हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

खैरागढ़

मां कर्मा साहू समाज ही नहीं बल्कि सर्वसमाज की आराध्य:- घम्मन साहू : समाज के सभी युवाओं को नशा से दुर रहकर स्वालंबी बन कर समाज, परिवार व देश की सेवा करे - विप्लव साहू

Dinesh Sahu

04-04-2023 11:16 AM
68

खैरागढ ! DNnews - ब्लॉक के ग्राम मदुराकुही में हर्ष उल्लास के साथ मां कर्मा जंयती मनाया गया। वही कार्यक्रम में गांव में शोभा यात्रा निकाला गया तत्पश्चात् पुजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रिय जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू जिलाअध्यक्ष एंव सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव, अध्यक्षता विप्लव साहू सभापति जिला पंचायत राज.एवं विशिष्ट अतिथि विरेन्द्र साहू पूर्व विधायक गुणडरदेही, गिरधारी लाल साहू तह.अध्यक्ष खैरागढ, भगत साहू कोषाध्यक्ष, कोदु राम साहू मंडल अध्यक्ष एवं धनी राम साहू मंडल सचिव, उत्तम सिन्हा सरपंच एवं धिरेन्द्र सिंह ग्राम पटेल के अतिथ्यि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मां कर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालतें हुए मां कर्मा के बताये रास्तों पर चलकर समाज में एक अदार्श प्रस्तुत करने का अवाहन किया गया और उन्होने कहा कि, मां कर्मा सिर्फ साहू समाज की ही नहीं सर्वसमाज की आराध्य हैं ग्राववासियों की मांग पर जिला पंचायत निधी से समाजिक भवन में पेयजल सुविधा के लिये 1.00 लाख की घोषण एवं भवन मरम्मत के लिये 50 हजार रू. देने की घोषणा किया गया। इस अवसर पर गुणडरदेही के पुर्व विधायक साहू ने कहा कि, समाज में एक नई जागरूपता लाने पर जोर देतु हुये मां कर्मा जी के जंयती मनाना तभी सार्थक होगी जब हम उनके दिखाये राह पर चलने की संकल्प लेकर आगे बढ़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने शिक्षा पर जोर देते हुए समाज के सभी युवाओं को नशा से दुर रहकर स्वालंबी बन कर समाज परिवार व देश की सेवा करने की अपील की। इस अवसर पर ग्राम अध्यक्ष परस साहू, सचिव मनोहर साहू, संरक्षक प्यारे लाल साहू, सलाहकारगण गजानंद साहू, मकसुदन साहू, रामदास साहू, बिरसिंग साहू, गिरधारी साहू, सहित पार प्रमुख एंव बड़ी संख्या में ग्रामिणजन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE