हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

छुईखदान ब्लॉक मे जल जीवन मिशन मे हो रहा है बड़ा खेल :

Dinesh Sahu

20-12-2022 05:26 PM
60
Shailendra tiwari chhuikhadan.
छुईखदान ! DNnews- केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना जल जीवन मिशन मे लगातार शिकायत तथा गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए ठेकेदारो द्वारा शासन को चुना लगाने का काम किया जा रहा है साथ ही अधिकारी भी ठेकेदारो को संरक्षण देने का काम कर रहे है पिछले दिनो लगातार समाचार पत्रो मे खबर प्रकाशित होने और ग्रामीणो की शिकायत के बावजूद भी अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार से जांच नही करना इससे यह पता चलता है कि अधिकारी भी  ठेकेदारो का संरक्षण कर रहे है अधिकारी से जल जीवन मिशन की जानकारी मांगने पर गोलमोल घुमा कर जवाब दिया जाता है आखिरकार केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन मिशन से गरीब जनता तक स्वच्छ जल नही पहुंचना तथा यह योजना कमीशन एवं गुणवत्ताहीन कार्यो मे ही सिमट कर रह जाएगा ऐसा प्रतीत हो रहा है ग्रामीणो ने ठेकेदारो पर भी आरोप लगाया कि 6 महीने 8 महीने से काम रुका हुआ है पानी टंकी का काम चल भी रहा है उसमे पानी भी नही डाला जाता है ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर मे पानी टंकी बने साल बीतने को है लेकिन अब तक उस पानी टंकी से ग्रामीणो को पानी मिलना शुरू भी नही हुआ ग्राम पंचायत उदयपुर मे पानी टंकी तो बन गया है नीचे गंदगी का आलम फैला हुआ है जिसे देखने वाला कोई नही है.

जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान नही दे रहे है  साथ ही घर-घर मे बनाए जा रहे प्लेटफार्म मे गुणवत्ता को साफतौर पर दरकिनार किया गया है ग्राम पंचायत बोरई मे पानी टंकी विगत 4 महीने से अधूरा पड़ा हुआ ग्रामीणो ने इसमे आरोप लगाया था की बनते समय उसमे पानी नही डाला जाता है जिससे पानी टंकी जल्द खराब होने की स्थिति बन सकती है अधिकारियो को सूचना देने के बाद भी निरीक्षण करने नही पहुंचते है पानी टंकी और प्लेटफार्म के साथ-साथ अब ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन विस्तार मे गड़बड़ी का आरोप  ग्रामीण लगा रहे है हाल ही मे ग्राम पंचायत पथर्रा मे ठेकेदार द्वारा गांव के बीच सड़क को खोदा गया है और पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है उसके पश्चात उसको भरने एवं मरम्मत करने ठेकेदार पल्ला झाड़ने का कोशिश कर रहा है ठेकेदार यह भी बोलता है कि यह काम हमारा नही है हमारा काम खोदने का और पाइप डालने का है उसको बराबर करके हम नही देंगे इस प्रकार के रवैया से ग्रामीण बहुत ही परेशान है हो ना हो भविष्य मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मे घेराव होने की आशंका जताई जा रही है लगातार शिकायत के बावजूद भी अधिकारी द्वारा ठोस कदम नही उठाना कार्यवाही नही करना साफ तौर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारियो पर सवाल खड़े हो रहे है ग्रामीण वासियो ने इस बात को लेकर कलेक्टर के पास जाकर अधिकारी और ठेकेदारो की शिकायत करने की बात कही है

  • "हमारे गांव मे एक साल से ऊपर हो गया है पानी टंकी बने लेकिन अभी तक हमको टंकी से पानी नही मिल रहा है"
  • तुका चंद्राकर ग्रामवासी लक्ष्मणपुर

  • "जल जीवन मिशन के तहत घर-घर मे बन रहे प्लेटफार्म मे गुणवत्ता को दरकिनार कर दिया गया है अधिकारियो को सब कुछ पता होने के बाद भी कार्रवाई नही कर रहे "
  • मानसिंह धुर्वे पूर्व सरपंच श्यामपुर

  • "हमारे गांव मे ठेकेदार द्वारा मनमानी किया जा रहा है पुराने पाइप लाइन मे ही नल का कनेक्शन जोड़ कर दे रहे हैं,जबकि सचिव ने खुद बताया है कि नया पाइपलाइन मे ही नल जोड़कर दिया जाएगा"
  • कमलेश साहू ग्रामवासी पथर्रा

  • "काम तो ठीक चल रहा है शिकायत आने पर स्थल निरीक्षण कर ठेकेदार के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी गुणवत्ता हीन कार्य बर्दास्त नही किया जाएगा"
  • राजेश मड़ावे सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छुईखदान 

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE