हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

धार्मिक अनुष्ठान से युवाओं के भविष्य का होगा नवनिर्माण : गीता घासी साहू : धार्मिक अनुष्ठान से आज बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं : गीता घासी साहू

Dinesh Sahu

03-01-2023 04:17 PM
24
Akil meman chhuriya.
छुरिया ! DNnews-ग्राम मेटेपार,जोशीलमती, मासुल ,टिपानगढ़ में श्री राम चरित मानस कथा का श्रवण करने पहुंची अध्यक्ष गीता घासी साहू**
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले  ग्राम मासुल, टिपानगढ़, मेटेपार, जोशीलमती में मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ अंचल की प्रसिद्ध प्राप्त मंडली भगवान श्री राम की कथा का वाचन कर रही है। द्वितीय दिवस राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कथा का श्रवण करने पहुंची। आयोजक समिति द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू को पुष्प गुच्छ, बैच ,शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो भेंटकर, तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा कि सनातन धर्म को आज के युवाओं और बच्चों को बताने की आवश्यकता है। धार्मिक अनुष्ठान से आज बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। वर्तमान में नशा पान एक सामाजिक बुराई बन गई है। उन्होंने युवाओं से इससे दूर रहने की सलाह दी। अध्यक्ष गीता साहू ने आगे कहा कि रामायण के प्रत्येक दोहा चौपाई को अपने जीवन में उतारना चाहिए। भगवान श्री रामचंद्र के चरित्र को स्वीकारे इससे हमारा जीवन सदमार्ग में जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जिले वासियों को नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।टिपानगढ़ मे मानस मंच मे ज़िला भाजपा  किसान मोर्चा अध्यक्ष हिरेन्द्र कुमार साहू ने कहा  भगवान श्री राम मर्यादा के नाथ हैं उनसे हमें मर्यादा में रहकर कार्य करने की सीख मिलती है। जोशीलमती के मानस मंच मे नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मती राजकुमारी सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि  गागर में सागर भरने का काम मानस मंडली  कर रही है राम चरित मानस को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। हिरेन्द्र कुमार साहू (समाज सेवी) ने कहा कि राम चरित मानस गान आयोजन होने से क्षेत्र में  अविरल   भक्ति का संचार हुआ ,जन जन के मन में श्री राम जी बसे है। भगवान श्री राम का जीवन चरित्र सबके लिए अनुकरणीय है।
मानस मंडलियों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू,  राजकुमारी सिन्हा अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया ने श्रीराम टोकरी भेंटकर सम्मानित किया।

इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासी राम साहू, ज्ञानेश्वरी चंदू साहू सरपंच ग्राम पंचायत टिपानगढ़, श्रीमती कलाबाई सरपंच ग्राम पंचायत मेटेपार, प्रभु राम कोमरे सरपंच ग्राम पंचायत मासुल, श्रीमती मुलेश्वरी श्याम सरपंच ग्राम पंचायत जोशीलमती, कमलेश्वर साहू, मेहतरु दास, आत्माराम ,राजकुमार निषाद, अविनाश साहू ,डकेश्वर ,टुकेश्वर, राधेलाल ,भरोसा मंडावी,हिरदे  राम ,फुलबती पाल ,सकून बाई, खिलेश्वर साहू पूर्व सरपंच बुचाटोला, रामपाल साहू, हुकुम साहू ,गोविंद यादव, जामवंत साहू उद्घोषक, ग्वाला प्रसाद यादव उद्घोषक, छेदुलाल ,सूरज साहू, बिसालु दास, महा दास, बिसेसर निषाद ,एन दास ,रोहित मंडावी, दाऊरा मंडावी, कोमल साहू, कमलेश साहू ,राधेलाल, टुकेश्वर विजय साहू, गैदुराम, केशव, पदम साहू, कुमुद किशोर शुक्ला, देव कुमार साहू ,जागेश्वर साहू, ज्ञानदास पोदास, बबलू भाटिया, महेश साहू, सुभाष यादव समाजसेवी ,कामता महाराज, डॉ सुरेश साहू, उदे राम चंद्रवंशी, भुवन, सुमेद कंवर ,चमरु ,मोहित, लिखन, प्रकाश साहू ,शोभाराम चंद्रवंशी, उमेश, पृथ्वी लाल ,परस निषाद, विपिन चंद्रवंशी, पुनीत, राकेश साहू कार्यक्रम संचालक उद्घोषक ग्राम मेटेपार मे ग्राम सिंघोला राजनांदगांव  , बाल किशन साहू, डोमन पटेल सरपंच कल्लूबंजारी बलिहार पटेल, उत्पल आनंद सहित बड़ी संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE