Latest News

शिक्षा
शासकीय हाई स्कूल दपका में मनाया गया मानवाधिकार दिवस : संविधान में प्रदत्त अधिकारों से अधिक मूल कर्तव्य के पालन की आवश्यकता है : दास

Dinesh Sahu
10-12-2022 04:27 PM
126
खैरागढ ! DNnews-अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ और सचिव देवाशीष ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 10.12.2022 को शासकीय हाई स्कूल दपका में मनाया गया मानवाधिकार दिवस।
इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर गोलू दास ने विश्व मानवाधिकार दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि जो अधिकार मानव को जन्मजात प्राप्त होते हैं उसे मानव अधिकार कहते हैं। 10 दिसंबर 1948 को मानव अधिकार संस्था का गठन हुआ । यह संस्था विश्व में मानव हितो की रक्षा करने के साथ ही उनके अधिकारों की भी रक्षा करती है ।किंतु हमारे देश की विडंबना है कि आजादी के 75 वर्ष के बाद भी मानवाधिकार के हनन के मामले देखे जाते हैं। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारे अंदर शिक्षा की कमी है और हम अपने अधिकारों से परिचित नहीं है। हमें अपने अधिकारों को जानना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा।
आगे साहू ने कहा कि मूल अधिकार और मूल कर्तव्य के बारे में बताते हुए कहा कि संविधान में कुल 06 मूल अधिकार हैं इससे दोगुना मूल कर्तव्य है। मूल कर्तव्य को दोगुना इसलिए रखा गया है क्योंकि यदि हम अपने मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे तो हमारे अधिकार अपने-आप सुरक्षित हो जाएंगे। संविधान में प्रदत्त अधिकारों से अधिक मूल कर्तव्य के पालन की आवश्यकता है। हमें दूसरों को किताबी ज्ञान देने से पहले अपने आप को सुधारना होगा। अतः हमें न्याय और अन्याय में भेद करना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रही योजनाओं सुलह समझौता एवं मध्यस्थता केंद्र, लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास अपने मामलों की पैरवी के लिए अधिवक्ता रखने का सामर्थ नहीं है। तो वह प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र देकर सरकारी खर्चे पर अपने मामले की पैरवी करने के लिए अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है।
पोक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, साइबर अपराध, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, गुड टच बैड टच आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रेमलाल महिमा सहित शिक्षक गण मोहनलाल खरे, भूपेंद्र कुमार यादव, खुशबू सिंह गहरवार, एस्तर रॉबिंसन, गिरवर बंजारे, ज्योति अग्रवाल, लखन दास साहू, ललिता देवांगन व बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
