Latest News

दैनिक न्यूज
शपथ ग्रहण : जिला पत्रकार संघ खैरागढ़ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न : विशिष्ट सेवा कार्य करने वालो का किया सम्मान


Dinesh Sahu
17-07-2023 07:39 PM
78
खैरागढ़! DNnews- कोरोना काल मे अपनी विशिष्ट सेवा से जनसेवा सहित मवेशियो और जरूरतमंदो की सेवा करने वाले सेवा भावी संस्थानो, विशिष्ट जनो का जिला पत्रकार संघ ने प्रथम शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सांसद संतोष पांडेय , अध्यक्षता विधायक यशोदा वर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, कलेक्टर गोपाल वर्मा, एसपी अकिता शर्मा और उपवनमंडलाधिकारी एएल खुटे थे ।
इस दौरान कोरोना काल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बरकरार रखने, खुद संक्रमित होने के बाद भी कोरोना मरीजो के बेहतर उपचार व्यवस्था के लिए सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा पी एस परिहार, वरिष्ठ अधिवक्ता, रियासत कालीन, विरासत की जानकारी के साथ बेहतर मार्गदर्शन देने वाले सुभाष सिंह ठाकुर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षक विनय शरण सिंह, बिना प्रचार प्रसार के सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजो को सुबह रोजाना निशुल्क चाय और बिस्टिक उपलब्ध कराने वाले दिलीप रजक, पांच वर्षों से पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने स्वयं के खर्चों पर शहर सहित पूरे इलाके में वृहद पौधारोपण अभियान चलाने वाली स्वयंसेवी संस्था निर्मल त्रिवेणी अभियान, शहर के युवाओं द्वारा स्वयं के खर्चे पर शहर में घायल मवेशियो की सेवा, इलाज करने वाली स्वयंसेवी संस्था श्रीराम गौसेवा समिति, कोरोनाकाल में लाकडाऊन के दौरान फंसे यात्रियो के रूकने, खाने और घर तक पहुँचाने की निशुल्क व्यवस्था बनाने वाले सकलजैन श्री संघ, शहर में सदभावना की मिसाल बनकर सफाई अभियान, पौधारोपण सहित धार्मिक कार्यो मे निशुल्क सहयोग करने वाले शमशुलहोदा खान, भूखे लोगो को निशुल्क खाना खिलाने वाले सुभाष चावड़ा, खून की कमी से बच्ची की मौत के बाद आठ वर्षों से खून की कमी वाले मरीजो को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था सरिता वर्मा रक्त दान समूह, शहर में बेहतर सफाई अभियान कर नगरपालिका को स्वच्छता मे लगातार आधा दर्जन पूरस्कार दिलाने में सहयोगी बने पालिका की स्वच्छता दीदियों और स्वच्छता टीम को विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया ।
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते सांसद संतोष पांडे ने कहा कि पत्रकारो की भूमिका से ही लोकतंत्र की परिभाषा पूरी होती है । चौथा स्तंभ महत्वपूर्ण है । ऐसे पत्रकार भी हुए जिन्होने देश की खातिर अपनी जान गंवा दी है। राष्ट्र और समाज के लिए बेहतर और क्या लिखना है यह महत्वपूर्ण है । पत्रकारो के भवन निर्माण के लिए सांसद पांडेय ने 5 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की।
विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि खैरागढ़ बेहतर पत्रकारिता का मिसाल कायम करते जा रहा है। विधायक ने पत्रकारों के अस्थाई भवन के लिए फर्नीचर व्यवस्था करने एक लाख रूपये का सहयोग देते कहा कि पत्रकारो के लिए राज्य सरकार बेहतर कदम उठा रही है.
जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने खैरागढ़ में पत्रकारो की बेहतर छवि रही है । पत्रकारिता को संजोकर रखा गया है। सिंह ने कहा कि पत्रकारों की कलम पूर्वाग्रह से ग्रसित न हो ।जिस तरह पहले अखबारो के पाठक होते थे जो अब ग्राहक हो गए है इसे पूर्व भांति ऐसे बनाए कि ग्राहक पाठक बनकर अखबार पढे ।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कि खैरागढ़ की खबरो मे प्राथमिकता के साथ कार्यवाही हो रही है। पत्रकार जिला प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे है। एसपी अंकिता शर्मा ने पहले शपथ ग्रहण की बधाई देते कहा कि यह उनके जीवन का यादगार और खास पल बनेगा ।
कार्यक्रम में मीरा चोपड़ा, घम्मन साहू, ओमप्रकाश झा, नीलेन्द्र शर्मा, सुनीलपांडे, गुलाब चोपड़ा, मनराखन देवांगन, विप्लव साहू, डा किरण झा, विकेश गुप्ता, खम्मन ताम्रकार, नीलांबर वर्मा, जितेन्द्र सिंह गौर, खिलेन्द्र नामदेव, भागवत शरणसिंह, प्रदीप बोरकर, अनुराग तूरे, यतेन्द्र जीत सिंह, जीवेश शर्मा, रेखा झा, नीलेश यादव, श्रेयांस सिंह, याहया नियाजी, रंजीत सिंह, अमित सिंह, प्रवीण नामदेव, शैलेंद्र मिश्रा,सोमेश लहरे, नितेश जैन, जितेन्द्र यादव, प्रशांत सहारे, दिनेश साहू, राजू यदु, शिवानी परिहार, राजेन्द्र चंदेल सहित अन्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
