हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजनीति

वैष्णव मंडल छुरिया के दिवाली मिलन समारोह सम्पन्न। : प्रत्येक व्यक्ति के जीवन दीप हमेशा जगमगा उठे : किरण वैष्णव

Dinesh Sahu

14-11-2022 04:10 PM
48

Akil meman chhuriya.

छुरिया ! DNnews-वैष्णव समाज छुरिया मंडल के तत्वावधान में आयोजित दीपावली मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया,अध्यक्षता रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव मंडल छुरिया, विशेष अतिथि देवकुमार निर्वाणी वरिष्ठ समाज सेवी, निखिल दास वैष्णव समाजसेवी, शिवकुमार वैष्णव संरक्षक वैष्णव समाज ,संतोष वैष्णव जिला अध्यक्ष, संदीप वैष्णव, महा सचिव,प्रद्युमन दास वैष्णव,जितेन्द्र दास वैष्णव, गोविंद दास वैष्णव, राजेन्द्र वैष्णव, शिव कुमार वैष्णव पूर्व अध्यक्ष, लवकुमार वैष्णव कोषाध्यक्ष, घनश्याम दास वैष्णव उपाध्यक्ष, गजेंद्र दास वैष्णव सचिव, यादव दास वैष्णव सह सचिव,श्रीमती सावित्री वैष्णव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सीता वैष्णव, योगेश  वैष्णव युवा अध्यक्ष, त्रिवेणी दास वैष्णव, चंद्रिका दास वैष्णव, प्रीतम दास वैष्णव,गगादास वैष्णव,मुरलीधर दास वैष्णव, कुंजबिहारी वैष्णव, घनश्याम दास वैष्णव, रवि वैष्णव,युवराज दास वैष्णव की उपस्थिति में भगवान लक्ष्मीनारायण जी हनुमान जी का पूजा अर्चना कर दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया.
इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती किरण वैष्णव ने सामाजिक बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे समाज को आगे बढ़ना है तो हमे संगठित होकर रहने की आवश्यकता को जोर देते हुए कहा कि संगठन और शिक्षा और संस्कारों पर विशेष ध्यान ऱखने कि जरूरत है जो व्यक्ति इनः सभी बातो को ध्यान रखेगा वह निश्चित ही एक अच्छे व्यक्ति व समाज का निर्माण में सच्ची भागीदारी होगी साथ ही कार्यक्रम को देवकुमार निर्वाणी जी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी वैष्णव गुरु पिंड समाज जिन्होने सनातन हिन्दू धर्म के नवनिर्माण में वैष्णव धर्म का विशेष योगदान रहा है हमे राजनांदगांव विरासत में वैष्णव राजा ने राज किया हम उनके वंशज है आज राजाओ की विरासत बड़ा धर्म संकट आ गया है उसे बचाये रखने के लिए हम सभी वैष्णव स्वजातीय बधुओं को एकजुट रहने की बात कही आयोजन को विशिष्ट अतिथि निखिल वैष्णव ने भी संबोधित करते हुए कहा राजगामी संपदा वैष्णव राजा का है चाहे शासन किसी का भी हो राजगामी सम्पदा में वैष्णव संप्रदाय का ही प्रतिनिधित्व होना चाहिए साथ ही निखिल वैष्णव द्वारा वैष्णव समाज छुरिया मंडल को 5000 हजार की सहयोग राशि प्रदान किया गया कार्यक्रम को संतोष वैष्णव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आप राजगामी सम्पदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक द्वारा सनातन हिन्दू धर्म के देवी देवताओं जो अपमान किया अपने धर्म सभा में  हिन्दू देवी देवताओं की खिलाफ शपथ लिये है जो निदनीय कृत्य है  हम सभी वैष्णव समाज के लोग इसका पुरजोर विरोध करते और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि उसे राजगामी अध्यक्ष से तुरंत बर्खास्त करे कार्यक्रम को जितेंद्र वैष्णव ने भी सम्बोधित करते हुए सामाजिक एकजुटता की बात कही वही लवकुमार वैष्णव ने भी अपने विचार रखे वही स्वागत उद्बोधन रविन्द्र वैष्णव दिया आभार व्यक्त गजेन्द्र दास वैष्णव द्वारा किया गया संचालन  पवन कुमार वैष्णव ने  किया वही प्रीतम दास वैष्णव खोराटोला द्वारा पांच हजार रुपये सहयोग राशि वैष्णव समाज को दिया गया.
इसअवसर पर ओमकार दास वैष्णव, ताम्रज दास वैष्णव, चन्द्रिका दास वैष्णव, जगदीश दास वैष्णव, नरसिह दास वैष्णव,रोशन दास वैष्णव, दिग्विजय दास वैष्णव,मदन वैष्णव, एस कुमार वैष्णव, योगेश दास वैष्णव,हनुमान दास वैष्णव, हेमंत वैष्णव, बुधराम वैष्णव,प्रसन्न वैष्णव, हेमंत वैष्णव, तोरण वैष्णव, गोपी वैष्णव,छगन वैष्णव,श्रीमती स्वाती बवैष्णव श्रीमती लक्ष्मी वैष्णव,श्रीमती निर्मला वैष्णव, श्रीमती आशा वैष्णव, श्रीमती मोनिका वैष्णव, दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE