हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजनीति

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में सुकुलदैहान में दी सौगात,मुख्यमंत्री ने ग्राम सुकुलदैहान में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की : ग्राम सुकुलदैहान एवं मूसरा में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा, ग्राम सुकुलदैहान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क खुलेगा

Dinesh Sahu

22-11-2022 07:44 PM
36
सुकुलदैहान एवं भर्रेगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा

राजनांदगांव ! DNnews- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकुलदैहान पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम सुकुलदैहान में भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम सुकुलदैहान में पुलिस चौकी, ग्राम सुकुलदैहान एवं मूसरा में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा, ग्राम सुकुलदैहान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्राम लिटिया में मंगल भवन के निर्माण करवाने, ग्राम लीटिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने, राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीन क्रय करने की अनुमति, सुकुलदैहान में जय स्तंभ के चारों ओर बाउंड्रीवॉल के निर्माण, सुंदरा बांध विस्तार, गहरीकरण एवं पिचिंग कार्य, पेंड्री हाईस्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष के निर्माण, सुकुलदैहान एवं भर्रेगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने जनसामान्य से की बात
सुंदर यादव ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना की तारीफ की
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के समक्ष श्री सुंदर यादव ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना की तारीफ की और हाट बाजार स्वास्थ्य योजना से मिल रहे लाभ के बारे में बताया। मुख्यमंत्री से बातचीत में पूर्णिमा निषाद ने बताया कि उनके समूह ने अब तक 9 लाख रूपए से ज्यादा का वर्मी कंपोस्ट की बिक्री की। अब मछली पालन का कार्य भी शुरू करने जा रही हैं। शासन की योजनाओं की तारीफ करते हुए पूर्णिमा ने कहा कि योजनाएं बहुत बढिय़ा हैं। सोनाली यदु ने बताया कि वह नेशनल वेटलिफ्टर है और 59 किलोग्राम वर्ग से खेलती हैं। खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सहायता राशि चाहती हैं। खेलो इंडिया अंतर्गत खेल में ब्रांस मेडल जीत चुकी हैं। पिता का पैर एक्सीडेंट में टूट चुका है, जिसके लिए भी सहायता राशि मांगी। मुख्यमंत्री ने आवेदन जमा करने करने के लिए कहा और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल से संवाद करते हुए पाचू यादव ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर 40 हजार रूपए कमाए है।
मुख्यमंत्री ने स्वामी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से बातचीत की
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बच्चों से बातचीत की। छात्रा मोनिका बैस ने बताया कि स्कूल में बहुत अच्छी सुविधाएं है। इसके पहले वे निजी विद्यालय में पढ़ती थी। जहां उन्हें 14 हजार रूपए शुल्क देना पड़ता था। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। छात्र वैभव सिंह बैस ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की संरचना काफी अच्छी है और यहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। वैभव ने मुख्यमंत्री के अंग्रेजी माध्यम स्कूल के दूरगामी सोच व विजन के लिए धन्यवाद दिया।
तैं बने हस सरकार, गरीब के रक्षा करत हस : सियान अनंद राम
ग्राम सुकुलदैहान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भूमिहीन किसान योजना के हितग्राहियों को हो रहे लाभ के बारे में पूछा तो एक ग्रामीण अनंदराम ने भावुक होकर इस योजना से हो रहे लाभ के संबंध में बताया। अनंदराम ने बताया कि गरीबों और किसानों की सुनवाई भी होती है आपने यह दिखाया है। उन्होंने कहा कि तैं बने हस सरकार, गरीब के रक्षा करत हस। अनंदराम ने बताया कि मेरे पास जमीन नहीं है। एखर बावजूद मौला पैसा मिल गे। मोर खाता में 6000 रूपए आए है। बहुत बढिय़ा योजना हवय। किसान मन बहुत खुश हवय। जेखर जमीन नई हे ओमन भी बहुत खुश हें। मुख्यमंत्री ने इस बुजुर्ग को हो रहे लाभ को सुनकर खुशी जताई और कहा कि हमारी इस तरह की योजनाओं से ऐसे लोगों को जिनके पास ठोस आय नहीं है, उन्हें भी राहत मिल रही है।
इस अवसर पर अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री नवाज खान, पर्यटन मंडल सदस्य श्री निखिल द्विवेदी, समाजसेवी श्री पदम कोठारी, पार्षद श्री कुलबीर छाबड़ा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अंकित आनंद, संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE