Latest News
छत्तीसगढ
युवा कांग्रेस ने किया मोर गौठान मोर अभिमान पखवाड़े का आगाज : जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के अगुवाई में हुईं संपन्न


Dinesh Sahu
23-05-2023 01:29 PM
71
दीनदयाल यदु
छुईखदान ! DNnews - युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम की शुरुआत जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के ग्राम बघमर्रा व धनगांव के गौठान में जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के अगुवाई में संपन्न हुई यह कार्यक्रम 22 मई से 7 जून तक लगातार जिले के सभी गौठान में जाकर किया जाएगा इस कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में संचालित हो रही गौठान व बाड़ी में जाकर शासन की योजनाओं को धरातल में अमल कराने वाले गौठान समिति के सदस्यों व गोबर खरीदी करने के साथ-साथ उसी गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाने वाले साथ ही बाड़ी में सब्जी उत्पादन करने वाले महिला समूह के माताओं का साल श्रीफल देकर सम्मान किया जाएगा इसी कड़ी में जिला केसीजी के खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम बघमर्रा धनगांव के गौठान में जाकर महिलासमूह की माताओं व गौठान समिति के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का सम्मान किया गया 22 मई को दोनों को गौठान मे इस अभियान का शुभारंभ किया गया जो लगातार 7 जून तक चलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के हित में फसल नुकसान से बचने के लिए गौठान का निर्माण लगभग सभी ग्राम पंचायत में कराया है जिसके अंतर्गत गौ माता व महिला समूह की माताओं के सम्मान में उनकी आय में वृद्धि कराने के लिए यह योजना लाया है जो किसानी के क्षेत्र में नई क्रांति लाएगी आज गौठान के माध्यम से गोबर बेचकर किसान हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं व किसान खुशहाल है परंतु भाजपा के द्वारा मुद्दा नहीं होने की वजह से किसान विरोधी नीतियों के चलते गौठान में जाकर ग्रामवासियों को बरगलाया जा रहा है जिसका मुंह तोड़ जवाब युवा कांग्रेस देगी
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस से तरुण, कमलेश साहू, चंदन वर्मा, गुलशन वर्मा, हेमकरण वर्मा, राजेंद्र वर्मा, रेवा वर्मा एवं गोकरन वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला समूह की माताएं शामिल हुई
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
