। जिले के 265 अभ्यर्थी ने रोजगार हेतु अपना पंजीयन कराया और विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया। कैम्प में 06 नियोक्ता कम्पनी व फर्मों द्वारा जिले से पात्र 188 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कैम्प में सेफ इंटेलिजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई, बी.टी.एस.एन टेक्नोलोजी प्रा ली पुणे, एस आई एस सिक्यूरिटी सर्विसेस दुर्ग, फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मेनेजमेंट इंस्टीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई, आनंद बुक इंटरनेशनल प्रा लि कंपनी के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां की गई।
10 से 25 हजार तक मिलेगा वेतन, चयन पर युवा हुये खुश
जिला प्रशासन के द्वारा लगभग 1000 से अधिक रिक्तियों हेतु लक्ष्य मेगा प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया था। नोडल दिलीप कुर्रे ने बताया कि कैम्प में आये 6 फर्मों ने 10 हजार से 25 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन ऑफर किया था। युवाओं को योग्यता और कौशल के अनरूप वेतन मिलेगा। सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिलने पर ललित वर्मा ने खुशी जाहिर की। लोकेश्वरी वर्मा, प्रभा साहू, रोशनी निषाद एवं हीरा दास साहू ने सिक्यूरिटी सुपरवाइजर पद पाकर प्रसन्न हुए और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला रोजगार कार्यालय, राजनादगांव के उप संचालक एस. व्ही. राजौरिया के मार्गदर्शन में यंग प्रोफेशनल सुश्री शुभि जग्गी, प्रतिनिधि संजय भागवत सहित प्रशासन की ओर से सीईओ सतीश देशलहरा, डॉ. मक़सूद, स्टेनो और अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
