Latest News
अपराध
गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म ,फिर कर दी उसकी हत्या… :

Dinesh Sahu
21-12-2022 09:30 PM
298
शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा प्रेग्नेंट भी हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि लड़की ने डिलेवरी के बाद नवजात की हत्या कर दी। इसके बाद शिशु के शव को एक पॉलीथीन में बांधकर हॉस्टल परिसर के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया। आसपास के लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और मामले का खुलासा हो गया।
यह शर्मनाक घटना शहडोल में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का है। जहां हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की अपने प्रेमी से प्रेग्नेंट हो गई और अब उसने हॉस्टल में ही एक बच्ची को जन्म दिया। लेकिन छात्रा ने बदनामी के डर से नवजात की हत्या कर दी। इसके बाद जांच शुरू की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस को 20 नवंबर को हॉस्टल के पीछे कचरे के ढेर में नवजात का शव पड़ा मिला।
इसके बाद आरोपी छात्रा के साथ ही उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शहडोल के डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि छात्रावास में रहने वाली इस लड़की का उसके बॉयफ्रेंड से फिजिकल रिलेशन थे। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनने से छात्रा प्रेग्नेंट हो गई। छात्रा ने अपने परिजनों से यह बात छिपाकर रखी। फिर 18 नवंबर को उसने एक बच्ची को जन्म दिया। एक तो लड़की ने अपनी नवजात को किसी तरह दूसरों से छिपकर रखा।
इसके बाद मौका मिलते ही दूसरे दिन 19 नवंबर को उसने बाथरूम में लगी शीट पर पटककर नवजात की हत्या कर दी। फिर नवजात के शव को पॉलिथीन में लपेटकर फेंक दिया।इन 4 सवालों से सुलझ जाएगा पूरा केसपुलिस अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा-पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। क्योंकि सवाल यह है कि छात्रा प्रेग्नेंट थी तो हॉस्टल प्रबंधन को यह बात कैसे पता नहीं चली?
दूसरा सवाल है कि उसकी डिलेवरी किसने और कहां कराई?, तीसर सवाल छात्रा का प्रसव होने के बाद एक दिन तक छात्रा हॉस्टल में रही, यह बात हॉस्टल की वार्डन को कैसे पता नहीं चली?, चौथा सवाल हॉस्टल प्रबंधन के अलवा उसके साथ रहने वाली लड़कियों को यह बात पता थी या नहीं?
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
