हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

शिक्षा

नव पदस्थ प्रधान पाठक एवं पूर्व संकुल समन्वयक नाथूराम सूर्यवंशी को दी गई विदाई। : यहां बच्चों व पालको का प्यार लगातार मिलता रहा है:नाथूराम

Dinesh Sahu

29-11-2022 10:37 AM
11
छुरिया ! DNnews- संकुल केन्द्र छुरिया 1 मे समन्वयक श्री नाथूराम सूर्यवंशी का शासकीय प्राथमिक शाला पिनकापार में प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति उपरान्त प्राचार्य छुरिया एवं संकुल समन्वयक श्री कमल देवांगन के पहल से समस्त शिक्षको ने विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नाथू राम सूर्यवंशी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पिनकापार, कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती भावना यदु विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुरिया, विशेष अतिथि श्री अजय देवांगन व्याख्याता, श्री पी.डी. साहू बीआरसी छुरिया एवं नव पदस्थ प्रधान पाठक श्री नवल साहू,श्री दुखहरण लाल मंडावी,श्री शैलेन्द्र कोटरे, श्री भवर लाल बंजारे, श्रीमती तुलसा मंडावी, श्रीमती सुलोचना साहू के साथ साथ अन्य संकुल के संकुल समन्वयक श्री भूषण वाडेकर, वीरेन्द्र साहू,संजय साहू,सुरेश साहू,विकास गुप्ता,रामप्रसाद लाडे, चुनु राम चंद्रवंशी रहे। इस कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद एवं शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल छुरिया के समस्त शिक्षकगण रहे।

इस विदाई कार्यक्रम में संकुल केन्द्र छुरिया 01-02 के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे,उक्त कार्यक्रम में नवपदस्थ प्रधान पाठकों का संकुल परिवार में स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विकासखंड शिक्षा अधिकारी भावना यदु ने अपने उदबोद्धन में कहा सूर्यवंशी जी सरल स्वभाव, कर्मठ,कर्तव्य निष्ठ एवं प्रतिभा के धनी है यह संकुल छुरिया को छोड़कर संकुल केन्द्र पिनकापार अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पिनकापार में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हुए है अर्थात विकासखंड छुरिया में ही कार्यरत है हम इससे समय समय पर सहयोग लेते ही रहेंगें।श्री नाथूराम सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा संकुल केन्द्र छुरिया के समन्वयक श्री कमल देवांगन एवं समस्त शिक्षक मुझे बहुत ही याद आएंगे इन्होने मुझे भरपूर सहयोग दिए है इसी के कारण मैं संकुल के समस्त गतिविधियों को सफलता पूर्वक निर्वहन कर पाया हूँ. कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश साहू ने किया उक्त जानकारी संकुल केन्द्र साल्हेटोला के संकुल समन्वयक श्री सुरेश साहू ने दी।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE