हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग और भौतिक माध्यम से प्रकरणों का निपटारा कर पक्षकारों को किया गया लाभान्वित :

Dinesh Sahu

11-02-2023 05:48 PM
28
खैरागढ़ ! DNnews- छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वधान में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को किया गया. जिसमें प्रकरण के पक्षकारों को भौतिक रूप से एवं वर्चुअल कांफ्रेंसिंग दोनों मुख्य माध्यम से मामले में सुलह की सुविधा प्रदान की गई. इसके पूर्व तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप और  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवाशीष ठाकुर के निर्देशानुसार पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास और छबीराज द्वारा द्वारा उक्त विशेष नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु वृहद स्तर पर गांव के सुदूर क्षेत्रों में, विभिन्न बैंकों ,ग्राम पंचायतों हाट बाजार मड़ई मेला में जाकर शिविरों का आयोजन किया गया पक्षकारों को लोक अदालत के संबंध में जानकारी प्रदान कर मामले के निराकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही लोक अदालत में राजीनामा किए जाने से भावी लाभ के संबंध में भी अवगत कराया गया।

उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के  तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर की गई में न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप अपर जिला एवं सत्र न्यायालय खैरागढ़ के 10  प्रकरणों को पक्षकारों से  सहमति उपरांत मामले का निपटारा कर उन्हें लाभान्वित किया गया इन 07दावा प्रकरणों में कुल अवार्ड राशि  ₹16 लाख 92 हजार 486 रू. में किया गया  गया और  एन आई एक्ट 138 केसेस 01 प्रकरणों में 45,000 रुपए वह अदर सिविल केसेस 03 में 218649 रु हुआ वही प्री लिटिगेशन  नगर पालिका खैरागढ़ के   जल भुगतान बिल के 09 मामले में 28972 रुपए व बैंक रिकवरी 1 केस में ₹5000,  विद्युत विभाग के तीन मामलों में ₹35942 व अन्य दो मामले में ₹6000 में हुआ  इसी प्रकार   विवेक गर्ग कार्यवाहक  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खैरागढ़ के   138 चेक बाउंस  के 01 मामले में ₹270084, ट्रैफिक चालान में 46 मामलों में ₹140000  और वही कैसेस ऑफ यू/एस 321 258 सीआरपीसी एंड ऑल अदर  पेटी ऑफेंस ईटीसी बाय स्पेशल सीटिंग मजिस्ट्रेट के111  प्रकरणों में 78200 की अवार्ड राशि पास हुआ , 01 सिविल और 24  आपराधिक मामलों में भी समझौता हुआ ।
और गुरुप्रसाद देवांगन जेएमएससी न्यायालय में क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेंस केसेस 02 दो अदर सिविल केसेस में 01 समझौता हुआ,और सिविल केसेस के 01 मामलों में पक्षकार न्यायालय  में आने असमर्थ होने से उनको वीडियो कॉल के माध्यम से जोड़ा गया और  उनके सहमति से उनके केस में राजीनामा कर निपटारा किया गया।
इस नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ता गण सुरेश ठाकुर, विक्रम यादव  शत्रुहन वर्मा  प्रकाश सिंह ठाकुर, सुरेश  भट्ट, भुनेश्वर वर्मा, घम्मन साहू, विक्रम यदु, गजेंद्र ठाकरे,  पृथ्वीराज सिंह, मनोज चौबे, विवेक कुर्रे, सर्वेश ओसवाल, सूर्य दमन सिंह, राम कुमार जांगड़े  संदीप दास वैष्णव चंद्रशेखर वर्मा , योगेश चंदेल,ज्ञानदास बंजारे  मनराखन देवागन  आदि अधिवक्ता गण का सहयोग रहा।
  
इस प्रकार आज के नेशनल लोक अदालत में कुल 215 केसों का निपटारा हुआ जिसमें अवार्ड राशि 23,18,419 रुपए पारित हुआ और वर्चुअल एवं भौतिक दोनों प्रकार से पक्षकारों को   उपस्थित होने की सुविधा प्रदान की गई थी। इस नेशनल लोक अदालत में अवार्ड राशि पारित हुआ  जिससे बेसहारों को अपनी आजीविका हेतु राशि प्राप्त हुई सहारा प्राप्त हुआ|जिससे उनका पूरा परिवार बहुत खुश हुए और आंखों से खुशियों के आंसू छलक ने लगे उनका परिवार यह सोचकर खुश हुए कि अवार्ड राशि से अब और उनकी दैनिक आवश्यकताएं भी पूरी हो पाएंगी इस पूरी प्रक्रिया के लिए तालुका विधिक सेवा समिति  लोक अदालत टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद किए और लोक अदालत को गरीबों का मसीहा बताकर पुनःअपना धन्यवाद ज्ञापित की ।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE