Latest News

राजनीति
गुरु घासीदास बाबा का जन्म उस समय हुआ था जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच की भेदभाव की बोलबाला थी : यशोदा :

Dinesh Sahu
24-12-2022 04:31 PM
96
खैरागढ़ ! DNnews-खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने ग्राम कुटेली कला, लझियाटोला, चुचरुंगपुर, लालपुर, मानपुर नाका की दौरा कर गुरुघासीदास बाबा की जयंती समारोह में सम्मिलित हुए. उन्होंने गुरु घासीदास बाबा की पूजा अर्चना कर कही कि गुरु घासीदास बाबा की जन्म उस समय हुआ था जब समाज में छुआछूत, ऊँचनीच की भेदभाव की बोलबाला थी। बाबा ने समाज की इस कुरूतियों को दूर करने अपने हाथों में स्वेत ध्वज लिए घर से निकल गए और समाज को एक नए दिशा दिए कि मनखे मनखे एक समान है।
समाज मे कोई ऊँचनीच नहीं है।उन्होंने समाज को सात्विक जीवन जीने की उपदेश दिए है। गॉवों में जो जैतखाम स्थापित है वह सत्य की जीत की प्रतीक है। बाबा जी की पूजा अर्चना करने जो भक्त उनके आरती गाते हैं उनके तारीफ करते हुए कहा कि बाबा मैं तोला का चढ़ाव, फूल को भौरा जुठारे हे, पानी को मछली जुठारे हे, धान को सुरही जुठारे हे, मैं तोला का चढ़ाव, आरुग है मोर मन के भाव मैं उही ला चढ़ावत हो स्वीकार करो बाबा आशीर्वाद प्रदान करो।बहुत सुंदर भाव से आरती सतनाम धर्म वाले लोग आरती गाते हैं। जो सत्य की मार्ग में चले वही आज सतनामी समाज है।
आगे प्रदेश के भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन किसान न्याय योजना, युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना बिजली बिल हाफ की जानकारी दी व योजना की लाभ उठाने प्रेरित किया।आगे भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बजट की 60 से 65 प्रतिशत राशि मात्र ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ,मजदूरों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में खर्च कर रही है सरकार .इस मंच के माध्यम से भूपेश सरकार को ग्रामीणों की ओर से धन्यवाद देती हूँ। दो साल के करोना काल मे भी छत्तीसगढ़ की जनता को आर्थिक स्थिति से जूझना नहीं पड़ा यह छत्तीसगढ़ की सरकार की सफलता है।ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में छत्तीसगढ़ में पुनः भूपेश सरकार रही तो आप सभी लोगों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, उपाध्यक्ष ललित महोबिया, ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार पटेल रमेश साहू , पीसीसी सदस्य मोतीलाल जंघेल, लाल टाकेश्वर शाह खुसरों, नीलांबर वर्मा व युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी विधायक प्रतिनिधि हेमन्त वैष्णव, अशोक जंघेल, प्रमोद सिंह ठाकुर ने संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य प्रेमलाल साहू, जीवन चेलक, बहुसंख्या में पंच सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
समाज मे कोई ऊँचनीच नहीं है।उन्होंने समाज को सात्विक जीवन जीने की उपदेश दिए है। गॉवों में जो जैतखाम स्थापित है वह सत्य की जीत की प्रतीक है। बाबा जी की पूजा अर्चना करने जो भक्त उनके आरती गाते हैं उनके तारीफ करते हुए कहा कि बाबा मैं तोला का चढ़ाव, फूल को भौरा जुठारे हे, पानी को मछली जुठारे हे, धान को सुरही जुठारे हे, मैं तोला का चढ़ाव, आरुग है मोर मन के भाव मैं उही ला चढ़ावत हो स्वीकार करो बाबा आशीर्वाद प्रदान करो।बहुत सुंदर भाव से आरती सतनाम धर्म वाले लोग आरती गाते हैं। जो सत्य की मार्ग में चले वही आज सतनामी समाज है।
आगे प्रदेश के भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन किसान न्याय योजना, युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना बिजली बिल हाफ की जानकारी दी व योजना की लाभ उठाने प्रेरित किया।आगे भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बजट की 60 से 65 प्रतिशत राशि मात्र ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ,मजदूरों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में खर्च कर रही है सरकार .इस मंच के माध्यम से भूपेश सरकार को ग्रामीणों की ओर से धन्यवाद देती हूँ। दो साल के करोना काल मे भी छत्तीसगढ़ की जनता को आर्थिक स्थिति से जूझना नहीं पड़ा यह छत्तीसगढ़ की सरकार की सफलता है।ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में छत्तीसगढ़ में पुनः भूपेश सरकार रही तो आप सभी लोगों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।
कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, उपाध्यक्ष ललित महोबिया, ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार पटेल रमेश साहू , पीसीसी सदस्य मोतीलाल जंघेल, लाल टाकेश्वर शाह खुसरों, नीलांबर वर्मा व युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी विधायक प्रतिनिधि हेमन्त वैष्णव, अशोक जंघेल, प्रमोद सिंह ठाकुर ने संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य प्रेमलाल साहू, जीवन चेलक, बहुसंख्या में पंच सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
