हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

दैनिक न्यूज

प्रथम ग्राम सभा का सचिवों द्वारा बहिष्कार : ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, ललिता कंवर,अशोक देवांगन, कृष्णा साहू ने किया सचिव संघ को समर्थन किया

Dinesh Sahu

14-04-2023 09:15 PM
106

राजनांदगाव! DNnews-छत्तीसगढ़ के 32 जिला में पंचायत सचिव संगठन अपनी एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर जिला मुख्यालय में विगत 16 मार्च से ब्लॉक मुख्यालय में काम बंद ,कलम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं । हड़ताल का 30 वें दिन पूर्ण होने के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा वार्तालाप नहीं करने के कारण सचिवों में रोष व्याप्त है , पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से शासन की महत्वकांक्षी योजना सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, बेरोजगारी भत्ता फार्म ,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना ,किसान न्याय योजना ,गोबर खरीदी, रिपा कार्य, गौठान के समस्त कार्य ,मनरेगा के कार्य ,जन्म मृत्यु पंजीयन ,राशन कार्ड ,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन ,राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना ,श्रद्धांजलि योजना, पेयजल आपूर्ति,शौचालय निर्माण ,वन अधिकार पट्टा वितरण ,स्वामित्व योजना सर्वेक्षण ,ग्राम सभा ,बजट निर्माण, समस्त निर्माण कार्य एवं वित्तीय वर्ष के अंतिम होने से लेखा-जोखा के कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है ।इसके बाद भी शासन हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेगी तो आगामी होने वाली 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन ग्राम सभा का बहिष्कार करते हुए ब्लॉक मुख्यालय में विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा.

इस अवसर पर गीता घासी साहू अध्यक्ष, के द्वारा मां सरस्वती पूजा संपन्न पश्चात अपने उद्बोधन में स्पष्ट शब्दों में कहा की कांग्रेस सरकार वर्तमान में 51 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है जिला पंचायत अध्यक्ष होने हैसियत से सचिवों के पक्ष में प्रस्ताव करने की बात कही है साथ सचिवों के मांग को जायज ठहराते हुए हड़ताल के पक्ष में अपना समर्थन दिया है ।


जिला पंचायत राजनांदगांव ललिता कंवर, अशोक देवांगन जी सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव, कृष्णा साहू सरपंच ग्राम पंचायत भेडीकला ने अपने संबोधन में कहा की सचिव और सरपंच गाड़ी के दो पहिया है किसी 1 पहिया की खराब होने से गाड़ी नहीं चल सकती है जैसे त्रिस्तरीय पंचायत राज अधिनियम में पंचायत का संचालन असंभव है। साथ ही श्री देवांगन जी संबोधन में कहा पंचायत सचिव के मांग को जायज ठहराते हुए सचिव के पक्ष में प्रस्ताव पारित हेतु अस्वास्त किया गया।


इस अवसर पर फूल सिंग कुंजाम ने संघ की ओर से आमंत्रित अतिथियों का आभार सहित मांगो का ज्ञापन पत्र दिया गया श्री कृष्णा साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत भेड़ीकला,श्री संजय टंडन जी सरपंच ग्राम पंचायत तुमड़ीलेवा,श्री मति कलेंद्री यादव जी सरपंच ग्राम पंचायत मुड़पार संघ के समर्थन में उतरे है । इस शुभ अवसर पर सचिव संघ के मीडिया प्रभारी ऐन शर्मा एवम आशीष राजपूत मीडिया प्रभारी ने बताया कि श्री यशवंत जंघेल अध्यक्ष, महेंद्र साहू सचिव, युवराज साहू कोषाध्यक्ष ,प्रवीण साहू, नीलकंठ साहू, हरीश साहू,हेमंत देवांगन, गुमान साहू,मनोज देवांगन, बरातू पटेल, तिलेश्वर साहू,वीरेंद्र वर्मा एवम सचिव साथी उपस्थित रहें है।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE