Latest News

शिक्षा
डिजिटल लिटरेसी से बच्चों को मिलेगी उनके सपनो की नई राह - निधि निराला :

Dinesh Sahu
31-01-2023 04:57 PM
36
राजनांदगांव ! DNnews-21वी शताब्दी को हम तकनिकी की दुनिया कहते है, जहां आप एक मात्र उगंली चलाने से सारे काम हो जाते है। ऑनलाइन शॉपिंग, बैकिंग, फूड ऑडर, पैसे ट्रांसफर , व्यवसाय, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे दिनचर्या के सभी जरूरते डिजिटली पूरा हो जाता है।
जहां एक ओर इंटरनेट का इस्तेमाल इतनी तेजी से बढ़ रहा है, वही दुसरी ओर आज भी सरकारी स्कूल की पारंपरिक शिक्षा से हो रही है। जबकि शासकीय शालाओं में प्रोजेक्टर की सुविधा राजनांदगांव जिले में दी गयी है। लेकिन बच्चे डिजीटल शिक्षा से अवगत नही है। बच्चों में डिजीटल शिक्षा का बुनियादी ज्ञान होना अनिवार्य है क्योंकि यही से यह बच्चें आगे जा कर अपना और देश का भविष्य बनाएगें और भविष्य में हर एक काम डिजीटल तकनिकी से किया जाएगा।
इस समस्या का समाधान हेतु पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो निधि निराला ने डिजीटल लिटरेसी पर एक छोटा सा प्रायोगिक प्रोजेक्ट शासकीय उच्च माध्मिक शाला धंनगाव में किया है। कक्षा 9वीं व 11वीं से 40 छात्राओं को बुनियादी कंप्युटर की ज्ञान व कार्य प्रक्रिया, ई-मेल लिखना - भेजना, गूगल और यूट्यूब के माध्यम से पढ़ना, ब्राउजिंग करना, फोल्डर बनाना, फ़ाइल को कट, कॉपी पेस्ट करना, माइक्रोसॉफ्ट ( पावर पॉइंट,एम एस वर्ड, और एम एस एक्सेल )के माध्यम से कक्षा संबंधित पाठ का आधारभूत अध्यन कराया गया। जिससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़े और साथ ही प़ढ़ाई को नए तकनिकी ज्ञान से रुची बढ़ा सके ।
डिजीटल लिटरेसी का यह प्रोजेक्ट 16 से 31 जनवरी 2022 तक चलाया गया है। इस कार्यक्रम मे 40 बच्चो का चयन कर उनका आधारभूत मूल्यांकन किया गया है। जिससे उनका स्तर जांच सके। बच्चो को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाया गया। इस शिक्षा से बच्चे अपनी पढ़ाई को और सरल बना सकते है तथा समय समय पर सवालों के जवाब, रचनात्मक सोच को और अच्छा कर सकते है
शासकीय उच्च माध्मिक शाला धंनगाव के प्रधानचार्य ए. के. साहु ने कहा कि हमारे जीवन में इंटरनेट का उपयोग रोजाना होता है यदि हमारे शाला के छात्र/छात्राये इसका सदउपयोग करके कुछ अच्छा करते है तो यह हमारे शाला के लिए सक्रिय कदम है। हम ऐसे डिजिटल शिक्षा के कार्य को बढ़ावा देते है। ICT लैब इंचार्ज मीनू महेश्वरी ने कहा कि डिजीटल प्रोग्राम के तहत हमारे विद्यालय के बच्चों ने कंप्यूटर से संबंधित बेसिक ज्ञान लिया। निधि निराला(फेलो) द्वारा काफी अच्छी तरह से बच्चों को जानकारी दिया गया। हमारा विद्यालय और प्राचार्य द्वारा निधि निराला के कार्य को सराहना एवं धन्यवाद दिया।
जहां एक ओर इंटरनेट का इस्तेमाल इतनी तेजी से बढ़ रहा है, वही दुसरी ओर आज भी सरकारी स्कूल की पारंपरिक शिक्षा से हो रही है। जबकि शासकीय शालाओं में प्रोजेक्टर की सुविधा राजनांदगांव जिले में दी गयी है। लेकिन बच्चे डिजीटल शिक्षा से अवगत नही है। बच्चों में डिजीटल शिक्षा का बुनियादी ज्ञान होना अनिवार्य है क्योंकि यही से यह बच्चें आगे जा कर अपना और देश का भविष्य बनाएगें और भविष्य में हर एक काम डिजीटल तकनिकी से किया जाएगा।
इस समस्या का समाधान हेतु पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो निधि निराला ने डिजीटल लिटरेसी पर एक छोटा सा प्रायोगिक प्रोजेक्ट शासकीय उच्च माध्मिक शाला धंनगाव में किया है। कक्षा 9वीं व 11वीं से 40 छात्राओं को बुनियादी कंप्युटर की ज्ञान व कार्य प्रक्रिया, ई-मेल लिखना - भेजना, गूगल और यूट्यूब के माध्यम से पढ़ना, ब्राउजिंग करना, फोल्डर बनाना, फ़ाइल को कट, कॉपी पेस्ट करना, माइक्रोसॉफ्ट ( पावर पॉइंट,एम एस वर्ड, और एम एस एक्सेल )के माध्यम से कक्षा संबंधित पाठ का आधारभूत अध्यन कराया गया। जिससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़े और साथ ही प़ढ़ाई को नए तकनिकी ज्ञान से रुची बढ़ा सके ।
डिजीटल लिटरेसी का यह प्रोजेक्ट 16 से 31 जनवरी 2022 तक चलाया गया है। इस कार्यक्रम मे 40 बच्चो का चयन कर उनका आधारभूत मूल्यांकन किया गया है। जिससे उनका स्तर जांच सके। बच्चो को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाया गया। इस शिक्षा से बच्चे अपनी पढ़ाई को और सरल बना सकते है तथा समय समय पर सवालों के जवाब, रचनात्मक सोच को और अच्छा कर सकते है
शासकीय उच्च माध्मिक शाला धंनगाव के प्रधानचार्य ए. के. साहु ने कहा कि हमारे जीवन में इंटरनेट का उपयोग रोजाना होता है यदि हमारे शाला के छात्र/छात्राये इसका सदउपयोग करके कुछ अच्छा करते है तो यह हमारे शाला के लिए सक्रिय कदम है। हम ऐसे डिजिटल शिक्षा के कार्य को बढ़ावा देते है। ICT लैब इंचार्ज मीनू महेश्वरी ने कहा कि डिजीटल प्रोग्राम के तहत हमारे विद्यालय के बच्चों ने कंप्यूटर से संबंधित बेसिक ज्ञान लिया। निधि निराला(फेलो) द्वारा काफी अच्छी तरह से बच्चों को जानकारी दिया गया। हमारा विद्यालय और प्राचार्य द्वारा निधि निराला के कार्य को सराहना एवं धन्यवाद दिया।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
