हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

छत्तीसगढ

घेरुघाट बूथ क्रमांक 47 में मन की बात का 100 वां संस्करण 100 जन के साथ सुना गया। : मेरे लिए मन की बात अब लोगों के लिये काम की बात बन गई - प्रधानमंत्री

Dinesh Sahu

30-04-2023 03:48 PM
27

छुरिया ! DNnews - खुज्जी विधानसभा के ग्राम घेरूघाट बुथ क्रमांक 47 में जगजीत सिंह भाटिया ( लक्की ) पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो के अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन के साथ प्रधानमंत्री जी के मन की बात का 100वां संस्करण सुना गया जहा आज मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मन की बात पुरे देश में सर्व वर्ग एवं समूचे देशवासियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है प्रधानमंत्री जी ने कहा हमे सदैव दूसरो के गुणों की प्रशंसा करनी चाहिए एवं उनके गुणों से सिख लेनी चाहिए हर गुनी व्यक्ति से सिख लेनी चाहिए और उसे प्रेरणा मान कर अच्छे कार्य करने चाहिए मेरे लिए मन की बात अब लोगों के लिये काम की बात बन गई है मेरे लिए मन की बात आस्था पूजा और व्रत है


प्रधानमंत्री जी के वोकल फॉर लोकल बात को आत्मसात करते हुए जगजीत सिंह भाटिया के द्वारा घेरूघाट के ग्रामीण जनों के साथ मन की बात सुनने के उपरांत स्थानीय संसाधनों से तैयार किए गए शीतल जल रखने का पात्र मटका(घड़ा) 100वें मन की बात में 100 नग मटका(घड़ा)का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवक राम सरपंच घेरुघाट, हिरदेराम नेताम (बूथ अध्यक्ष), तीरथ नेताम (बूथ सचिव), भुवन लाल मंडावी(बीएलए2), नेहरु मंडावी(युवा प्रमुख), रामगुलाल साकरे, भुजबल नेताम, जोहन सहारे, दयाराम नेताम, रामदास साकरे, रामाधार मंडावी, पंचराम लाडेकर, बिजेंद्र नेताम, जयराम कोर्राम, शिवलाल, सरजू नेताम, बचन लाल सेवता, धनसाय, दशरथ मंडावी, ईश्वर मंडावी, विना साकरे, अंजनी बाई, उमा बाई, दुकाल नेताम, चित्ररेखा नेताम, सुरजा बाई, ओमिन नेताम, भुनेश्वरी नेताम, नंदनी उइके, सरस्वती नेताम, सावित्री यादव, सोहन तुमरेकी, बिसनबाई, मीनाबाई, मिलापा बाई, हेमेन उइके, सावली कोर्राम, मीना बाई, चंद्रकला जम्बुलकर, सुभोतिन पडोती, हेमंत नेताम ,प्रियंका अम्बादे, चम्पी यादव, अनुसुइया कोर्राम, सोहागी, सलेन्द्री नेताम, निर्मला ,सोहाद्र बाई प्रमिला बाई, जानकी बाई, गनिता बाई, कौशिल्या बाई, कुंवारिया बाई, दसरी बाई,हिरोंदा बाई, निर्मला बाई, फगनी बाई, सुराज बाई, राजेश्वरी बाई, आशा बाई, जयंत्री बाई, सजनबती ,कुमारी बाई, आनंदी बाई, तामेश्वरी बाई,सुशीला बाई, धनसिर, सुंदरिया बाई, गोमती बाई, सरिता बाई, दुरपति बाई, उर्मिला बाई, प्रीति ,कांति बाई ,टिकेश्वरी बाई, धनेश्वरी बाई, कस्तूरा, उदयराम ,गयादास, पुनाराम, गेंदलाल, फगवाराम,संतराम ,दशरथ ,लतखोर, मेहुल, नेहरु, हिरदेराम, सेवक राम, बचन, जिधन ,संदीप, नरेशकुमार, नागेश, लष्मी लाल, सेवती बाई,अहिमत बाई, तीजिया बाई, शेखर ,जनक ,बीरबल, अंशु, विजय, अमरसिंह, सोनुराम, रायसिंह, महेंद्र, भुवन, ईश्वर ,मोहन, बहूरसिंग, लल्लू राम, चरण कुमार, महावीर, भूपेंद्र, तेजराम, भवानी, टाकेश्वर, ग्वालिन, बिम्मन, कीर्तन, सुखचरण, महेंद्र राव,जीवन, मनीष, पिंटू,सुनील, उमेश ,संध्या, दिलीप, सुरेश कुमार, तुलसी,महंगू राम, हेमलाल, नंदकुमार, शारदा, तामिन, छबिलाल, लखन केशोराम, पुनुराम, दीपक, तीरथ, नारद, जगदेव आदि उपस्थित थे।*

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE