हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

छत्तीसगढ

लापरवाही : नगर अध्यक्ष छुरिया के लचर व्यवस्था से वाटर एटीएम कबाड़ : भीषण गर्मी में भी लोंगो को नहीं मिल पा रहा शीतल पेय

Dinesh Sahu

17-05-2023 12:41 PM
84

Akil meman chhuriya

छुरिया ! DNnews- नगर पंचायत छुरिया मे शीतला मंदिर के सामने लगे वाटर एटीएम कबाड़ अवस्था में पड़ा है. लोगो को शुद्ध जल उपलब्ध कराने उद्देश्य से लगाया गया वाटर एटीएम चालू होना तो दूर सालो से बंद पड़ा था. जिसे हाल ही मे नगर पंचायत द्वारा उक्त जगह से लाखों का मशीन को निकाल कर उसे नगर पंचायत परिसर मे विगत एक वर्ष होते आ रहा धूप और पानी मे सड़ाया जा रहा है ,नगर मे आम लोगो को साफ पानी देने वाटर एटीएम का निर्माण किया गया था ,लेकिन आज तक नगर के लोगों को पानी नहीं मिल पाया।


अध्यक्ष का निर्माण कार्य मे ही रूचि आम लोगों के तकलीफ से कोई सरोकार नहीं

छुरिया नगर अध्यक्ष के बारे अब आम लोगों का धारणा बन गया है कि वे पति के इशारे मे नगर पंचायत चला रहे है, जिनके बारे मे नगर मे चर्चा है, वे आज अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल सिर्फ मिठी बाते तक सिमट गए बताते है. इनके अब तक के कार्यकाल मे पानी के लिए नगर पंचायत मे जितने भी हेडपम्प लगा हुआ अब तक के कार्यकाल मे इन हेडपम्प का जितना रिपेयरिंग मे खर्च किया गया उतने राशि मे फिल्टर प्लांट लग जाता। मगर अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्हें नगर पंचायत के राशि का दुरुपयोग से कोई मतलब नहीं। आज तक नगर मे लोग पानी तक के लिए तरस रहे है. इसी का परिणाम है आज सत्ता दल के पार्षदों को निर्दालीय पार्षदों का साथ लेकर इन्हें पद से हटाने अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा.


मेंटेनेंस करने वाले भी नदारद, कंपनी नही कर रही मेंटनेश

नगर पंचायत के द्वारा लाखो की लागत से वाटर एटीएम का निर्माण कराया गया था, एग्रीमेंट के हिसाब से एटीएम निर्माण करने वाली कंपनी ही इसकी देखरेख मरम्मत और संधरण करेगी लेकिन मरम्मत संधरण तो दूर इसका संचालन भी शहर में नहीं हो पाया नगर में प्रतिदिन हजारों की सख्या मे ग्रामीण क्षेत्रो से लोगों का आवाजाही होता है ,अध्यक्ष के स्वंमहीत के रवैये के चलते आज वाटर एटीएम से भी नगर को वंचित होना पड़ रहा है. 


नगर प्रशासन भी नहीं दे पाया ध्यान

लाखों की लागत से शहर की वाटर एटीएम बंद पड़ी है नागरिकों सहित संबंधित वार्ड के जनप्रतिनिधियों द्वारा इनके संधारण और मरम्मत के लिए कई बार नगर प्रशासन को इसकी जानकारी दी है और प्रशासन इसकी मरम्मत को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही है लोगों को हो रही परेशानियां और शुद्ध पानी नहीं मिलने के बाद भी वाटर एटीएम का संचालन शुरू करने प्रशासन कोई रुचि नहीं दिखा रही है इसके चलते वाटर एटीएम का लाभ लोगो को नहीं मिल पा रही है।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE