Latest News

चुनाव
दिव्यांगता भी नहीं डिगा सका इरादा, पति-पत्नि ने बैलेट पेपर से किया वोट : दिव्यांग मतदाता संतोषी,मिलाप बोले-लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर गर्व की अनुभूति हुई


Dinesh Sahu
19-04-2024 11:29 AM
102
खैरागढ़ ! DNnews -खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र-73 के मतदान केंद्र क्रमांक-263 दपका में निवासरत मिलाप दास और संतोषी को लोकसभा आम निर्वाचन में शामिल होने से दिव्यांगता भी नहीं रोक पाया। उन्होंने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-06 के लिए गृह मतदान सुविधा के तहत बैलेट पेपर से वोट किया है। दोनों पति-पत्नि ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर खुद को गौरवाविंत बताया है। जहां मिलाप पैर और उनकी पत्नी संतोषी आंख से दिव्यांगता के शिकार है।
ADS
उन्होंने कहा कि पहले मतदान के लिए लाइन लगना पड़ता था। इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। दिव्यांगता की विपरीत परिस्थिति में मतदान के लिए काफी दिक्कतें होती थी। लेकिन वोटिंग होम वोटिंग की सुविधा से लाइन में लगने से छुटकारा मिल गया है और बड़ी आसानी से ही घर बैठे मतदान करने में खुशी हो रही है। गौरतलब है कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाताओं का वोट महत्वपूर्ण की मंशा और कोई भी मतदाता मतदान से वंचित ना रह पाए। इस उद्देश्य से भारत चुनाव आयोग ने इस वर्ष पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के लिए गृह मतदान की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। इस सुविधा राजनांदगांव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-06 के अंतर्गत आने वाले जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र-73 के मतदान केंद्र क्रमांक-263 दपका में दिव्यांग मतदाता मिलाप दास और संतोषी ने भी होम वोटिंग सुविधा के तहत अपना मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भी सहभागिता निभाई है।
ADS
Comments (0)
चुनाव
KCG Jila Panchayat में 15 ने लिया नाम वापसी तो 48 प्रत्याशी है मैदान में... देखे कौन कहा से
BY Dinesh Sahu • 06-02-2025

चुनाव
खैरागढ़ Police को मिली बड़ी सफलता : कार के डिग्गी से 35 किलो चांदी के पायल जप्त
BY Dinesh Sahu • 07-02-2025

दैनिक न्यूज
चुनाव प्रचार के दौरान पंचर दुकान में पिता की तस्वीर देखकर शताक्षी हुए भावुक
BY Dinesh Sahu • 06-02-2025

छत्तीसगढ
खैरागढ़: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 जोरातराई में पीलाबाई ज्ञानेंद्र वर्मा को मिल रहा जबर्दस्त समर्थन
BY Suresh verma • 11-02-2025

दैनिक न्यूज
जिला पंचायत प्रत्याशी तारापाल की नुक्कड़ सभाओं में भारी जनसैलाब
BY Suresh verma • 11-02-2025
