Recent News
खैरागढ़ से धमधा रोड पर मोटरसाइकिल व कार में जबरदस्त भिड़ंत : एक का ऑन द स्पॉट मौत
पुलिस कप्तान ने ली क्राइम मीटिंग : अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने दिए सख्त निर्देश
सीआरसी राजनांदगांव में दिव्यांगजनों के लिये निःशुल्क कोचिंग की योजना शुरू होगी : केसीजी जिले सहित प्रदेश के किसी भी जिले के छात्र ले सकते है इस योजना का लाभ
तेज आंधी तूफान से टुटा बिजली का तार : केसीजी के इस गॉव में करंट से 6 मवेशियों की मौत
दो साल से कंडम पड़ी 35 लाख की कम्पोस्ट मशीन से अब तैयार करेंगे खाद : नगरीय प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद जंग खाते पड़ी कम्पोस्ट खाद मशीन की मरम्मत कर शुरू करने के दिए निर्देश
खबर का असर : अब किसानो को एकमुश्त मिलेगा कृषि लोन : खबर प्रकाशन के बाद सहकारिता विभाग ने जारी किया आदेश
दोस्त की बीवी को धमतरी बुलाया, पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या, पति की थी पूरी प्लानिंग : बोरी में बंद कर फेंकी थी लाश
पति ने माँगा खाना, गुस्साई पत्नी ने पति का गुप्तांग ही काट दिया : खून से लथपथ पति पहुंचे थाने...
कल घोषित होंगे 10 वी,12 वी का रिजल्ट : इस लिंक में देख सकेंगे रिजल्ट
राजनांदगॉव जिले में 17 सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : आरोपियों के कब्जे से 19255/- रूपये नगद एवं लाखों का सटा-पट्टी बरामद



Hindi / छत्तीसगढ / गौठान योजना से महिला समूह की माताएं हो रही है समृद्ध - गुलशन तिवारी मुर्गी पालन कर समूह की महिलाये कमा रहे है हजारों रूपये

गौठान योजना से महिला समूह की माताएं हो रही है समृद्ध - गुलशन तिवारी : मुर्गी पालन कर समूह की महिलाये कमा रहे है हजारों रूपये

Views • 47 / 46

खैरागढ़ ! DNnews-युवा कांग्रेस का मेरा गौठान मेरा अभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत जिला युवा कांग्रेस केसीजी की टीम 24 मई को ग्राम पंचायत पथर्रा स्थित गौठान पहुंची गौठान में कार्यरत महिला समूह की माताओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया साथ ही गौठान का निरीक्षण किया ग्राम पंचायत पथर्रा के गौठान में देसी एवं ब्रायलर किस्म का मुर्गी पालन के साथ-साथ उन्नत किस्म का वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन किया जा रहा है.


समूह की महिलाएं वर्मी कंपोस्ट व मुर्गी पालन कर हजारों रुपए का लाभ अर्जित कर रहे हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री रंजीत सिंह चंदेल ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ प्रदेश के प्रत्येक व्यक्तियों का मिल रहा है.


मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है भाजपा के नेता गौठान में जाकर बरगलाने का कार्य कर रही है परंतु छत्तीसगढ़ की जनता उनके बातों पर आने वाली नहीं है.


पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद ताम्रकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार महिला समूह को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत गौठान के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.


ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू ने कहा कि महिला समूह के माध्यम से आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके माध्यम से विभिन्न रोजगार मुखीकार्य समूह की माताएं संचालित कर लाभ अर्जित कर रही है.


जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि गौठान योजना के माध्यम से समूह की माताएं समृद्ध हो रही है व हजारों रुपए प्रतिमाह कमा रही है आज भाजपा के पास किसी प्रकार का कोई मुद्दा नहीं है जिसकी वजह से गौ माता पर राजनीति कर रहे हैं.


कार्यक्रम में आशीष देवांगन अशरफ सिद्दीकी ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू सरपंच हिस्सेदार व सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व महिला समूह की माताएं शामिल हुई



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.