हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त

हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजनीति

बेमेतरा के चोंगीखपरी खरीदी केंद्र में ओवरवेट धान लेने से नाराज किसानों ने किया हंगामा, प्रबंधक को निलंबित करने की रखी मांग : किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, प्रबंधक पर मनमानी का लगाया आरोप

Dinesh Sahu

28-11-2022 06:38 PM
29
Rawal jain bemetara.
बेमेतरा ! DNnews-  विधानसभा क्षेत्र के चोंगीखपरी खरीदी केंद्र में किसानों से 2 से 3 किलो ओवरवेट धान लेने का मामला सामने आया है । इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी को किसानों से लगातार शिकायत मिल रही थी । शिकायत पर किसान नेता खरीदी केंद्र में खरीदी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे । जहां किसानों ने बताया कि प्रबंधक की मनमानी से किसान परेशान है । किसानों से 2 से 3 किलो ओवरवेट धान लिया जा रहा है । विरोध करने पर धान नहीं लेने की धमकी दी जाती है । किसानों की शिकायत की पुष्टि के लिए किसान नेता योगेश तिवारी ने दो दर्जन धान की बोरियों का वजन किया । जहां हर बोरी में 2 से 3 किलो ओवरवेट धान मिला । 

समिति प्रबंधक को निलंबित करने की मांग कर रहे किसान

किसानों की शिकायत सही मिलने पर किसान नेता योगेश तिवारी ने प्रबंधक से ओवरवेट धान तौल के संबंध में सवाल किए । जिसका प्रबंधक संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहा । इसके बाद खरीदी केंद्र में मौजूद किसान हंगामा करने लगे और प्रबंधक को निलंबित किए जाने की मांग कर रहे थे । कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के सख्त निर्देश के बावजूद कई समिति प्रबंधक मनमानी करने पर उतारू है और किसानों से ओवरवेट धान लेकर लूट रहे है । 

किसानों से ओवरवेट धान लेने की शिकायत मिली सही
किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के खरीदी केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं । जहां खरीदी में ओवरवेट धान लेने की शिकायत सही में रही है । बावजूद ठोस कार्रवाई के अभाव में समिति प्रबंधकों के हौसले बुलंद हैं । करवाई के लिए प्रशासन को लगातार अवगत कराया जा रहा है । इस दौरान दीपक, पीयूष शर्मा, मनीराम, महेश्वर पटेल, कृपाल दास, राजेश यादव, गणेश बांधे, धर्मेंद्र भारती, अजय यादव, विजय कुमार बघेल, मनहरण यादव, अर्जुन यादव, पानाचंद, नैनदास, रमेश यादव, खेमू निषाद, भागीरथी जांगडे, संजू बारले, सालिक टंडन, जितेन चतुर्वेदी, मुकेश, नंदकुमार, राजेंद्र, किशन मानिकपुरी, ब्रजेश नेताम, दुधारू नेताम, कलाराम, भारती, उत्तम सिंह चतुर्वेदी, मदन मार्कंडेय आदि किसान उपस्थित थे ।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

दैनिक न्यूज

ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

BY Suresh verma09-05-2025
 52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

अपराध

52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

BY Suresh verma06-05-2025
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

अपराध

KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

BY Suresh verma07-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE