Latest News

टेक - ऑटो
गौरव दिवस प्रदेश की जनता के साथ छलावा: भय, आंतक, भ्रष्टाचार और अपराध से भरा रहा है कांग्रेस सरकार का चार वर्षीय कालखंड : गीता घासी साहू :

Dinesh Sahu
18-12-2022 04:07 PM
7
राजनांदगांव। प्रदेश की सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को कांग्रेस गौरव दिवस के रूप में मना रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे जनता को अपमानित करने जैसा बता रही है। राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इस सरकार ने सुंदर और शांत प्रदेश में माफिया राज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार जैसी अमानवीय कृत्यों की नींव रखी है। भय और आतंक का वातावरण आज पूरे प्रदेश में है लगातार लूट, मारपीट, हत्या जैसी घटनाएं हो रही है। अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। इन सब को संरक्षण देने वाली राज्य सरकार किस बात पर गौरव मना रही है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि आखिर किस चीज का गौरव और जश्न मना रही हैं कांग्रेस पार्टी क्या महिलाओं से रेड्डी टू ईट संचालन का कार्य छिनने का यह जश्न है,क्या युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का हक है, क्या शराबबंदी के वादे को पूरा न करने का यह जश्न है। यदि कांग्रेस पार्टी अपने कुशासन को गौरव और जश्न के रूप में मना रही है तो वह जनता का अपमान कर रही है। यदि हम उनके 4 वर्ष के कार्यकाल को देखें तो उपलब्धि के नाम पर सिर्फ शून्य हैं। चुनाव से पूर्व इन्होंने शराबबंदी करने का वादा गंगाजल हाथ में लेकर किया था। वही शराब के लगातार नए ठेके खोल रहे हैं और लॉकडाउन के दौरान शराब को घर-घर तक पहुंचा कर होम डिलीवरी का काम इन्होंने किया है और वादाखिलाफी इनकी सरकार का एजेंडा है। अल्पकालिक ऋण को छोड़कर किसान का एक भी पैसे का कर्जा माफ नहीं हुआ, बेरोजगारी भत्ता देने से मुकर गए, किसान और वृद्ध पेंशन नहीं मिल रही है ,अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हुआ, एक भी वादा इन्होंने पूरा नहीं किया और उसी बात का जश्न राज्य सरकार और उनकी पार्टी मना रही है।
केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को जल प्रदाय करने हेतु लक्ष्य रखा गया जो 2022 तक पूर्ण होना था वह कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हुआ। प्रदेश वासियों से आरक्षण छीना गया यह है यही नहीं आरक्षण में कटौती करने इन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा याचिका लगाई बाद में उन्हें ही निगम आयुक्त आयोग में उच्च पद पर नवाजा गया। आज जनता पूछती है कि इस सरकार ने 4 वर्ष में नई सड़क,नई स्टेडियम, लाइब्रेरी क्यों नहीं बनाई ? पुरानी बनी हुई चीजें जर्जर हालात में क्यों है, सरकार मेंटेनेंस करने में क्यों असफल है। राज्य सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे छत्तीसगढ़ गौरव्न्वित हो इस सरकार के कारनामे तो छत्तीसगढ़ को 17 दिसंबर को काला दिवस मनाने मजबूर कर रहे हैं। श्रीमती साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जाने वाले राज्यांश की राशि को भी कांग्रेस सरकार रोक रखी है जिससे प्रदेश के लगभग 16 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।अध्यक्ष गीता साहू ने आगे कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है राज्य में केंद्र की योजनाओं से कार्य हो रहा है। जिस पर झूठा श्रेय लेने की कोशिश राज्य सरकार कर रही है। छत्तीसगढ़ को विकास की गति से दूर रखना यदि कांग्रेस के लिए गौरव का विषय है तो उनके लिए जरूर यह गौरव दिवस हो सकता है पर एक आम छत्तीसगढ़िया के लिए यह क्षल काला दिवस है। श्रीमती गीता साहू ने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौठान निर्माण के लिए एक भी राशि नहीं दी है वह केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि है।जिसका श्रेय लेकर राज्य सरकार अपनी वाहवाही लूट रही है और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए तरह-तरह के प्रपंच रच रही है सड़क का मरम्मत भी नहीं करा पाई है और और कोई विकास कार्य नहीं करा पाई है।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
