Recent News
किसी बेरोजगार युवा को ग्राम पंचायत के द्वारा रोजगार देना गलत है क्या कलेक्टर साहब : गुलशन तिवारी
काग्रेस को राजनांदगांव विधानसभा चुनाव के तर्ज पर लोकसभा चुनाव मे अति आत्मविश्वास पड़ सकता है भारी : भाजपा नेता मोदी के गारंटी पर निर्भर लोकसभा चुनाव मैदान मे कार्यकर्ताओ का प्रचार तंत्र मे कमजोर
जमोत्सव : वीर हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित हनुमान जन्मोत्सव
संगनी में मिला अज्ञात महिला का लाश : बोरी मे भरकर फेका गया है, पुलिस ने महिला की शिनाख्ती के लिए हेल्पलाइन नंबर की जारी
भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब बरामद : खेत में छिपाकर रखा था190 पौवा शराब
KCG सगाई में जा रहे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी : स्कार्पियो में सवार कुम्ही सरपंच की दर्दनाक मौत, जबकि अन्य घायल
खैरागढ़ कांग्रेस नेता के छोटे भाई ने किया भाजपा प्रवेश : इधर कई कांग्रेस नेता सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे कहावत में चल रहे है.
40 किलो गांजा के साथ उड़ीसा और सूरत के आरोपियों को राजनांदगॉव सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा : गांजा सप्लाई करने बस का कर रहे थे इंतजार
सड़क हादसे में मृत एलबी व्याख्याता के परिजन को मिलेगी 15 लाख की आर्थिक सहायता राशि : चुनाव प्रशिक्षण से घर लौटने के दौरान हुए थे हादसे का शिकार
होम वोटिंग के लिए 9 मतदान दल हुए रवाना, कलेक्टर ने दिखायी हरि झंडी : वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों को मिल रही सुविधा



Hindi / छत्तीसगढ / छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, 16 मई को खैरागढ़ में लेंगे बैठक छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष साहू, 16 मई को खैरागढ़ में लेंगे बैठक

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, 16 मई को खैरागढ़ में लेंगे बैठक : छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष साहू, 16 मई को खैरागढ़ में लेंगे बैठक

Views • 40 / 37

सुरेश वर्मा

खैरागढ़ ! DNnews - खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, उपस्थ्ति होकर अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण एवं विकास के संबंध में शासन की योजनाओं के प्रगति की दिनांक 16/05/2023 को जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक लेगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर एन वर्मा, सदस्य श्री महेश चन्द्रवंशी, श्री साधु चरण यादव, श्री गिरवर साहू, श्रीमति किरण सिन्हा एवं सचिव श्री बीरू कुमार साहू उपस्थित रहेगें। जिलास्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शासन के समस्त विभागों द्वारा अन्य पिछड़ा वर्गो के हितार्थ संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयान कि समीक्षा एवं राजस्व अधिकारीयों से विशेष चर्चा करेगे।


छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू दिनांक 16/05/2023 को प्रातः 11ः30 को आगमन विश्राम गृह खैरागढ़ में होगा। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधियों से भेट एवं चर्चा करेगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से जिला कार्यालय सभा कक्ष में जिलास्तरी अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगे। उक्त बैठक में अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों को जिले के विवरण एवं संचालित विभागीया योजनाओं की जानकारी एवं जाति प्रमाण पत्रों कि वस्तुस्थिती की समीक्षा करेगे। इसके पश्चयात सायंकाल 4 बजे से सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करेगे। इसके पश्चयात श्री थानेश्वर साहू पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों के साथ सायंकाल 5 बजे राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेगे।



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.