Latest News

दैनिक न्यूज
सांसद, विधायक और कलेक्टर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई शासी परिषद की प्रथम बैठक : एक-एक रुपये का उपयोग जिला के बेहतर विकास में किया जाएगा - कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष


Dinesh Sahu
13-07-2023 05:48 PM
207
खैरागढ़! DNnews-जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला खनिज न्यास संस्थान की शासी परिषद की प्रथम बैठक कलेक्टर सह पदेन अध्यक्ष श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। राजनांदगांव लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडे, खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा सहित खनिज न्यास के पदेन सदस्य उपस्थित हुए।
एक-एक रुपये का उपयोग जिला के बेहतर विकास में किया जाएगा - कलेक्टर
कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री गोपाल वर्मा ने नवगठित जिले के शासी परिषद की प्रथम बैठक में जिला खनिज न्यास संस्थान के मद से सत्र 2023-24 के लिए विकास कार्यों की वार्षिक कार्ययोजना के बारे में सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि 5 प्रतिशत की न्यूनतम स्वीकृति के साथ जिले का विकास कार्य बहुत बड़ी चुनौती है। परन्तु मैं प्रयास करूंगा कि एक-एक रुपये का उपयोग जिला के बेहतर विकास में किया जाएगा।" बैठक में सदस्यों को सभी प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।एजेण्डा में बताया गया कि जिले में 14 ग्राम प्रत्यक्ष रुप से प्रभावित क्षेत्र हैं और सम्पूर्ण जिला अप्रत्यक्ष प्रभावित है। जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत उच्च प्राथमिकता एवं निम्न प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की जानकारी दी गई।
शिक्षा, स्वास्थ्य, निःशुल्क कोचिंग, कौशल उन्नयन व रोजगार को मिली तरजीह
शासी बैठक में सांसद एवं पदेन सदस्य श्री संतोष पाण्डेय ने चर्चा के दौरान कहा कि- "सभी प्रस्ताव जनता के हित में है, उपयोग सही जगह करें"। बैठक मेक वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना के विषय में चर्चा की गई तथा सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। कार्ययोजना में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग, कौशल उन्नयन एवं रोजगार से जोड़ने के लिए जोर दिया गया। बैठक में अधोसंरचना, स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु चिकित्सक, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी एवं अन्य संबंधित गतिविधियां, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मानव संसाधन जनकल्याण, सतत स्वरोजगार मिलेट्स कैफे निर्माण कार्य, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की जनकल्याणकारी कार्यों सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया।
प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत सर्व सम्मति से हुआ अनुमोदन
बैठक में कौशल क्षेत्र में खदानों में उपयोग होने वाले भारी वाहनों, आधुनिक मशीनों का प्रशिक्षण देने, खदान प्रभावित क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने आदि विषयों पर चर्चा की गई। सभी प्रस्तवों पर सदस्यों ने अनुमोदन किया। बैठक में पदेन सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासीदास साहू, डोंगरगढ़ विधायक प्रतिनिधि रामजी साहू, कविता जंघेल, चतुरपाल, शुभम सिंह, लक्ष्मी चतुर्वेदी, दुलेश्वर साहू, खेदु राम साहू, धनसाय टंडन सहित जिला स्तर के पदेन अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जिला वन अधिकारी पुष्पलता टंडन, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
