Latest News

शिक्षा
नारद सिंह की शोधशाला से निकली एक और फर्जी बीएड से नौकरी करने का मामला,ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग के पास हुई शिकायत :

Dinesh Sahu
12-12-2022 11:49 AM
335
अधिकारियों का नकारापन है ऐसे घटनाओं का लगातार खुलासा होना
Rawal jain bemetara.
बेमेतरा ! DNnews-बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला की प्राथमिक शाला भालेसर मे कार्यरत सहा शिक्षक एल बी रोहित कुमार सिंगारे की नियुक्ति सन 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के रूप मे सीईओ जनपद पंचायत साजा द्वारा किया गया था तत्कालीन कलेक्टर दुर्ग के नीर्देश पर तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा आई ए एस ओम प्रकाश चौधरी द्वारा फर्जी भर्ती की जांच किया गया था जांच में उक्त शिक्षाकर्मी का बीएड प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया था जिसके चलते उक्त शिक्षाकर्मी को सीईओ जनपद पंचायत साजा ने अपने आदेश क्रमांक /720/शि क नि /2008 /साजा दिनांक 11 जुलाई 2008 में सेवा से पृथक कर दिया गया था सेवा से पृथक होते ही रोहित कुमार सिंगारे सहित अन्य कई लोगों के साथ हाई कोर्ट बिलासपुर में अपने बर्खास्तगी के विरुद्ध एक पिटीशन दायर किया गया जिसका क्रमांक 3881 ऑफ 2008 था जिसमे माननीय न्यायालय ने अपने आर्डर में बर्खास्तगी करते समय नैसर्गिक न्याय का पालन नही होने का जिक्र किए थे चूंकि बर्खास्तगी के पूर्व रोहित कुमार सिंगारे एवं अन्य लोगो को सिर्फ एक नोटिस उपरांत सेवा से पृथक कर दिया गया था जो न्याय सिद्धांत के विपरीत था चूंकि रोहित कुमार सिंगारे फर्जी बीएड प्रमाण पत्र में मिले 11 अंक के कारण अंक विभाजन वरीयता सूची में स्थान बनाने में सफल रहा जिसके चलते ही उनकी नियुक्ति शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के रूप में हुई थी बाद में रोहित कुमार सिंगारे ट्रांसफर से बेरला विकासखण्ड चला गया आगे चलकर शासन के संविलियन नीति का लाभ लेकर शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक एल बी के रूप में उपरोक्त शाला में कार्यरत है इनकी 2008 में बर्खास्तगी और पुनर्नियुक्ति का उल्लेख इनके सर्विसबुक में जानबूझकर इंद्राज नही किया गया है अब इसे शिक्षा विभाग के सिस्टम को फ़ेलवर न कहा जाए तो क्या कहें जहाँ कोई मापदंड नही इनकी नियुक्ति के समय जो नियुक्ति आदेश मिला है जिसमे सेवा शर्तों के कंडिका क्रमांक 05 में स्पष्ट रूप से लिखा है कि नियुक्ति उपरांत आवेदन में सलग्न प्रमाण पत्रों को संबंधित संस्था से सत्यापन कराया जाएगा फर्जी पाए जाने पर नियुक्ति स्वतः समाप्त हो जाएगी एवं संबंधित पुलिस थाने में प्रथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.
ये बाते बकायदा जनपद की सामान्य प्रशासन समिति में अनुमोदन भी हुवा था सेवा शर्तों की ये शर्त औपचारिकता बन कर रह गई है तभी तो 15 वर्षो से अनवरत निर्विघ्न नौकरी कर रहा है और जिला प्रशासन मौन धारण किये बैठी है ऊपर से डीईओ कार्यालय में शिकायत करो तो फाइल धूल खाते पड़ी रहती है डीईओ कार्यालय की फर्जीयो के मामले में सुस्त रवैया को देखते हुए साथ ही अन्य और शिकायत का मामला जो कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में प्रशासनिक और राजनीतिक सरंक्षण के चलते ऐसे मामले लंबित पड़ी रह जाती है जो तीन से चार वर्षों में कार्यवाही तो दूर एक नोटिस भी नही दिया जाता कार्यवाही में लेट लतीफी को देखते हुए कोहकाबोड़ साजा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत ने सीधे ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग संभाग के पास शिकायत किये है और ज्वाइंट डायरेक्टर से आग्रह भी किये है मेरे शिकायत पर स्वतंत्र जांच दल गठित कर नियमानुसार ऐसे शिक्षक जो फर्जी बीएड प्रमाण पत्र और बिना किसी वैधानिक ब्यवस्था के शासकीय नौकरी कर वर्षो से शासन को अवैधानिक होते हुए भी वेतन के रूप में आर्थिक नुकसान पहुचा रहा है के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए सेवा से पृथक एवं संबंधित पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग किये है साथ ही सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए शिकायत की कॉपी स्कूल शिक्षा सचिव, संचालक लोक शिक्षण कलेक्टर बेमेतरा बीइओ बेरला एवं थाना प्रभारी बेरला को एकसाथ किये है।
Rawal jain bemetara.
बेमेतरा ! DNnews-बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला की प्राथमिक शाला भालेसर मे कार्यरत सहा शिक्षक एल बी रोहित कुमार सिंगारे की नियुक्ति सन 2007 में शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के रूप मे सीईओ जनपद पंचायत साजा द्वारा किया गया था तत्कालीन कलेक्टर दुर्ग के नीर्देश पर तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा आई ए एस ओम प्रकाश चौधरी द्वारा फर्जी भर्ती की जांच किया गया था जांच में उक्त शिक्षाकर्मी का बीएड प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया था जिसके चलते उक्त शिक्षाकर्मी को सीईओ जनपद पंचायत साजा ने अपने आदेश क्रमांक /720/शि क नि /2008 /साजा दिनांक 11 जुलाई 2008 में सेवा से पृथक कर दिया गया था सेवा से पृथक होते ही रोहित कुमार सिंगारे सहित अन्य कई लोगों के साथ हाई कोर्ट बिलासपुर में अपने बर्खास्तगी के विरुद्ध एक पिटीशन दायर किया गया जिसका क्रमांक 3881 ऑफ 2008 था जिसमे माननीय न्यायालय ने अपने आर्डर में बर्खास्तगी करते समय नैसर्गिक न्याय का पालन नही होने का जिक्र किए थे चूंकि बर्खास्तगी के पूर्व रोहित कुमार सिंगारे एवं अन्य लोगो को सिर्फ एक नोटिस उपरांत सेवा से पृथक कर दिया गया था जो न्याय सिद्धांत के विपरीत था चूंकि रोहित कुमार सिंगारे फर्जी बीएड प्रमाण पत्र में मिले 11 अंक के कारण अंक विभाजन वरीयता सूची में स्थान बनाने में सफल रहा जिसके चलते ही उनकी नियुक्ति शिक्षाकर्मी वर्ग 03 के रूप में हुई थी बाद में रोहित कुमार सिंगारे ट्रांसफर से बेरला विकासखण्ड चला गया आगे चलकर शासन के संविलियन नीति का लाभ लेकर शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक एल बी के रूप में उपरोक्त शाला में कार्यरत है इनकी 2008 में बर्खास्तगी और पुनर्नियुक्ति का उल्लेख इनके सर्विसबुक में जानबूझकर इंद्राज नही किया गया है अब इसे शिक्षा विभाग के सिस्टम को फ़ेलवर न कहा जाए तो क्या कहें जहाँ कोई मापदंड नही इनकी नियुक्ति के समय जो नियुक्ति आदेश मिला है जिसमे सेवा शर्तों के कंडिका क्रमांक 05 में स्पष्ट रूप से लिखा है कि नियुक्ति उपरांत आवेदन में सलग्न प्रमाण पत्रों को संबंधित संस्था से सत्यापन कराया जाएगा फर्जी पाए जाने पर नियुक्ति स्वतः समाप्त हो जाएगी एवं संबंधित पुलिस थाने में प्रथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.
ये बाते बकायदा जनपद की सामान्य प्रशासन समिति में अनुमोदन भी हुवा था सेवा शर्तों की ये शर्त औपचारिकता बन कर रह गई है तभी तो 15 वर्षो से अनवरत निर्विघ्न नौकरी कर रहा है और जिला प्रशासन मौन धारण किये बैठी है ऊपर से डीईओ कार्यालय में शिकायत करो तो फाइल धूल खाते पड़ी रहती है डीईओ कार्यालय की फर्जीयो के मामले में सुस्त रवैया को देखते हुए साथ ही अन्य और शिकायत का मामला जो कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में प्रशासनिक और राजनीतिक सरंक्षण के चलते ऐसे मामले लंबित पड़ी रह जाती है जो तीन से चार वर्षों में कार्यवाही तो दूर एक नोटिस भी नही दिया जाता कार्यवाही में लेट लतीफी को देखते हुए कोहकाबोड़ साजा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत ने सीधे ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग संभाग के पास शिकायत किये है और ज्वाइंट डायरेक्टर से आग्रह भी किये है मेरे शिकायत पर स्वतंत्र जांच दल गठित कर नियमानुसार ऐसे शिक्षक जो फर्जी बीएड प्रमाण पत्र और बिना किसी वैधानिक ब्यवस्था के शासकीय नौकरी कर वर्षो से शासन को अवैधानिक होते हुए भी वेतन के रूप में आर्थिक नुकसान पहुचा रहा है के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए सेवा से पृथक एवं संबंधित पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग किये है साथ ही सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए शिकायत की कॉपी स्कूल शिक्षा सचिव, संचालक लोक शिक्षण कलेक्टर बेमेतरा बीइओ बेरला एवं थाना प्रभारी बेरला को एकसाथ किये है।
Comments (0)
Trending News
दैनिक न्यूज
ग्राम सोनपुरी के आशीष वर्मा ने CGBSE हाई स्कूल परीक्षा 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
BY Suresh verma • 09-05-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

अपराध
KCG : हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
BY Suresh verma • 07-05-2025
Latest News

अपराध
हाथ भट्टी महुआ शराब पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 30 बल्क लीटर शराब जप्त
BY Suresh verma • 10-05-2025

दैनिक न्यूज
हाल ए खैरागढ़ : प्रतिबंधित लाल ईट का काला कारोबार जोरों पर : प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में
BY Dinesh Sahu • 10-05-2025
