Latest News

दैनिक न्यूज
छत्तीसगढ़ मे पुलिस व स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल, लोकनिर्माण विभाग व वन विभाग बने नेताओं के लिए दुधारू गाय.. पढ़िए पूरी खबर : विभागीय मंत्री से अधिकारी है बेलगाम या सरकार के छवि का नहीं है अधिकारियों को ध्यान ?

Dinesh Sahu
03-02-2023 10:06 PM
2
Akil meman chhuriya.
छुरिया ! DNnews-छत्तीसगढ़ प्रदेश मे जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर जनता के खुशहाली के लिए दिन रात भेंट मुलाकात जैसे सैकड़ो कार्यक्रम कर मेहनत कर जनता से सीधे संपर्क कर उनके तकलीफों को दूर करने मे लगे हुए है।वहीं सत्ता दल के कुछ मंत्री विधायको का उद्देश्य कुछ और दिखता है ।आखिर ऐसे क्या वजह जो प्रदेश मे देश के अन्य राज्य के तुलना छत्तीसगढ़ मे किसी चीज की कमी नहीं होने के बाद फिर क्यों हाहाकार मचा हुआ है।आम जनता दो तीन विभाग के कार्य प्रणाली से त्रस्त है सरकारी योजनाओं से बनने वाले सड़क सरकारी बिल्डिंग व अन्य निर्माण कार्य का बुरा हाल है ।विभागीय अधिकारी मनमानी में उतर आए हुए है ।इनके कार्य करने के तरीके से ऐसा प्रतीत होता है।जैसे प्रदेश सरकार के आदेश पर नहीं विपक्ष के इशारे मे कार्य कर रहे है। विभागीय मंत्री ये इन हालातो को देख अंजान क्यों है ? आखिर ये क्या इन्हें इन हालातो का जानकारी नहीं होगा ऐसा नहीं है।आखिर क्या वजह है जो ये अपने सरकार और उनके मुखिया का फजीहत करवा रहे है । सरकार के छवि का इन्हें परवाह नहीं है ।या जानबूझकर ये सब के लिए ठेकेदार व अधिकारियों को छूट देने का और कोई खास रणनीति या मकसद होगा जो समझ से परे है।
खबर है प्रदेश के कुछ आला नेता बकायदा ऐसे अधिकारियो को बजाए उन पर कड़ाई करने के उन्हें संरक्षण देकर एसी आफिस पर बैठकर उनके साथ चाय का चुस्किया लिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग मे प्रदेश के अन्दर बड़े डाक्टरों व अधिकारी का पोस्टिंग बगैर मापदंड के किया जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य सुविधाएं बदतर है।
पुलिस थानों की चलानी कार्यवाही के आड़ मे अवैध उगाही से जनता त्रस्त
प्रदेश मे खस्ता सड़क वहीं पुलिस का आतंक, ग्रामीण क्षेत्रो मे बेखौफ अवैध शराब का कार्य सरकारी आफिसो मे जमकर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है आए दिन पुलिस विभाग द्वारा जिस तरह से अपने मुल कार्य को छोड़ चौक चौराहे पर चलान के आड़ मे पब्लिक को परेशान किया जा रहा बेजा अवैध उगाही का भी आरोप है ।वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग का ग्रामीण क्षेत्र मे खस्ताहाल सड़कें जहां गाड़ी तो चलना तो दूर इंसान का भी चलना दूभर है । वहीं प्रदेश मे चल रहे पुल पुलिया भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। खबर है।जहां विपक्ष समर्थक ठेकेदारों के साथ अधिकारी मिलीभगत कर गुणवत्ता हीन कार्य कर बेखौफ कमीशन खाने मे मस्त है इन सब वजह से नेता मस्त जनता पस्त है।
इधर छत्तीसगढ़ मे पक्ष हो या विपक्ष के नेता लोकनिर्माण विभाग व वन विभाग को मुट्ठी मे कर रखे है. काम तो दिखता नही लेकिन बजट करोड़ों मे दिखता है. वन विभाग मे जिस उद्देश्य से विभिन्न मदो से विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत होती है. वह राशि एसी दफ्तर मे बैठे अधिकारियों व नेताओं के बीच मे बट जाता है. इस विभाग का जमीनी हकीकत नही के बराबर है. दफ्तर भले चमक दमक दिखता हो लेकिन वनांचल के गरीब मजदूरों का भी शोषण ज्यादा हो रहा है. इधर गारंटी मे सड़क बनाने वाले लोकनिर्माण विभाग सड़क कम रिलेशनशिप मे ज्यादा मस्त है.
छुरिया ! DNnews-छत्तीसगढ़ प्रदेश मे जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर जनता के खुशहाली के लिए दिन रात भेंट मुलाकात जैसे सैकड़ो कार्यक्रम कर मेहनत कर जनता से सीधे संपर्क कर उनके तकलीफों को दूर करने मे लगे हुए है।वहीं सत्ता दल के कुछ मंत्री विधायको का उद्देश्य कुछ और दिखता है ।आखिर ऐसे क्या वजह जो प्रदेश मे देश के अन्य राज्य के तुलना छत्तीसगढ़ मे किसी चीज की कमी नहीं होने के बाद फिर क्यों हाहाकार मचा हुआ है।आम जनता दो तीन विभाग के कार्य प्रणाली से त्रस्त है सरकारी योजनाओं से बनने वाले सड़क सरकारी बिल्डिंग व अन्य निर्माण कार्य का बुरा हाल है ।विभागीय अधिकारी मनमानी में उतर आए हुए है ।इनके कार्य करने के तरीके से ऐसा प्रतीत होता है।जैसे प्रदेश सरकार के आदेश पर नहीं विपक्ष के इशारे मे कार्य कर रहे है। विभागीय मंत्री ये इन हालातो को देख अंजान क्यों है ? आखिर ये क्या इन्हें इन हालातो का जानकारी नहीं होगा ऐसा नहीं है।आखिर क्या वजह है जो ये अपने सरकार और उनके मुखिया का फजीहत करवा रहे है । सरकार के छवि का इन्हें परवाह नहीं है ।या जानबूझकर ये सब के लिए ठेकेदार व अधिकारियों को छूट देने का और कोई खास रणनीति या मकसद होगा जो समझ से परे है।
खबर है प्रदेश के कुछ आला नेता बकायदा ऐसे अधिकारियो को बजाए उन पर कड़ाई करने के उन्हें संरक्षण देकर एसी आफिस पर बैठकर उनके साथ चाय का चुस्किया लिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग मे प्रदेश के अन्दर बड़े डाक्टरों व अधिकारी का पोस्टिंग बगैर मापदंड के किया जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य सुविधाएं बदतर है।
पुलिस थानों की चलानी कार्यवाही के आड़ मे अवैध उगाही से जनता त्रस्त
प्रदेश मे खस्ता सड़क वहीं पुलिस का आतंक, ग्रामीण क्षेत्रो मे बेखौफ अवैध शराब का कार्य सरकारी आफिसो मे जमकर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है आए दिन पुलिस विभाग द्वारा जिस तरह से अपने मुल कार्य को छोड़ चौक चौराहे पर चलान के आड़ मे पब्लिक को परेशान किया जा रहा बेजा अवैध उगाही का भी आरोप है ।वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग का ग्रामीण क्षेत्र मे खस्ताहाल सड़कें जहां गाड़ी तो चलना तो दूर इंसान का भी चलना दूभर है । वहीं प्रदेश मे चल रहे पुल पुलिया भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। खबर है।जहां विपक्ष समर्थक ठेकेदारों के साथ अधिकारी मिलीभगत कर गुणवत्ता हीन कार्य कर बेखौफ कमीशन खाने मे मस्त है इन सब वजह से नेता मस्त जनता पस्त है।
इधर छत्तीसगढ़ मे पक्ष हो या विपक्ष के नेता लोकनिर्माण विभाग व वन विभाग को मुट्ठी मे कर रखे है. काम तो दिखता नही लेकिन बजट करोड़ों मे दिखता है. वन विभाग मे जिस उद्देश्य से विभिन्न मदो से विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत होती है. वह राशि एसी दफ्तर मे बैठे अधिकारियों व नेताओं के बीच मे बट जाता है. इस विभाग का जमीनी हकीकत नही के बराबर है. दफ्तर भले चमक दमक दिखता हो लेकिन वनांचल के गरीब मजदूरों का भी शोषण ज्यादा हो रहा है. इधर गारंटी मे सड़क बनाने वाले लोकनिर्माण विभाग सड़क कम रिलेशनशिप मे ज्यादा मस्त है.
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
