Latest News
हर क्षेत्र में बेटियां सफलतापूर्वक कर रही प्रतिनिधित्व : योगेश तिवारी : ग्राम भिम्भौरी में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि किसान नेता ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार

Dinesh Sahu
29-01-2023 05:44 PM
16
प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए 32 टीमों ने लिया भाग, पुरुष वर्ग में रायगढ़ व महिला वर्ग में दुर्ग की टीम ने जीती स्पर्धा
Rawal jain bemetara.
बेमेतरा ! DNnews- ब्लाक के ग्राम भिम्भौरी में शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ । इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया । पुरुष वर्ग में स्पर्धा का फाइनल मैच रायगढ़ व बिरगांव के मध्य खेला गया । जिसमें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रायगढ़ की टीम ने स्पर्धा में जीत दर्ज की । महिला वर्ग में दुर्ग व भिलाई के मध्य फाइनल मैच खेला गया । जिसमें दुर्ग की टीम ने जीत दर्ज की । मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 20 हजार नगद व कप 15 हजार नगद व पुरस्कार प्रदान किया । प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर से आई 32 टीमों ने भाग लिया । ग्राम भिम्भौरी में पिछले कई वर्षों से प्रदेश स्तरीय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो रहा है । इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में बेटियां बेटों से कम नहीं है । कई क्षेत्रों में बेटियां बेटों से आगे निकल गई हैं । वर्तमान में हर क्षेत्र में बेटियां प्रतिनिधित्व स्थापित करने में सफल रही हैं । विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बेटियां देश का नाम रोशन कर रही है । वर्तमान में देश में कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेते हैं । अब कबड्डी खेल में आधुनिकता का भी समावेश होता जा रहा है । पहले कबड्डी को ग्रामीण परिवेश का खेल कहा जाता था, लेकिन अब कबड्डी प्रतियोगिता चकाचौंध भरे स्टेडियम में खेली जा रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है । इन्हीं प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचते हैं ।
इस दौरान आयोजक समिति से ग्राम सभा अध्यक्ष कुंज लाल साहू प्रोफेसर हरि शर्मा दीदी टिकेंद्र बबला वर्मा कौशिक वर्मा कमलेश परघनिया समस्त ग्रामवासी भिंभौरी राजू साहू चंद्रविजय धीवर राजु साहुं लखन चक्रधारी चन्द्रभूषण वर्मा अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा नूपुर साहू सचिव विक्रम साहू कोषाध्यक्ष विक्की साहू सचिव केशव साहू उपाध्यक्ष होरी लाल साहूविक्की साहू विक्रम साहू मनोज वर्मा सेवाराम राकेश समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
Comments (0)
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
