Latest News

राजनीति
सड़क बनाव पद यात्रा : 2 फरवरी को भाजपा करेगी "जर्जर सड़क के नवनिर्माण" पद यात्रा व नेशनल हाईवे पर चक्कजाम : रविन्द्र वैष्णव :

Dinesh Sahu
31-01-2023 05:28 PM
34
Akil meman chhuruya.
छुरिया ! DNnews- भारतीय जनता पार्टी जिला के महामंत्री श्री रविन्द्र वैष्णव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विकासखंड छुरिया के अनेक गाँवों के सडकों का खस्ताहाल व जर्जर सडकों का निर्माण करने संबधी विभाग व क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराने के बाद भी आज पर्यन्त तक निर्माण कार्य चालू नही होने के चलते अंचल के ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है । इसी मुद्दों को लेकर वनांचल के ग्राम खोभा में 12 गाँवों के ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के साथ एक बड़ी बैठक कर सड़क बनाव पैदल यात्रा करने की रुप रेखा तैयार की गई है।
ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को भी बैठक में रखी गई.इन्ही सभी मुद्दों को लेकर पैदल यात्रा में लगभग 12 गाँवों के लगभग हजारों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति का अनुमान लगाया गया है,इस यात्रा में प्रमुख रुप से पन्डरापानी,जोब, मरककसा,मोरकुटुम्ब,जैतगुन्ड्रा,कटेन्गाटोला
खोभा,पेन्ड्रीडीह,तेलीनबांधा,भर्रीटोला,सड़क चिरचारी के ग्रामीण व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थित हो सकते है ।
पहला यात्रा में पन्ड्रापानी से जोब,जोब से लेकर सड़क चिरचारी तक सड़क बनाने व क्षेत्र के अनेक समस्याओं के समाधन सम्बंधी छुरिया नगर के भेंट मुलाकात मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू के द्वारा किये गये घोषणा के झूठे वादों की पोल खोलने व इसे जन मानस तक पहुचाने तथा अतिशीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की माँग रखी जायेगी । यात्रा जैतगुन्ड्रा के बूढ़ादेव मन्दिर में एकत्रित होकर देव पूजन के बाद 10 बजे सुबह पदयात्रा की शुरुवात होगी । ये यात्रा सीधे खोभा से भर्रीटोला फिर भर्रीटोला से सड़क चिरचारी में सभा फिर नेशनल हाइवे को चक्कजाम करने की रणनीति बनाई गई है। खोभा में हुए इस बैठक में मुख्यरुप से जी,एस,मिश्रा पूर्व कलेक्टर/सहप्रभारी जिला,रविन्द्र वैष्णव, महामंत्री जिला भाजपा,एम डी ठाकुर,उपाध्यक्ष प्रदेश अनु जनजाति मोर्चा,चन्द्रिका प्रसाद डड़सेना,जिला उपाध्यक्ष, कैलाश शर्मा,किरण वैष्णव ललिता चन्द्रवंशी, राधेश्याम शर्मा जगजीतसिंह भाटिया,हीरेंद्र साहू, राजेश सिन्घी,गुलाब गोस्वामी,गोपाल साहू,संजय सिन्हा,खिलेश्वर साहू,बोधन साहू,अजय पटेल,शेखर भरतद्वाज,पदम साहू,मयाराम,मनीष जैन,परमानंद कुन्जाम,धनेश्वर कोर्राम्ं धन्नायादव,धरमवीर चन्द्रवंशी,शंकर साहू,शत्रुहन चन्द्रवंशी,मानिक चन्द्रवंशी,दयाराम ,ईश्वर लड़े,इठोबा चौहान दयाल मांडवी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ रही।
छुरिया ! DNnews- भारतीय जनता पार्टी जिला के महामंत्री श्री रविन्द्र वैष्णव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विकासखंड छुरिया के अनेक गाँवों के सडकों का खस्ताहाल व जर्जर सडकों का निर्माण करने संबधी विभाग व क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराने के बाद भी आज पर्यन्त तक निर्माण कार्य चालू नही होने के चलते अंचल के ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है । इसी मुद्दों को लेकर वनांचल के ग्राम खोभा में 12 गाँवों के ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के साथ एक बड़ी बैठक कर सड़क बनाव पैदल यात्रा करने की रुप रेखा तैयार की गई है।
ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं को भी बैठक में रखी गई.इन्ही सभी मुद्दों को लेकर पैदल यात्रा में लगभग 12 गाँवों के लगभग हजारों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति का अनुमान लगाया गया है,इस यात्रा में प्रमुख रुप से पन्डरापानी,जोब, मरककसा,मोरकुटुम्ब,जैतगुन्ड्रा,कटेन्गाटोला
खोभा,पेन्ड्रीडीह,तेलीनबांधा,भर्रीटोला,सड़क चिरचारी के ग्रामीण व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थित हो सकते है ।
पहला यात्रा में पन्ड्रापानी से जोब,जोब से लेकर सड़क चिरचारी तक सड़क बनाने व क्षेत्र के अनेक समस्याओं के समाधन सम्बंधी छुरिया नगर के भेंट मुलाकात मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू के द्वारा किये गये घोषणा के झूठे वादों की पोल खोलने व इसे जन मानस तक पहुचाने तथा अतिशीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने की माँग रखी जायेगी । यात्रा जैतगुन्ड्रा के बूढ़ादेव मन्दिर में एकत्रित होकर देव पूजन के बाद 10 बजे सुबह पदयात्रा की शुरुवात होगी । ये यात्रा सीधे खोभा से भर्रीटोला फिर भर्रीटोला से सड़क चिरचारी में सभा फिर नेशनल हाइवे को चक्कजाम करने की रणनीति बनाई गई है। खोभा में हुए इस बैठक में मुख्यरुप से जी,एस,मिश्रा पूर्व कलेक्टर/सहप्रभारी जिला,रविन्द्र वैष्णव, महामंत्री जिला भाजपा,एम डी ठाकुर,उपाध्यक्ष प्रदेश अनु जनजाति मोर्चा,चन्द्रिका प्रसाद डड़सेना,जिला उपाध्यक्ष, कैलाश शर्मा,किरण वैष्णव ललिता चन्द्रवंशी, राधेश्याम शर्मा जगजीतसिंह भाटिया,हीरेंद्र साहू, राजेश सिन्घी,गुलाब गोस्वामी,गोपाल साहू,संजय सिन्हा,खिलेश्वर साहू,बोधन साहू,अजय पटेल,शेखर भरतद्वाज,पदम साहू,मयाराम,मनीष जैन,परमानंद कुन्जाम,धनेश्वर कोर्राम्ं धन्नायादव,धरमवीर चन्द्रवंशी,शंकर साहू,शत्रुहन चन्द्रवंशी,मानिक चन्द्रवंशी,दयाराम ,ईश्वर लड़े,इठोबा चौहान दयाल मांडवी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ रही।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
