Latest News

खैरागढ़
छुईखदान में जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया : खैरागढ़ विधायक यशोदा निलंबर वर्मा ने की शिरकत।


Dinesh Sahu
12-08-2023 04:06 PM
134
खैरागढ़ ! DNnews - गोंडी धर्म संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ युवा महिला प्रभाग के सी जी राजनंदगांव/मोहला/मानपुर चौकी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम के मुख्य अथिति जनपद पंचायत पाली अध्यक्ष व गुरुमाता दुर्गे दुलेश्वरी सिदार, गुरु दादा दुर्गे भगत सिदर उपास्थित रहे विशिष्ट अथिति में माननीय यशोदा निलंबर वर्मा विधायक खैरागढ़, नीना विनोद ताम्रकार अध्यक्ष जनपद पंचायत छुईखदान, माननीय पार्तीका संजय मोहबिया अध्यक्ष नगर पंचायत छुईखदान मान ममता पाल जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव, माननीय वकील भाई हेमंत वैष्णव छुईखदान ललिता मंगला धुर्वे जी जनपद सदस्य मान दामिनी विकेश ध्रुव जनपद सदस्य मान विनोद ताम्रकार अधिवक्ता एवं समाज सेवी एवं समाज के सम्मानिया पदाधिकारी में तिरु.चंद्रभान नेताम जी प्रांतीय अध्यक्ष गोंडी धर्म संरक्षण समिति तिरु. लच्छन मरकाम जी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीतम छेदैहा, तिरु महेंद्र नेताम जिला अध्यक्ष जिला मुंगेली के उपस्थित में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में समाज के मातृ शक्ति एवं पितृ शक्ति युवाओं की उपस्थिति लगभग 7000 रहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोंडवाना गुरुदेव ने विश्व आदिवासी दिवस पर प्रकाश डालते हुए संवैधानिक अधिकारों की जानकारी दी और साथ ही साथ बताया कि यह दिवस प्रकृति के नीति निर्धारण पर आधारित है , संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा जिवेवा में 1982 के बैठक में विश्व आदिवासी के पिछड़ेपन पर चर्चा वा आदिवासी के शैक्षणिक आर्थिक गरीबी को दूर करने के लिए निर्णय पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि के रूप में गोंडवाना गुरुमाता ने आदिवासी दिवस पर वृक्ष रोपण अतिथियों की उपास्थि में किया यह कार्यक्रम प्रकृति के संरक्षण वा सर्वधान तथा समाज के गरीबी पिछड़ेपन अशिक्षा तथा हमारे आदिवासी भाई आज भी जंगल एवं वनांचल में निवासरत है जिन्हे शिक्षा मौलिक अधिकार आदि की जानकारी नहीं होने से उन्हें अधिकार वा शासन के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । गुरुमाता ने समाज के लोगो को संगठित होकर एकता के साथ रहने का आवाहन किया.
नीना ताम्रकार (अध्यक्ष जनपद पंचायत छुईखदान) ममता राजेश पाल जिला पंचायत सदस्य वकील भाई हेमंत वैष्णव आदि ने विश्व आदिवासी दिवस को प्रकृति से संरक्षण वा संवर्धन पर प्रकाश डाला मान वकील साहब ने आदिवासी भारत के नही पूरे विश्व के मूल निवासी है कहते हुए समाज का गौरव बढ़ाया
अध्यक्ष संबोधन में मान राजाराम मरकाम ने सभी अतिथि का गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया तथा नगर के प्रथम नागरिक के रूप में उपस्थित पार्तिका संजय महोबिया अध्यक्ष नगर पंचायत छुईखदान को मंगल भवन उपलब्ध कराने के लिए व उनके सभी वार्ड के सदस्यों को समाज की और से बहुत बहुत धन्यवाद वा आभार व्यक्त किया गया.
गंडई से छुईखदान तक 2 की मि की पंक्ति में 1000 बाइक रैली ऐतिहासिक रैली रहा साथ ही साथ मणिपुर में हुए हिंसा के लिए गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के अंतर्गत गौरा दाई स्वा सहीयता समूह की महिलाओं द्वारा एसडीएम को शांति पूर्वक ज्ञापन सौंपा गया यह जानकारी छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एस आर धुर्वे ने दी
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
