Latest News
छत्तीसगढ
टमाटर हुआ लाल : 100 रूपये से ऊपर हुए टमाटर : अन्य सब्जियों के दामों मे भी उछाल, पब्लिक परेशान


Dinesh Sahu
30-06-2023 03:02 PM
64
दीनदयाल यदु छुईखदान
छुईखदान ! DNnews- देश की जनता को इन दिनों महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। जहां एक ओर दैनिक जरूरतों की चीजों के दाम रोजाना बढ़ रहे है तो दूसरी ओर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर का भाव तो ऐसा हो गया है कि कुछ दिनों में सुनार के दुकानों पर मिलेंगे। जी हां बाजार में टमाटर का भाव 80 से 100 रुपए के पार पहुंच चुका है। छत्तीसगढ़ जैसे कृषि प्रधान राज्य में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। यहां टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियों के दाम भी 50 रुपए के करीब पहुंच चुके हैं।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की मंडियों में इन दिनों कर्नाटक से सब्जियां आ रही है, जिसके चलते दाम में बढ़ोतर हुई है। बताया जा रहा है कि यहां टमाटर 100 से 120 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है तो वहीं शिमला मिर्च, हरी मिर्च, धनिया, अदरक भी लोगों को महंगे दाम पर मिल रहे हैं। साथ लहसुन, करेला, फूल गोभी के भी रेट बढ़ गए हैं।
बरसात में टमाटर के दाम ने रुलाया, 100 रुपए प्रति किलो बिक रही टमाटर और सब्जियां
छत्तीसगढ़ में मानसून अपने साथ महंगाई लेकर आया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टमाटर के भाव आसमान छू रहे है। नतीजतन प्रदेश भर में टमाटर के चिल्हर भाव ही 100 रूपये किलो तक जा पहुंचे है। आलम ये है कि घरो में बनने वाली सब्जी बिना टमाटर के पकाई जा रही है।
टमाटर के इस बढ़े भाव से आम मध्यमवर्गीय परिवार का पूरा बजट बिगड़ गया है। बारिश की शुरुआत में टमाटर के भाव कम होते रहे है लेकिन इस बार इसकी कीमतों ने आग लगा दी है। टमाटर की इस बढ़ी हुई कीमत के पीछे बारिश को ही वजह बताई जा रही है। बाजारों में आवक नहीं होने और मांग बढ़ने पर कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। बाजारों में आवक के बाद ही राहत की उम्मीद है।
दरअसल, हर साल टमाटर की फसल के समय टमाटर सस्ता हो जाता है और जैसे ही बरसात शुरू होती है तो टमाटर की फसल खत्म हो जाती है और टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं जिससे दुकानदार और ग्राहक हर किसी पर असर पड़ता है। होल सेल में टमाटर 70 से 80 रुपये और रिटेल में 100 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं अन्य सब्जियां भी 50 रुपए से लेकर 70-80 में बिक रही है जिससे की आम जनता की परेशानी और भी बढ़ती जा रही है
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
