हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

खैरागढ़

शहीद नगरी में गिरीश देवांगन ने किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण : ’’भूपेश है तो भरोसा है’’- गिरीश देवांगन

Dinesh Sahu

11-08-2023 06:32 PM
67

सुरेश वर्मा (9827482530)

खैरागढ़/छुईखदान ! DNnews - शहीद नगरी छुईखदान में गिरीश देवांगन, अध्यक्ष छ.ग. मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के मुख्य आतिथ्य और विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के अध्यक्षता में 808.53 लाख रूपये के विकास कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आलोक चन्द्राकर उपाध्यक्ष छ.ग. राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


’’भूपेश है तो भरोसा है’’- गिरीश देवांगन


मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन ने उद्बोधन में कहा गया कि- ’’भूपेश है तो भरोसा है’’ । बीते वर्षो में खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के जनता के सहयोग से खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक इस क्षेत्र की जनता को प्राप्त हुआ । और उनके वादे के अनुसार नवीन जिला खैरागढ-छुईखदान-गण्डई का निर्माण हुआ । वर्तमान में जिला कार्यालयों की स्थापना के संबंध में खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के साथ समन्वय विचार विमर्श कर निर्णय लेने के बात उनके द्वारा कही गई।


18 महीनों के कार्यकाल में रही अभूतपूर्व उपलब्धि-विधायक


विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए सहमति प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुखिया विकास रथ पुरूष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गिरीश देवांगन, आलोक चन्द्रकार को आभार ज्ञापित किया गया। नवीन जिल में 2 नये आत्मानंद स्कूल, 3 नये महाविद्यालय, जालबांधा एवं साल्हेवार को उपतहसील की स्थापना आदि इन 18 महीनों के कार्यकाल में अभूत पूर्व उपलब्धि को बताया। इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, नगर पालिका खैरागढ़ अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत छुईखदान पार्तिका संजय महोबिया, उपाध्यक्ष उमाकांत महोबिया, सभापति निर्मला विजय वर्मा, रूखमणी कृष्णा देवांगन, मंडी अध्यक्ष संजू चंदेल, वरिष्ठ समाज सेवी मोतीलाल जंघेल, नीलाम्बर वर्मा, भुनेश्वर साहू, रामकुमार पटेल, विनोद ताम्रकार, संजय महोबिया, ओम प्रकाश झा मीरा-गुलाब चोपड़ा, प्रेमलाल यदु, नीरज, गुलशन तिवारी, आरती यादव, दुर्गेश साहू, प्रकाश महोबिया, राकेश वैष्णव , सोनाली देवांगन, कंचन कुम्भकार, शौब्या वैष्णव, दीपक जैन, हमीदा बेगम, कमलेश यादव, संजीव दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नागरिक और मीडिया के लोग उपस्थित थे।


विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन एवं लोकार्पण


मुख्यमंत्री की घोषणा दिनांक के अनुसार- नगर पंचायत कर्मचारियों के लिये आवास निर्माण लागत- 25 लाख, नगर पंचायत कार्यालय भवन प्रथम तल निर्माण लागत- 20 लाख, वार्ड 10 शहीद गार्डन एवं वार्ड 15 मंगल भवन गार्डन मरम्मत कार्य लागत- 20 लाख, वार्ड 08 एवं वार्ड 15 स्थित मंगल भवन का मरम्मत कार्य लागत- 25 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण, बाउन्ड्रीवाल एवं सौदर्यीकरण विकास कार्य लागत- 40 लाख, राजनांदगांव से कवर्धा रोड स्ट्रीट लाईट पोल विस्थापन कार्य लागत- 20 लाख, वार्ड 01 में नवीन मंगल भवन निर्माण लागत - 30 लाख, नया मटन मार्केट स्थापना हेतु 20 नग दुकान एवं बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य लागत- 20 लाख, मुख्य बाजार में टीन सेट निर्माण कार्य का लोकार्पण लागत- 20 लाख, आत्मानंद स्कूल में सायकल स्टैण्ड एवं बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण लागत- 20 लाख आदि।


इसके अतिरिक्त वार्ड 01 जय स्तंभ चौक एवं वीरांगना रानी अवंती बाई चौक सौंदर्यीकरण कार्य लागत- 14.67 लाख, वार्ड 01 छिंदारी रोड जय स्तंभ चौक से विश्राम गृह तक ग्रील बाउन्ड्रीयवाल, डोकोरेशन लाईट व रैलिंग कार्य लागत- 54.10 लाख, वार्ड 01 स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का रेनोवेशन कार्य एवं खेल मैदान में मुख्य द्वारा, मंच, बाउन्ड्रीवाल कार्य लागत- 20.60 लाख, वार्ड 04 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत- 19.61 लाख, वार्ड 08 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत- 19.61 लाख, वार्ड 15 मंगल भवन में किचन शेड, रेनोवेशन कार्य तथा गार्डन में फाउंटेन, वृक्षारोपण लान विकास कार्य लागत- 32.15 लाख आदि है।

अधोसंरचना मद के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों में कुल 63 कार्य लागत- 1 करोड़ 72 लाख का भूमि पूजन तथा कुल 18 कार्य लागत- 61.67 लाख का लोकार्पण हुआ। राज्य शहरी विकास अभिकरण के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन में वार्ड 01 बडे पुल के पास पौनी पसारी योजना अन्तर्गत चबुतरा एवं दुकान निर्माण कार्य लागत- 26.88 लाख, वार्ड 01 बडे पुल के पास गौठान निर्माण कार्य लागत- 19.11 लाख, 15वें वित्त आयोग अनटाईड फण्ड के अन्तर्गत स्वीकृत विकास कार्य में बिजली ऑफिस चौक से शक्ति मंदिर तक पाईप लाईन विस्तार कार्य लागत- 36.70 लाख, वार्ड 09 जगदिश चन्द्राकर के घर से तालाब के नीचे से बड़े नाला तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य लागत- 20 लाख आदि है।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE