Recent News
जिला साहू संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक संम्पन्न : समाज के अधिकारी कर्मचारियों को समाज के विभिन्न रचनात्मक कार्यो में जुड़कर सहयोग करने की अपील
PM मोदी सिर्फ मंच पर जनता के लिए रोटी, कपडा व मकान की चिंता करते है - यशोदा : भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 5 साल तक क्षेत्र में नजर नहीं आये -यशोदा
लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान
पहले तो नाबालिक को बहला फुसलाकर ले गया फिर किया दुष्कर्म , : आरोपी गिरफ्तार
बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, तेज हवा से गेहूं चना की फसल खेतो में गिरी, : 75 प्रतिशत नुकसान का लगाया जा रहा अंदाजा
साल भर से फोन में चलता था बातचीत : अचानक आरोपी का नियत बिगड़ा, और करने लगे छेड़छाड़ , गिरफ्तार
कलेक्टर से हुई शिकायत : सरपंच पति की मनमानी से परेशान पंचों ने खोला मोर्चा
KCG: एक्शन मोड पर DEO : शौचालय में गंदगी देख भड़के,कहा पंद्रह दिवस के भीतर व्यवस्था नहीं सुधरा तो होगी कार्यवाही
KCG पुलिस की अपील : यदि आप सूदखोर से कर्ज लिए है और कर्ज वापसी के लिए सूदखोर परेशान कर रहा है तो तत्काल पुलिस को सुचना दे , होगी कार्यावाही
नववधुओं का हुआ सम्मान : आंगन बाड़ी केंद्र गंज पारा में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम



Hindi / छत्तीसगढ / युवा कांग्रेस ने किया मोर गौठान मोर अभिमान पखवाड़े का आगाज जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के अगुवाई में हुईं संपन्न

युवा कांग्रेस ने किया मोर गौठान मोर अभिमान पखवाड़े का आगाज : जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के अगुवाई में हुईं संपन्न

Views • 70 / 66

दीनदयाल यदु

छुईखदान ! DNnews - युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम की शुरुआत जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के ग्राम बघमर्रा व धनगांव के गौठान में जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के अगुवाई में संपन्न हुई यह कार्यक्रम 22 मई से 7 जून तक लगातार जिले के सभी गौठान में जाकर किया जाएगा इस कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में संचालित हो रही गौठान व बाड़ी में जाकर शासन की योजनाओं को धरातल में अमल कराने वाले गौठान समिति के सदस्यों व गोबर खरीदी करने के साथ-साथ उसी गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाने वाले साथ ही बाड़ी में सब्जी उत्पादन करने वाले महिला समूह के माताओं का साल श्रीफल देकर सम्मान किया जाएगा इसी कड़ी में जिला केसीजी के खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम बघमर्रा धनगांव के गौठान में जाकर महिलासमूह की माताओं व गौठान समिति के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का सम्मान किया गया 22 मई को दोनों को गौठान मे इस अभियान का शुभारंभ किया गया जो लगातार 7 जून तक चलेगी।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के हित में फसल नुकसान से बचने के लिए गौठान का निर्माण लगभग सभी ग्राम पंचायत में कराया है जिसके अंतर्गत गौ माता व महिला समूह की माताओं के सम्मान में उनकी आय में वृद्धि कराने के लिए यह योजना लाया है जो किसानी के क्षेत्र में नई क्रांति लाएगी आज गौठान के माध्यम से गोबर बेचकर किसान हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं व किसान खुशहाल है परंतु भाजपा के द्वारा मुद्दा नहीं होने की वजह से किसान विरोधी नीतियों के चलते गौठान में जाकर ग्रामवासियों को बरगलाया जा रहा है जिसका मुंह तोड़ जवाब युवा कांग्रेस देगी


कार्यक्रम में महिला कांग्रेस से तरुण, कमलेश साहू, चंदन वर्मा, गुलशन वर्मा, हेमकरण वर्मा, राजेंद्र वर्मा, रेवा वर्मा एवं गोकरन वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला समूह की माताएं शामिल हुई



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.