हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

छुईखदान नगर सहित आसपास क्षेत्र मे खुलेआम चल रहा है सट्टा का कारोबार :

Dinesh Sahu

15-12-2022 05:46 PM
189
सट्टा वायरस कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है क्योंकि उस पर पुलिसिया वैक्सीन भी काम नही कर रही है

Shailendra tiwari chhuikhadan
छुईखदान ! DNnews- राज्य मे कांग्रेस की सरकार आने के बाद राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी साहब ने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि प्रदेश मे कही भी जुआ गांजा शराब सट्टा जैसे अवैध कार्य नही होने दिया जाएगा जहा अवैध कारोबार  करते पाया जाएगा तो वहां के टीआई सहित एसपी को सस्पेंड कर दिया जाएगा लेकिन छुईखदान नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे हालात विपरीत है प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के आदेश का आवहेलना करते हुए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे इन दिनो सट्टे का मायाजाल लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है.

लोग इससे चाह कर भी उबर नही पा रहे है एक के 80 के चक्कर मे लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई नगर के कुछ चुनिंदा लोगो सट्टा खाईवाल की जेब मे डालकर अपना समय और धन दोनो बर्बाद कर रहे है.

सट्टा खाईवाल द्वारा नगर से लेकर गांव तक चैनल बनाकर लोगो को ऐसे गिरफ्त मे लेकर रखा गया है जैसे कोरोना वायरस ने लोगो के ऊपर तबाही मचाई थी लेकिन सट्टा वायरस कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक है क्योंकि उस पर पुलिसिया वैक्सीन भी काम नही कर रही है

सूत्रो से पता चला है कि खाईवाल द्वारा सट्टा संचालन खुले रूप से कर रहे है वर्तमान मे नगर से लगे हुए दो किलोमीटर ग्राम भाटापारा मे बकायदा खैरागढ़ से आकार दो लोग खाईवाल के घर मे रह रहे है वहां पर उनके लिए आइयाशी के सारे समान उपलब्ध रहता है इनके द्वारा खैरागढ़ के लोगो सहित छुईखदान नगर और आसपास क्षेत्र से सट्टा पट्टी लेकर उस घर मे हिसाब किताब किया जा रहा है सही तरीके से अगर पुलिस इस पर करवाही करे तो अवैध सट्टा के बहुत बड़े कारोबारी को पकड़ा जा सकता है साथ ही पुराने थाने के पीछे भी सट्टा संचालन होने की बात हो रही है नगर के अनेक जगहो पर सट्टा सहित का कार्य किया जा रहा है पुलिस कार्यवाही की जा रही है लेकिन सिर्फ छोटे मछलियो पर ही कार्रवाई हो रही है बड़ी मछलिया जाल फाड़ कर आराम से निकल जाती है उसके बाद फिर से बेखौफ अपने कार्यो को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए नजर आते है इसे रोकने वाला कोई नही है.

पिछले दिनो समाचार पत्रो के माध्यम से लगातार अवैध कार्यों के खिलाफ समाचार का प्रकाशन किया गया और संबंधित विभागो का ध्यान इस ओर कराया गया था लेकिन संबंधित विभाग औपचारिकता पूरी करते नजर आए नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र मे सट्टा का कारोबार खुलेआम चल रहा है इसकी चपेट मे बड़े बुजुर्ग सहित स्कूली बच्चे भी आ गए है क्षेत्र के कुछ स्थानो पर सट्टा का बेखौफ चलना लोगो के समझ से परे है सट्टा खाईवाल गांव से नगर तक मुख्य स्थान मे अपना कारोबार संचालित कर रहे है जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 10 से 15 लाख रुपए का सट्टा का कारोबार होता है हाईटेक तरीके से होने वाले सट्टा का अवैध कारोबार समाज के लिए नासूर बनता जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र मे निम्न स्थानो पर खुलेआम सट्टा का कारोबार करते आसानी से देखा जा सकता है झुरानदी चौक के होटल मे उदयपुर बुंदेली के सेलून मे अतरिया रोड खैरी कुकुरमुड़ा मुरई भाटापारा भुलातोला  ढिमरीन कुआ  टेकापार  सहित छुईखदान नगर मे पुलिस थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर जयस्तंभ चौक के पास भोजनालय मे शहीद पार्क के सामने दुकान मे खुलेआम खाईवाल और पट्टी लिखने वालो का जमावड़ा सुबह दस से बारह बजे तक लगा रहता है पुराने कोर्ट परिसर के साइड के कांप्लेक्स मे जैन होटल के सामने टिकरी पारा कुंभकार के घर मे वार्ड नंबर 15 टिकरीपारा मे देवांगन के घर मे कुलीकसा जाने वाले रोड के चौक मे वार्ड नंबर 10 बाजार लाइन चौक देना बैंक के पास साइकल स्टोर्स मे वार्ड नंबर 5 महोबिया पारा मे वार्ड नंबर 2 जगन्नाथ मंदिर के पास उदयपुर रोड मे वार्ड नंबर 7 ब्राह्मण पारा मे घर के अंदर लगभग 15 से 20 वर्षो से सट्टा का कारोबार किया जा रहा है जमुना चौक नगर पंचायत के सामने मछली मार्केट के पान ठेला मे मुर्गा मार्केट के अंदर मुसलमान मोहल्ले के वार्ड नंबर 4 मे खुलेआम सट्टा का कारोबार किया जा रहा है

सूत्रों से यह भी पता चला है कि चार सट्टा पट्टी लिखने वाले और खाने वाले लोग रोज सवेरे से ही सट्टा का कारोबार करने के लिए चार पहिया वाहन जो ब्राम्हण पारा मे खड़ा रहता है जिसमे काला सीसा लगा है उसी मे बैठकर क्षेत्र मे घूम-घूम का सट्टा पट्टी लेने का कार्य करते है सट्टा के कारोबार मे लिप्त लोग आलीशान  जिंदगी जी रहे है सट्टा पट्टी लिखने वाले की तादाद बहुत बढ़ गई है हर सट्टा पट्टी लिखने वाला खुद खाईवाल बन गया है सट्टा पट्टी लिखने वालो की आलीशान जिंदगी को देखकर नए खिलाड़ी भी शामिल हो रहे है बहरहाल सट्टा जैसे सामाजिक बुराई पर जिम्मेदार लोग अंकुश लगाने मे सक्षम नही है तो उन्हे किस श्रेणी मे रखा जाए नगर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिको द्वारा संबंधित विभाग को अवैध कार्य मे लिप्त लोगो पर कार्यवाही की मांग की गई लेकिन इन पर कोई करवाही ना होना लोगो के समझ से परे है सट्टा कारोबार करने वाले नगर मे कहते फिरते है कि हम खुलेआम सट्टा लिखेंगे और खाएंगे हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता हमारा नीचे से ऊपर तक कमीशन बंधा हुआ है गणमान्य नागरिको का कहना है की सट्टा पट्टी लिखने वाले खुलेआम सट्टा का कारोबार कर रहे क्या यह पुलिस की जानकारी मे नही होगा या फिर इसमे पुलिस की मौन स्वीकृति भी हो सकती है इसी कारण इन लोगो के ऊपर कोई कार्यवाही नही हो रही है

क्या कहते है लोग ?

संजीव दुबे व्यापारी और विधायक प्रतिनिधि छुईखदान - ऐसे अवैध कार्य करने वालो के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए पुलिस को इस दिशा मे सख्त होना पड़ेगा समाज में इसका बुरा असर पड़ रहा है

प्रकाश महोबिया पार्षद नगर पंचायत छुईखदान -नगर और ग्रामीण क्षेत्र मे अवैध कारोबार बहोत बुरी तरह से फैल रहा है लोग इसके गिरफ्त मे आ रहे है पुलिस को चाहिए की इस पर बड़ी कार्रवाई करे ताकि अवैध कार्य को कुछ हद तक रोका जा सके

रामकुमार पटेल ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष छुईखदान -पूरे छेत्र का माहोल खराब हो रहा सट्टा पट्टी लिखने वाले और खाने वालो के द्वारा गांव का माहौल खराब किया जा रहा है जिसके कारण आए दिन गांव मे लोग एक दूसरे से लड़ते झगड़ते नजर आते है इस पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए

योगेश जंघेल अतरिया निवासी - सट्टा लिखने और खाने वालो को पुलिस का कोई खौफ नही है चौक चौराहे मे बैठकर इनके द्वारा सट्टा लिखने का काम किया जाता है ज्यादा पैसे के लालच मे लोग बिगड़ रहे है

शिव देवांगन - छुईखदान मे अवैध कारोबार का धंधा दिनो दिन बढ़ता जा रहा है जिसमे से एक सट्टा भी है जिसके कारण नगर का माहौल खराब हो रहा है

जितेंद्र बंजारे टी आई छुईखदान थाना - सट्टा लिखने वालो के ऊपर कार्यवाही की जा रही है अगर कोई सट्टा लिखते पकडा गया तो उस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सीधा जेल भेजा जाएगा पुलिस के तरफ से अवैध कार्य करने वालो के ऊपर लगातार करवाही की जा रही है

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE