Latest News

राजनीति
नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धि देश के लिए मिसाल - रविन्द्र वैष्णव : महासंपर्क अभियान के तहत भाजपा नेता पहुंच रहे शक्ति केंद्र


Dinesh Sahu
29-06-2023 01:39 PM
23
छुरीया ! DNnews - मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर महासंपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव के जिला महामंत्री रविन्द्र वैष्णव गैदाटोला क्षेत्र के टिपानगढ़ शक्ति केंद्र ग्राम कुहीखुर्द पहुंचे जहां घर घर जाकर श्री वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नौ साल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियो के बारे में अवगत कराया। वैष्णव ने कहा कि जब देश कोरोना वायरस जैसे महामारी से जुझ रहा था ।तब प्रधानमंत्री जी कोरोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए कोरोना का टीका सभी को निःशुल्क लगवाया। श्री वैष्णव ने कहा भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के लक्ष्यो पर चलने वाली पार्टी है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की योजनाएं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे हम सभी इस सिद्धांतो के साथ कार्य करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नौ साल में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं लागु की है जिसका लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना हो,या फिर उज्ज्वला योजना,नल जल योजना,स्वछ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय निर्माण का कार्य हो ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिसका लाभ आज गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
वैष्णव ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढा है। धारा 370 हटाकर प्रधानमंत्री जी ने कई बड़े अहम फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण भी हो रहा है ।नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धि देश के लिए मिसाल है
वैष्णव ने कहा कि महासंपर्क अभियान के दौरान लाभार्थियों से योजनाओं का लाभ मिलने के बाद जीवन स्तर में आए बदलाव की जानकारी हासिल की । व साथ ही बुद्धिजीवियों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों से सरकार के कामकाज के संदर्भ में सलाह भी ली इस अवसर पर राजा राम साहू शक्ति केंद्र सह सयोजक चतुर साहू,एन सिंग साहू,नरोत्तम साहू,फलेश साहू,देवकुमार कोसारे,उमेन्द्र साहू,सुरेश सिन्हा, निरंजन सिन्हा, योगेश्वर साहू,गुलाब दास साहू,त्रिपाठी सहारे, घासु साहू मांझी राम नेताम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एव मतदाता गण उपस्थित रहे
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
