हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

झलमला थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवाही का मामला:चार दिसंबर से लापता नाबालिग की लाश जंगल में मिली, जिस पर शक वह कर चुका आत्महत्या :

Dinesh Sahu

19-12-2022 09:43 PM
176
झलमला थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवाही से 4 दिसंबर को लापता हुई 13 साल की लड़की की लाश रविवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर पटुवा के जंगल में मिली है। जिस वक्त पुलिस मौके पर पहुंची, तो लाश नग्न अवस्था में थी। साथ ही शव पुरानी होने के कारण सड़ चुकी थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होना बताया जा रहा है।
खास बात यह है कि झलमला पुलिस ने मृत लड़की के अपहरण के शक में 7 दिसंबर को पटुवा (मप्र) निवासी बारे लाल पिता चंदुवा गोंड (28) को पूछताछ के लिए थाने लाया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था, लेकिन दूसरे दिन यानी 8 दिसंबर को बारे लाल का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला था।
बहरहाल, पुलिस छतरपुर पटुवा (मप्र) के जंगल में मिली लड़की के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट में ही उसकी मौत का कारण पता चल सकेगा। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

फिलहाल दोनों मौतों को एक कड़ी से जोड़ देख रही पुलिस
छतरपुर पटुवा (मप्र) के जंगल में लड़की की लाश मिलने के बाद पुलिस दोनों घटना को एक ही कड़ी से जोड़कर देख रही है। पुलिस की मानें, तो मृतक बारे लाल ने लड़की का पहले अपहरण किया, फिर उसकी हत्या कर दी। पीड़ित परिजन के शक पर बारे लाल को पूछताछ के लिए थाने लाए, तो पकड़े जाने के डर से उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

इधर लड़की को समनापुर के जंगल में ढूंढते रही पुलिस टीम
थाने में पूछताछ पर बारे लाल (मृतक) ने पुलिस को समनापुर जंगल में लड़की से बिछुड़ना बताया था। पुलिस की टीम 10 दिन से समनापुर के जंगल में अपहृत लड़की को ढूंढ रही थी। शनिवार को गांव में सुनने में आया कि मध्यप्रदेश के छतरपुर पटुवा के जंगल में एक लड़की की लाश देखी गई है। वनकर्मियों ने लाश देखे जाने की सूचना पुलिस दी। झलमला पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव की पहचान उसी अपहृत लड़की के रूप में हुई है।

बयान : लड़की को भगाया था पर जंगल में बिछड़ गए
झलमला थाने के टीआई सुनील खेस ने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में मृतक बारे लाल गोंड संदिग्ध था। 7 दिसंबर को थाने में पूछताछ के दौरान उसने लड़की को भगाना स्वीकार किया था, लेकिन जंगल में उससे बिछुड़ जाने की बात बताई थी। मृतक बारे लाल के बयान को उस दिन बाकायदा दर्ज भी किया था।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE