Latest News

खैरागढ़
पिता के मूर्ति स्थापना पर बोले आर्यव्रत : जनता हमारा परिवार व सेवा हमारा धर्म : पिता के मूर्ति स्थापना पर बोले आर्यव्रत : जनता हमारा परिवार व सेवा हमारा धर्म


Dinesh Sahu
05-06-2023 04:13 PM
525
खैरागढ़ ! DNnews-पिता के मौत के बाद आर्यव्रत का लगातार उदयपुर आगमन हो रहा है. एक तरफ संपत्ति की लड़ाई में राजपरिवार बिखर सा गया है. वही अथाह संपत्ति के बावजूद आर्यव्रत व राजकुमारी शताक्षी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है, एक ज़माने में उदयपुर के स्व देवव्रत सिंह के पैलेस में जनता दरबार लगता था.वही आज की स्तिथि में दोनों जगह के महल में दीपक जलना मुश्किल हो गया है. यानि अँधेरा छा गया है.
एक बात तो समझ आता है कि दुनिया में संपत्ति किसी काम का नहीं. और यही संपत्ति की लड़ाई में देवव्रत सिंह का परिवार फसे हुए है.
आर्यव्रत सिंह 3 जून को विशाल जनसमूह की उपस्थिति में हुए मूर्ति के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित हुए. वे इस दौरान अपने पिता जी को किये। आर्यव्रत ने खा की की पापा जी खा करते थे कि जनता, गांव के लोग ही हमारा परिवार है,इनका सुख-दुख हमारा ही है,और सेवा हमारा धर्म है,जीवन मे इस बात को याद रखना कि जब कोई हमारे पास सहयोग मांगने आए तो हमे उसका जाति धर्म पैसा प्रतिष्ठा पद या वो किस दल का है यह नही देखना चाहिए, ये देखे बिना ही हमे उसका सहयोग करना चाहिए। ये बाटे सुनने वाले हजारो की संख्या में उपस्थित लोंगो के आंसू भर आये.
इस अवसर पर क्षेत्र की विधायिका श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि स्व राजा देवव्रत जी की इस क्षेत्र सहित पूरे राज्य के विकास को लेकर योजना व सोच इतना उच्च स्तर का है कि हम सब उसके आसपास भी नही पहुंच सकते फिर भी उन्होने जो मार्गदर्शन हम सभी को किया है यदि हम थोडा भी अनुसरण कर ले तो यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी
वही कार्यक्रम के विशेष अतिथि राज्य जीव जन्तु आयोग के उपाध्यक्ष आलोक चन्द्राकार ने स्व देवव्रत सिंह के साथ अपने राजनैतिक सामाजिक संबंध व उनकी विचारो को साझा करते हुए बताया कि आज प्रदेश कांग्रेस के अधिकांश जिला अध्यक्ष देवव्रत के युवा कांग्रेस के समय करते है.
कार्यक्रम को पर्यटन आयोग के सदस्य निखिल द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा का स्व देवव्रत सिंह राज्य मे युवा राजनितिज्ञो के प्रेरणास्रोत थे,वे युवा राजनिति को एक नई दिशा दी,वहीं नगर पंचायत छुईखदान की अध्यक्ष श्रीमती पारतिका संजय महोबिया ने छुईखदान नगर मे भी स्व देवव्रत सिंह जी की प्रतिमा शीघ्र ही स्थापित किए जाने की घोषणा मंच से की,वही कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष कुवर देवराज किशोर दास ने ने कहा कि स्व राजा देवव्रत सिंह जी की कल्पना के अनुरूप हम कांग्रेस को जनजन की पार्टी बनाएंगे,और उनके अधूरे सपनो को साकार करेगे वे आज भी एक मार्गदर्शक के रूप मे हम सबके बीच हैं।
प्रदेश में युवाओ को जोड़ने वाला स्व, राजा देवव्रत सिंह, प्रदेश एनएसआई के अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि मै बहुत छोटा था जब प्रदेश यूँका अध्यक्ष के तात्कालीन अध्यक्ष स्व, राजा देवव्रत सिंह कि रैली देखा था, उसके बाद आज तक कोई चेहरा नहीं देखा जिसमे युवाओ को जोड़ने किआकर्षण नहीं दिखता,, उनमे युवाओ को आकर्षित करने कि क्षमता थी.
जिला यूँका अध्यक्ष ने दिखाई ताकत
ज्ञात हो कि स्व, राजा देवव्रत सिंह का मूर्ति कि स्थापना से लेकर पूरे कार्यक्रम में जिला यूँका अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने खूब मेहनत क़ी युवाओ का हुजूम के साथ 500 महिलाओ ने क्लश यात्रा निकालकर पूरेक्षेत्र में देवव्रत सिंह के नाम का जयकारा रहा, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र से लगभग 10 हजार के करीब देवव्रत सिंह के समर्थक कार्यक्रम में उपस्थित रहें,,जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बिंदु रहा.इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
