हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

दिल्ली के बदरपुर इलाके में कत्ल की वारदात CCTV में कैद, शादी में हुआ झगड़ा इस तरह बना हत्या की वजह- जानें क्या है पूरा मामला :

Dinesh Sahu

22-12-2022 02:28 PM
75
Delhi Murder Case: दिल्ली के बदरपुर इलाके में शादी समारोह के दौरान दो युवकों में किसी मामूली बात पर झगड़ा हो गया. इसी बात पर गुस्साए एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों कोहिनूर उर्फ चवन्नी और विक्की उर्फ रितिक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों ने और उनके साथ एक नाबालिग ने मिलकर 20 दिसंबर की रात बदरपुर इलाके में केशव नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. वारदात से दो दिन पहले कोहिनूर उर्फ चवन्नी का केशव के साथ एक शादी समारोह में झगड़ा हुआ था. 
20 दिसंबर की रात करीब 8 बजे दिल्ली पुलिस को बदरपुर इलाके से फोन आया. कॉलर ने कहा कि एक युवक को कुछ लोग चाकू मारकर फरार हो गए हैं. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता लगा कि घायल को आसपास के लोग एम्स लेकर गए हैं, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश को लेकर 30 वर्षीय केशव की हत्या कर दी गई. 

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात 
जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को वारदात का एक सीसीटीवी मिल गया. सीसीटीवी में तीन युवक केशव को चाकू मारते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो में दिख रहा था कि एक युवक ने केशव को पकड़ा हुआ था, जबकि एक चाकू से और दूसरा धारदार हथियार से उस पर लगातार वार कर रहा है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दो युवकों की पहचान कर ली. उनकी पहचान कोहिनूर उर्फ चवन्नी और विकी के रूप में हुई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इन दोनों को बदरपुर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.  


केशव को सबक सिखाने की साजिश
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर की शाम एक शादी समारोह में केशव की कोहिनूर के साथ लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद केशव ने अपने साथियों के साथ कोहिनूर की पिटाई भी कर दी थी. इसके बाद कोहिनूर में केशव को सबक सिखाने की साजिश रची और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर 20 दिसंबर की रात केशव की हत्या कर दी. जांच में पुलिस को पता लगा है कि केशव का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. अलग-अलग थानों में केशव के खिलाफ चार लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. 

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE