हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

टेक - ऑटो

ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग ने डीईओ कवर्धा को दिए कारण बताओ नोटिस : उन्नीस दिनों बाद भी पत्र पर नही हुई कार्यवाही :

Dinesh Sahu

17-12-2022 11:38 AM
43
उच्च कार्यालय के पत्र की डीईओ कवर्धा द्वारा की जा रही है अवहेलना 

Rawal jain bemetara
बेमेतरा ! DNnews-गत दिनों प्राथमिक शाला कुँवा विकासखण्ड सहसपुर लोहारा के शिक्षक योगेश कुमार साहू की कूटरचित प्रमाणपत्र,नियुक्ति आदेश,सर्विसबुक आदि के सहारे नौकरी करने की शिकायत कोहकाबोड़ साजा निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत द्वारा ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग के पास किये थे जिसके जांच की जिम्मेदारी डीईओ कवर्धा को दी गई थी जांच के दरमियान डीईओ ने फर्जी शिक्षक योगेश साहू के समस्त अभिलेखों को कूटरचित होना पाया जिसकी पुष्टि उन्होंने अपने खुद के पत्र में,जिसे वो स्वयं ज्वाइंट डायरेक्टर को सूचित किये है,में  किया हैऔर उक्त शिक्षक को बकायदा स्पष्टीकरण भी दिया अचानक से कार्यवाही करने के पूर्व डीईओ ने फर्जी शिक्षक योगेश साहू का त्यागपत्र स्वीकार कर खुद संदेह के दायरे में आ गया शिकायत जांच के दरमियान त्यागपत्र स्वीकार करना छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1966 का स्पष्ट उलंघन है  डीईओ अपने त्यागपत्र स्वीकार करने के निर्णय को स्वयं अपने कार्यालयीन पत्र के माध्यम  ज्वाइंट डायरेक्टर सहित अपने आला अधिकारियों को सूचित किये और इसी पत्र के आधार पर ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग ने 29 नवम्बर 2022 को डीईओ कवर्धा को उक्त घटनाओं को अंजाम देने के संबंध में  नियत तिथि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कारण बताओ नोटिस का पत्र लिखे है पत्र में ज्वाइंट डायरेक्टर ने शिक्षक योगेश साहू के त्यागपत्र को निरस्त कर बर्खास्त करते हुए संबंधित थाने में एफआईआर कराने का भी नीर्देश डीईओ कवर्धा को दिए है साथ ही आगे ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग ने उन्हें अन्यथा की स्थिति में आपके विरुध्द विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने उच्च कार्यालय को पत्र लिखने की भी बात कही गई है समाचार लिखे जाने तक डीईओ द्वारा ज्वाइंट डायरेक्टर के आदेश का परिपालन नही किया गया है जो एक गंभीर मामला है जिस प्रकार दुर्ग संभाग में फर्जी शिक्षकों के विरुध्द लगातार शिकायते हो रही है और नवभारत  लगातार खबरे प्रकाशित कर रही है जिसे देखते हुए ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग काफी सख्ती के साथ कार्यवाही करने का नीर्देश संबंधित डीईओ को दे रहे है ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग के कार्यवाही के लिए त्वरित  निर्णय का जनमानस में काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है.

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE