Latest News

शिक्षा
छात्र युवा मंच का पहल : सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा सम्पन्न :

Dinesh Sahu
28-12-2022 10:33 AM
29
खैरागढ़ ! DNnews-छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदू के निर्देशन मे सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा आयोजित किया गया. छात्र युवा मंच के पदाधिकारियो के कड़ी मेहनत से परीक्षा का सफल संचालन हुआ. इसमें 7 स्कूलों के 200 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा केंद्र - डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल,कन्या शाला खैरागढ़ स्कूल, अवंती पब्लिक स्कूल, देवरी स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, शिशु मंदिर खैरागढ़ स्कूल ,दिलीपपुर स्कूल, के विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लिए थे.
परीक्षा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को साइबर, यातायात से बचाना और उसके बारे में बाकी लोगों को जागरूक बनाना है ताकि साइबर अटैक से बचे और इसके लिए आगे आना आवश्यक है शुरुआत विद्यार्थियों से ही होती है. आज कि यहां परीक्षा खैरागढ़ के पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में परीक्षा का स्थान रखा गया था इस परीक्षा में लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित थे और अच्छे से परीक्षा पूर्ण किए उसके बाद सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया. कि यातायात के नियमो को बढ़ावा देने के लिए व सायबर जागरूकता का शपथ विद्यार्थियों ने लिया और अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहने की बत कही.
इसके पहले रक्तदान जागरूकता परीक्षा प्रथम चरण के रूप मे लिया गया था जिसमें भी बहुत से विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिए थे .और लगभग 50 प्रश्न दिए गए थे इस परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से जून माह में युवा सम्मान समारोह में सम्मानित करेंगे.
इस कार्यक्रम में छात्र युवा मंच की प्रमुख परीक्षा प्रभारी के रूप में स्वयं सेविकाए प्रीति वर्मा, जानवी वर्मा, दीक्षा टांडेकर, शिखा वर्मा,मुरलीधर वर्मा, काजल कोठले टिकेन्द्र वर्मा आशीष वर्मा ,प्रियंका साहू धनेश्वरी वर्मा,गीतू साहू, किर्ती यदु, अराधना पाटिला, अंजू मंडावी रूप में उपस्थित थे वहीं बख्शी स्कूल की अध्यापक श्रीमती करुणा मैम का सहयोग मिला और सहभाग्यता के रूप में जानकी वर्मा ,प्रमिला निषाद, अंजू मंडावी ,पूनम टांडेकर ,दामिनी टांडेकर ,सुमन साहू ,हेमा खरे , उमेश्वरी वर्मा ,अश्वनी वर्मा ,डेमन साहू ,माया मेन्द्र, ,तनु यादव, मुस्कान सिंह ,भागचंद यदु , अज्जू वर्मा, हेमलाल साहू ,रंजीत वर्मा ,की बहुत बड़ी सहभागिता थी।
परीक्षा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को साइबर, यातायात से बचाना और उसके बारे में बाकी लोगों को जागरूक बनाना है ताकि साइबर अटैक से बचे और इसके लिए आगे आना आवश्यक है शुरुआत विद्यार्थियों से ही होती है. आज कि यहां परीक्षा खैरागढ़ के पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में परीक्षा का स्थान रखा गया था इस परीक्षा में लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित थे और अच्छे से परीक्षा पूर्ण किए उसके बाद सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया. कि यातायात के नियमो को बढ़ावा देने के लिए व सायबर जागरूकता का शपथ विद्यार्थियों ने लिया और अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे तथा सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहने की बत कही.
इसके पहले रक्तदान जागरूकता परीक्षा प्रथम चरण के रूप मे लिया गया था जिसमें भी बहुत से विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिए थे .और लगभग 50 प्रश्न दिए गए थे इस परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से जून माह में युवा सम्मान समारोह में सम्मानित करेंगे.
इस कार्यक्रम में छात्र युवा मंच की प्रमुख परीक्षा प्रभारी के रूप में स्वयं सेविकाए प्रीति वर्मा, जानवी वर्मा, दीक्षा टांडेकर, शिखा वर्मा,मुरलीधर वर्मा, काजल कोठले टिकेन्द्र वर्मा आशीष वर्मा ,प्रियंका साहू धनेश्वरी वर्मा,गीतू साहू, किर्ती यदु, अराधना पाटिला, अंजू मंडावी रूप में उपस्थित थे वहीं बख्शी स्कूल की अध्यापक श्रीमती करुणा मैम का सहयोग मिला और सहभाग्यता के रूप में जानकी वर्मा ,प्रमिला निषाद, अंजू मंडावी ,पूनम टांडेकर ,दामिनी टांडेकर ,सुमन साहू ,हेमा खरे , उमेश्वरी वर्मा ,अश्वनी वर्मा ,डेमन साहू ,माया मेन्द्र, ,तनु यादव, मुस्कान सिंह ,भागचंद यदु , अज्जू वर्मा, हेमलाल साहू ,रंजीत वर्मा ,की बहुत बड़ी सहभागिता थी।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
