Latest News
अपराध
ठगी के आरोपी गिरफ्तार : लोन दिलाने के नाम पर ठग लिए लगभग 10 लाख : आरोपी को KCG पुलिस ने महाराष्ट्र से धर दबोचा


Dinesh Sahu
24-05-2023 11:18 AM
299
खैरागढ़ ! DNnews -प्रार्थी गौस मोहम्मद बेग पिता रहमत बेग उम्र 62 वर्ष पांडादाह द्वारा खैरागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की अनिल ठाकुर पिता विश्वनाथ सिंह निवासी बिल्डींग नं. ए-1/2 पांचवी मंजिल, निर्मल नगरी कलोनी, नंदनवन, नागपुर शहर महाराष्ट्र निवासी द्वारा 40-50 लाख रूपये का लोन तत्काल स्वीकृति कराने का अश्वासन देकर उक्त आरोपी अनिल ठाकुर द्वारा नियमो का हवाला देकर बोला की 40-50 लाख की लोन स्वीकृति पश्चात मात्र 20 लाख रूपये पटाना पडेगा बिना ब्याज के और यह भी कहा की लोन स्वीकृति पश्चात 10 लाख रूपये बतौर सेवा शुल्क देना होगा फोन नंबर मांगा
कुछ दिन बाद आरोपी प्रार्थी के भतीजे अब्दुल सलाम के साथ प्रार्थी के गृह ग्राम पाण्डादाह में आकर मिलाऔर आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पास बुक, व आवश्यक दस्तावेज मांगा और कुछ दस्तावेजो में हस्ताक्षर करवाया और पैसे की मांग की गवाह में आवेदन ने अपने भतिजे से हस्ताक्षर करवाया और सरपंच पति संजय यदु पिता के समक्ष आरोपी को 70 हजार रूपये नगदी दिये इसी प्रकार 6-7 बार में संजय यदु के समक्ष 4 लाख रूपये दिये
आरोपी द्वारा आज कल करते हुए बार-बार लोन स्वीकृति का अश्वासन देते रहें जिससे प्रार्थी ने और पैसा की व्यवस्था नही हो पायेगा कहकर दिये गये 5 लाख रूपये को वापस करने बोला तो आरेापी अपने अधिकारी गिरीश सुब्रमनियम का नाम लेते हुए पैसे अधिकारी को दे दिया हूॅ पैसे का व्यवस्था करो कुछ ही दिनों में आपका लोन पास हो जायेगा कहने पर प्रार्थी द्वारा उधार लेकर आरोपी को 3 लाख रूपये दिया आरोपी द्वारा पूनः 10 मार्च 2022 को फोन कर पैसे की मांग करने पर प्रार्थी द्वारा अपने पुत्र जुबेर बेग के एचडीएफसी खैरागढ़ से पीएनबी बैंक नागपुर खाता क्र0 4608008500004344 में पैसा ट्रान्सफर कराया
इस तरह कुल 9.50 लाख रूपये का ठगी करने की रिपोर्ट पर उक्त आरोपी द्वारा धारा 420 भादवि0 के तहत अपराध सबुत पाये जाने से आरोपी अनिल ठाकुर के विरूद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 214/23 धारा 420 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। जो आरोपी को नागपुर महाराष्ट्र में दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी अनिल ठाकुर पिता श्विनाथ सिंह साकिन बिल्डींग नं. ए-1/2 पांचवी मंजिल, निर्मल नगरी कलोनी, नंदनवन, नागपुर शहर महाराष्ट्र को हिरासत में लिया गयाा। बाद आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
