Home / Uncategorized / नशा व मंहगाई के खिलाफ : लोगो को जागरूक करने सायकल से पहुँचे अंतराष्ट्रीय साईकलिस्ट संतोष
नशा व मंहगाई के खिलाफ : लोगो को जागरूक करने सायकल से पहुँचे अंतराष्ट्रीय साईकलिस्ट संतोष :
Wait
अब तक 2540 किलोमीटर की यात्रा तय करखैरागढ़ नगर में हुआ स्वागत
खैरागढ़ ! DNnews-देश एवं छत्तीसगढ़ में नशा एवं बढ़ती महंगाई से मुक्त होने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु अंतरराष्ट्रीय साइकलिस्ट श्री संतोष गुप्ता मुंगेली द्वारा खैरागढ़ नगर में साइकिल चलाते हुए लोगों के बीच जाकर जनचेतना को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है श्री संतोष गुप्ता ने अपने वक्तव्य में बताया आजकल के नव युवकों एवं लोगों को नशा मुक्ति, इंधन के बढ़ते प्रदूषण पर जन जागरूकता लाना ,दुर्घटना नियंत्रण, बच्चों को मोबाइल से छुटकारा दिलाने एवं विभिन्न बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए साइकिलिंग का एक विशेष महत्व रहता है संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 2540 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण किए हैं उसकी इस यात्रा को आगे सफल बनाने के लिए खैरागढ़ नगर के नरेंद्र श्रीवास दिनेश गुप्ता महेंद्र देशमुख रामविलास सिन्हा विनोद Rawate ज्ञानेश्वर यादव अन्य लोगों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दिए हैं*
खबरें और भी हैं...