थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की कार्रवाई : आरोपियों को चोरी के मामले में किया गया गिरफ्तार
•
Views • 137 / 130

राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़ ! DNnews- थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल ने एक चोरी के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ADS
चोरी का मामला
एक प्रार्थी के दुकान से आरोपियों ने गल्ले से नगदी 4,90,000/- रुपये की चोरी की थी। यह दोनों आरोपी पहले से ही अपराधिक पैम्पलेट में थें और उनके खिलाफ कई जिलों में अपराधिक प्रकरण दर्ज थे।
गिरफ्तारी
थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निकाली गई नगदी रकम 2,04,000/- रुपये, 01 स्प्लेंडर मोटर साइकल, और 01 नग पेचकस जप्त की। शेष रकम को खाने-पीने में खर्च किया गया।
ADS
कड़ी कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 भादवि0 के तहत गिरफ्तारी की गई है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी हुई आरोपियों के नाम:
मोहम्मद जुनैद पिता: मो० इमरान उम्र: 18 साल 02 माह,निवास: भिलाई कोहका, छत्तीसगढ़ ,नीरज रंगारी पिता: शंकर रंगारी उम्र: 19 वर्ष निवास: वैशाली नगर, भिलाई, छत्तीसगढ़
यह कार्रवाई नए अपराधों के खिलाफ सख्त स्थांतर प्रदान करती है और स्थानीय प्रशासन के समर्थन में एक कदम है।
ADS