Latest News

दैनिक न्यूज
घुमका क्षेत्र के रीवागहन मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मनमानी, समय पर स्कूल नही पहुचने की शिकायत, वही मिनू के हिसाब से नही बनता भोजन। :

Dinesh Sahu
30-12-2022 02:32 PM
402
समय का पालन नही करती यहा की कार्यकर्ता
राजनांदगांव ! DNnews-घुमका क्षेत्र के पटेवा सेक्टर के रीवागहन के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मनमानी सामने आया है. ग्रामीणों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र रीवागहन के कार्यकर्ता नीता वर्मा महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की धज्जियां उड़ा रही है. जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर को कार्यकर्ता ने बच्चों के लिए पोहा बनवाया और रिपोर्ट मे एक दिन पहले के भोजन के फोटो अपने विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप मे शेयर कर दिया. यानि बच्चों के सेहत के साथ सीधा सीधा खिलवाड़ हो रहा है. ऐसे मे महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना दम तोड़ती हुई दिखाई पड़ रही है.
मीनू के हिसाब से नही बनता भोजन
शासन ने बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने भोजन का निर्धारित मीनू तय किया हुआ है. लेकिन यहां समय पर न तो बच्चों को भोजन दिया जाता है और ना ही मीनू के हिसाब से . ग्रामीणों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि यहां बच्चों को समय पर ठीक से भोजन नही दिया जाता. जबकि प्रति बच्चों के हिसाब से शासन द्वारा बराबर पैसा दिया जाता है. यहां मध्यम कुपोषित बच्चे है जिनको समय पर गर्म भोजन उपलब्ध कराना है लेकिन कार्यकर्ता 10-11 बजे से बने भोजन को शाम को देते है. कुपोषित बच्चों को नियमत: दाल, चावल दो हरा सब्जी, अंडा, केला, जरी वाले चना, दुध भी देना है. लेकिन उक्त सामाग्री समय पर नही मिल रही है।
फर्जी हाजिरी डालते है
बतादें कि यहां बच्चों की कुल दर्ज संख्या 3-6 वर्ष मे 18 है. जहां रोजाना सभी बच्चे नही आते उसके बाद भी यहां के कार्यकर्ता रोजाना 16 हाजिरी भरते है.
इधर जो समूह खाना देने का काम करती वह समूह का नाम शारदा मा बम्लेश्वरी स्वयं सहायता समूह है. यह समूह केवल नाम मात्र का है. जबकि कार्यकर्ता इस समूह का खुद कर्ताधर्ता है. समूह संचालन के नाम से यहां पूरा बंदरबांट का काम चल रहा है. यहां के कार्यकर्ता एक तो समय का पालन नही करती वहीं दूसरी तरफ समय के बाद आते है और समय से पहले केंद्र से चले जाते है.
इसके पहले भी काम मे लापरवाही के चलते मानदेय रोका गया
कार्यकर्ता ने खुद बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार काम मे लापरवाही कर रही है. वही काम मे लापरवाही के चलते सहायिका व कार्यकर्ता का विभाग द्वारा मानदेय मे कटौती भी कर चुकी है. उसके बावजूद भी काम मे सुधार नही हो रहा है.
निरीक्षण पंजी मे यह दर्ज है.
एक दिन पहले सेक्टर सुपरवाइजर अर्चना धुर्वे ने निरीक्षण के दौरान जो पाया गया है उसे स्पष्ट लिखा है.पंजी मे यह लिखा गया है कि बच्चों की दर्ज संख्या 18 है सहायिका अनुपस्थित पाई गई. गरम भोजन मीनू के अनुसार नही बनाया गया आटा 12 किलो केंद्र में रखा गया है फिर भी रोटी नही बनाया जा रहा है. दो सब्जी भी बनाना था वह भी नही बनाया गया है.रेडीटुइट हितग्राहियों को नही बाटा गया है.गर्भवती व शिशुवती को पूरे दो माह का वितरण नही किया गया है आदि का उल्लेख किया गया है. और ये भी लिखा गया है कि समय पर कार्य पर सुधार किया थाए परंतु आज तक नही किया गया है.
इस संबंध मे सेक्टर सुपरवाइजर को उनका पक्ष जानने के लिए फोन लगाया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका.
राजनांदगांव ! DNnews-घुमका क्षेत्र के पटेवा सेक्टर के रीवागहन के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मनमानी सामने आया है. ग्रामीणों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र रीवागहन के कार्यकर्ता नीता वर्मा महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की धज्जियां उड़ा रही है. जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर को कार्यकर्ता ने बच्चों के लिए पोहा बनवाया और रिपोर्ट मे एक दिन पहले के भोजन के फोटो अपने विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप मे शेयर कर दिया. यानि बच्चों के सेहत के साथ सीधा सीधा खिलवाड़ हो रहा है. ऐसे मे महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना दम तोड़ती हुई दिखाई पड़ रही है.
मीनू के हिसाब से नही बनता भोजन
शासन ने बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने भोजन का निर्धारित मीनू तय किया हुआ है. लेकिन यहां समय पर न तो बच्चों को भोजन दिया जाता है और ना ही मीनू के हिसाब से . ग्रामीणों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि यहां बच्चों को समय पर ठीक से भोजन नही दिया जाता. जबकि प्रति बच्चों के हिसाब से शासन द्वारा बराबर पैसा दिया जाता है. यहां मध्यम कुपोषित बच्चे है जिनको समय पर गर्म भोजन उपलब्ध कराना है लेकिन कार्यकर्ता 10-11 बजे से बने भोजन को शाम को देते है. कुपोषित बच्चों को नियमत: दाल, चावल दो हरा सब्जी, अंडा, केला, जरी वाले चना, दुध भी देना है. लेकिन उक्त सामाग्री समय पर नही मिल रही है।
फर्जी हाजिरी डालते है
बतादें कि यहां बच्चों की कुल दर्ज संख्या 3-6 वर्ष मे 18 है. जहां रोजाना सभी बच्चे नही आते उसके बाद भी यहां के कार्यकर्ता रोजाना 16 हाजिरी भरते है.
इधर जो समूह खाना देने का काम करती वह समूह का नाम शारदा मा बम्लेश्वरी स्वयं सहायता समूह है. यह समूह केवल नाम मात्र का है. जबकि कार्यकर्ता इस समूह का खुद कर्ताधर्ता है. समूह संचालन के नाम से यहां पूरा बंदरबांट का काम चल रहा है. यहां के कार्यकर्ता एक तो समय का पालन नही करती वहीं दूसरी तरफ समय के बाद आते है और समय से पहले केंद्र से चले जाते है.
इसके पहले भी काम मे लापरवाही के चलते मानदेय रोका गया
कार्यकर्ता ने खुद बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार काम मे लापरवाही कर रही है. वही काम मे लापरवाही के चलते सहायिका व कार्यकर्ता का विभाग द्वारा मानदेय मे कटौती भी कर चुकी है. उसके बावजूद भी काम मे सुधार नही हो रहा है.
निरीक्षण पंजी मे यह दर्ज है.
एक दिन पहले सेक्टर सुपरवाइजर अर्चना धुर्वे ने निरीक्षण के दौरान जो पाया गया है उसे स्पष्ट लिखा है.पंजी मे यह लिखा गया है कि बच्चों की दर्ज संख्या 18 है सहायिका अनुपस्थित पाई गई. गरम भोजन मीनू के अनुसार नही बनाया गया आटा 12 किलो केंद्र में रखा गया है फिर भी रोटी नही बनाया जा रहा है. दो सब्जी भी बनाना था वह भी नही बनाया गया है.रेडीटुइट हितग्राहियों को नही बाटा गया है.गर्भवती व शिशुवती को पूरे दो माह का वितरण नही किया गया है आदि का उल्लेख किया गया है. और ये भी लिखा गया है कि समय पर कार्य पर सुधार किया थाए परंतु आज तक नही किया गया है.
इस संबंध मे सेक्टर सुपरवाइजर को उनका पक्ष जानने के लिए फोन लगाया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका.
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
