हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अपराध

बॉयफ्रेंड का किया मर्डर फिर ड्रम में भरकर 60 KM दूर जंगल में फेंकी लाश, राज खुलने के बाद दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम :

Dinesh Sahu

19-12-2022 07:10 AM
268
Girlfriend killed Boyfriend: DNnews ! जिले में CWC ( बाल कल्याण समिति) मेंबर की हत्या के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। उसकी हत्या कोई और नहीं बल्कि उसकी ही शादीशुदा प्रेमिका(Girlfriend killed Boyfriend) ने की थी। अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया। हत्या के बाद उन दोनों ने लाश को ड्रम में भरा और 60 किलोमीटर दूर ले जाकर जंगल में फेंक दिया। इसके बाद की घटना तो आपको झकझोर कर रख देगी। आरोपियों ने साथ मिलकर शख्स का चेहरा जला दिया और उसे नग्न हालत में छोड़कर वहां से भाग गए। मामला राजनांदगाव जिले का है।
जानकारी के अनुसार, जिले में बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर बुधवार से लापता थे। उसकी गर्लफ्रेंड लाभिनी साहू ने चंद्रभूषण ठाकुर की पत्नी को फोन लगाया और कहा था कि चंद्रभूषण लापता है। ऐसे में चंद्रभूषण के परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। शिकायत मिलने के बाद से पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी।
जांचपड़ताल कर रही पुलिस को चंद्रभूषण का कोई अता पता नहीं मिल पा रहा था। तभी इस दौरान शुक्रवार को पता चला कि राजनांदगांव से 60 किलोमीटर दूर डोंगरगढ़ के बोरतलाब के कोटनापानी जंगल में एक आदमी की लाश(Girlfriend killed Boyfriend) मिली है। उस शख्स का चेहरा बहुत बुरी तरह से जला हुआ था। जब जांच की गई तो इस दौरान चंद्रभूषण ठाकुर के रूप में उसकी पहचान हुई थी। तब से ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।
मोबाइल लोकेशन से आरोपियों तक पहुंची पुलिस जांच के दौरान सबसे पहले पुलिस ने चंद्रभूषण का मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया। जब पुलिस ने चंद्रभूषण की एक्टिवा गाड़ी का पता लगाया तो यह लखोली में लाभिनी साहू के घर के पास मिली। इसके अतिरिक्त यह भी पता चला कि चंद्रभूषण का फोन लखोली में ही बंद हुआ था। फिर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें लाभिनी किसी शख्स के साथ एक्टिवा गाड़ी में डोंगरगढ़ की ओर जाते हुए नजर आई थी। पुलिस को उसकी प्रेमिका लाभिनी साहू पर संदेह हुआ। फिर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया।
चंद्रभूषण को दूसरे अफेयर के बारे में पता चल गया जब पुलिस ने लाभिनि से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध(Girlfriend killed Boyfriend) स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने दूसरे प्रेमी नूतन साहू(25) ठेलकाडीह निवासी के साथ मिलकर हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने नूतन को भी गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की।
अफेयर की बात पता चलने पर रूपए मांग रहा था आरोपी लाभिनी ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले ही चंद्रभूषण को नूतन के साथ प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया। इसके बाद से ही वह लाभिनी से अपने दिए हुए पैसे वापस मांग रहा था। उसने लाभिनी को एक समय पर फास्ट फूड सेंटर खोलने के लिए पैसे दिए थे। उसने उन पैसों से दुकान भी खोल ली थी। लेकिन किसी और से अफेयर की बात पता चलने के बाद चंद्रभूषण लाभिनी से अपने पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रहा था। इसी बात से तंग आकर उसने उसे रास्ते से हटाने(Girlfriend killed Boyfriend) की योजना बनाई। इसलिए मैंने उसे बुधवार को अपने घर मिलने के लिए बुलाया था।

गमछे से गला घोंट दिया आरोपियों ने बताया कि उसे बुधवार को लाभिनी ने घर मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही चंद्रभूषण मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। वैसे ही दोनों ने मिलकर गमछे से चंद्रभूषण का गला घोंट(Girlfriend killed Boyfriend) दिया। फिर योजना के अनुसार, दोनों ने चंद्रभूषण को एक बड़े से प्लास्टिक के नीले ड्रम में भरा। दोनों एक्टिवा से लाश लेकर निकले और जंगल में उसकी लाश फेंक दी।
नदी में फेंके कपड़े और फोन आरोपियों ने चंद्रभूषण का फोन भी बंद कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने शव फेंकने के दौरान चंद्रभूषण का चेहरा बुरी तरह से जला(Girlfriend killed Boyfriend) दिया ताकि किसी को भी शक न हो। फिर उन्होंने उसके कपड़े उतारकर भानपुरी नदी में फेंक दिया। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE